/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz गन्ने हर्रो टोल प्लाजा पर पत्रकारों से टोल कर्मचारियो ने की बदसलूकी Prayagraj
गन्ने हर्रो टोल प्लाजा पर पत्रकारों से टोल कर्मचारियो ने की बदसलूकी

सुशील केसरवानी,लेंडियारी/प्रयागराज । राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर संचालित गन्ने हर्रो टोल पर टोल कर्मचारियो ने पत्रकारों से जम कर की मारपीट और दुर्व्यवहार और फोटो खींचने पर मोबाइल छीनने और तोड़ देने से पत्रकारों समेत क्षेत्रीय लोगों में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी से आक्रोश व्याप्त है। आक्रोसित क्षेत्रीय लोगों ने कार्यवाही की मांग करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।

सूचना पर एसीपी बारा संतलाल सरोज, एसएचओ बारा, थाना प्रभारी शंकरगढ़, थाना प्रभारी खीरी, थाना प्रभारी कौंधियारा, दल बल के साथ पहुंचे। भीड़ बढ़ती देख मारपीट करने के बाद कुछ टोल कर्मी आफिस में घुस कर अन्दर से बंद कर लिया। वहीं कुछ अराजक तत्व खेतों की ओर भाग गए।

भीड़ के साथ पत्रकारों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। एसीपी बारा के काफी मान मनौवल के बाद आफिस से तीन टोल कर्मी निकले, जिन्हें बारा थाना ले जाया गया। उधर से गुजर रहे।

विधायक बारा डा वाचस्पति ने भी पुलिस अधिकारियो से आएदिन आम जनमानस से गुण्डागर्दी, मारपीट करने वाले टोल कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने, दस किलोमीटर तक के स्थानीय लोगों के वाहनों को टोल फ्री करने, आपराधिक प्रवृति के लोगों और महिलाओ को टोल प्लाजा से हटाने को कहा।

पत्रकार संगठनों ने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, एसीपी बारा से बात कर कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। चार घंटे जाम के बाद तीन नामजद और दस अज्ञात टोल कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के आश्वासन मिलने पर संघ के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद केसरवानी ने मामले को अग्रिम कार्यवाही तक समय लेकर मामला खत्म कराया गया। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्तिथि को सामान्य कराया गया।

विश्वनाथ प्रताप सिंह

भारत देश में नई नई टेक्नोलॉजी से विकास कर आगे बढ़ रहे लोग :राम किशोर पटेल

कोरांव, प्रयागराज।आज इस परिवर्तन दौर में एक दूसरे से आगे बढ़ाने की होड़ लगी है। प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक देश नई-नई टेक्नोलॉजी का विकास कर आगे बढ़ रहे हैं। तथा सदैव उसमें सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं इस वैज्ञानिक युग में जो सत्यता के आधार पर टिका हुआ है हर खोज का विश्व के प्रत्येक देश में शोध कार्य किया जाता है जब कभी किसी प्रकार की कमी या त्रुटि पाई जाती है तो उसे हटाकर नई खोज को स्थान दें दिया जाता है।

यह उन्नति का मार्ग है यही कारण है कि विज्ञान दिन प्रतिदिन उन्नति कर रहा है। और उन सभी जो व्यक्तियों की सदियों सदियों से रूढ़वादिता और परेशानी का कारण बन चुकी है। उस पर शोध कर गलत सही का फर्क कर आगे बढ़ाने व रूढ़वादिता को छोड़ने को प्रोत्साहित कर रही है विज्ञान अपने खोज एवं शोध के आधार पर इस बात को झुठला दिया है कि यंत्र भी कोई चीज होती है यदि मंत्र में शक्ति होती तो मंत्र को बनाने वाला आज तक जिंदा होता मंत्र के जानकार का बेटा भरी जवानी में मृत्यु को प्राप्त न होता उसके जवान बेटी कभी भी विधवा ना होती इसलिए साथियों विज्ञान के साथ तालमेल बैठाएं और साथ-साथ चलने की कोशिश करें।

रुढ़वादिता एवं अंधविश्वास तथा परंपराओं में देश के आम नागरिकों को छुड़ाने के लिए एक छोटा सा अर्जक आदर्श विवाह पद्धति को आप तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जीवन के तीन मुख्य संस्कार जन्म के समय नामकरण संस्कार दूसरा विवाह संस्कार और मरणोपरांत का कार्य इन तीनों में विवाह संस्कार के समय बच्चे की उम्र 18 वर्ष से अधिक होती है ऐसी स्थिति में बच्चों को आदर्श परक स्थिति और वैज्ञानिक सोच के आधार पर दी गई व्यवस्था से गुजरना उत्तम सोच होगा।

