दो अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट में एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
![]()
नवाबगंज (गोंडा)। दो अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट में एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।थाना क्षेत्र के कल्यानपुर के गंगा सिंह पुरवा गांव निवासी साहुल सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार की सायं वह पंडित पुरवा गांव में गया था, जहां पर मोबाइल पर बात करने को लेकर बालापुर गांव के चकिया मजरा निवासी लालजी यादव गाली देने लगे, मना करने पर लोहे के राड और सरिया से मारा पीटा जिससे काफी चोटें आई।वह बिजली का काम करता है। खंभे पर चढ़ने वाला चप्पल भी तोड़ दिया। गांव वाले जब बचाने आए तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
दूसरी घटना में शोभापुर गांव निवासी कमलेश कुमारी ने बताया कि रविवार की दोपहर में वह अपने घर में पूजा कर रही थी कि गांव के कौशल तिवारी, उर्मिला तिवारी तथा डिप्टी पांडेय आए और गाली देते हुए मारने लगे।शोर सुनकर बचाने आई उसकी बहन कुसुम पांडेय को भी मारा-पीटा जिससे दोनों को काफी चोटें आई।उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्रवाई की जाएगी।







Feb 20 2024, 16:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k