यही हमारा प्रयास है। आप वैज्ञानिक आधार पर दी गई व्यवस्था को अपनाने का प्रयास करें जिसने आपका, आपके आने वाले भविष्य का उद्धार हो सके आपकी मेहनत की कमाई झूठी शानों को बनाने में ना चला जाए धन को बचाकर अपने बच्चों को ऊंची शिक्षा देने का प्रयास करें जिससे आपका भविष्य उज्जवल होगा बेस कीमती समय को बचाकर उत्पादन में लगे ।इसीलिए साथियों मेरा प्रयास है कि इस लेख को आप तक जरूर पहुंचाए ताकि अपने अंदर तर्कपूर्ण वैज्ञानिक सोच पैदा करके अपने समय और अपने धन का उचित प्रयोग करें ।

भारतीय कुर्मी महासभा के द्वारा आर्जक पद्धति से करायी गई शादी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। भारतीय कुर्मी महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चंद्र पटेल के निर्देशन में एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल के नेतृत्व में बिना किसी पूजा विधि कर्मकांड के दो परिवारों के सामंजस्य रमेश चंद्र पटेल पुत्र राम राज पटेल ग्राम सभा बांका जलालपुर घूरघाट मऊआइमा प्रयागराज एवं नेहा पटेल पुत्री जयप्रकाश पटेल कनेहती फूलपुर प्रयागराज की सादी अर्जक पद्धति द्वारा शादी के कार्यक्रम में भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर हरिश्चंद्र द्वारा निर्देश दिए जाने के साथ-साथ स्वयं उपस्थित होकर अपने सामने प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का शानदार कुशल संचालन कर रहे रामकिशोर पटेल ने कहा कि सैकड़ों साल से थोपी गई परंपरा में लोगों ने अब तक शादी में अग्नि को साक्षी मानते थे लेकिन रामकिशोर ने कहा की अग्नि गूंगी बहरी होती है वह बोलती नहीं है । इसीलिए आर्जक पद्धति द्वारा शादी करने के साथ-साथ दोनों पक्ष को एक-एक प्रतिज्ञाबद्ध प्रमाण पत्र भी दिया गया। एव स्टेज के सामने जितने भी लोग बैठे थे उन्हें साक्षी मानकर सादी को को संपन्न कराय हजारों लोगों ने आशीर्वाद दिया एव बहुत सराहा और कहा कि आप लोगों द्वारा बहुत ही सुंदर कार्य कराया जा रहा है

। रामकिशोर पटेल ने कहा कि हम लोगों को आगे इसी रीति रिवाज के साथ शादी विवाह को संपन्न कराया जाए । कार्यक्रम में भारतीय कुर्मी महासभा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार पटेल एवं होलागढ़ ब्लाक अध्यक्ष संजय कुमार पटेल उर्फ बाबा एवं डॉ कुंजन लाल पटेल के साथ दोनों परिवारों की तरफ हजारों लोग उपस्थित रहे।

तालाब की जमीन पर लेखपाल की मिली भगत से भवन निर्माण कार्य कराने का आरोप

विश्वनाथ प्रताप सिंह, कोराव, प्रयागराज।। कोरांव नगर पंचायत कोरांव में काफी समय से उच्चाधिकारियों की मिलीभगत के चलते हनुमान मंदिर ब्लाक रोड़ पर तालाब की भूमि पर मकान बनवा दिया गया।जिसके बदले में अतिक्रमण कारियों से लम्बी धनराशि की वसूली की गई।

नगर पंचायत के लोगो का आरोप है की लेखपाल की मिलीभगत से ये भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी लिखित सूचना उप जिलाधिकारी कोराव को कई बार दी गई है इसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। बताया गया कि लेखपाल का स्थानांतरण के बावजूद फिर से नगर पंचायत कोरांव का चार्ज दिया गया।

वहीं नगर पंचायत वासियों ने तालाब का सीमांकन कराएं जाने की मांग उच्चाधिकारियों से करते हुए तालाब की भूमि को खाली करवाते हुए तत्कालीन लेखपाल को नगर पंचायत से हटवाने की मांग की है। देखना है कि उच्चाधिकारी प्रकरण को किस प्रकार कार्यवाही करते हैं यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा

यसयमसीडी पब्लिक स्कूल में किया गया वार्षिकोत्सव ,बालिकाओं द्वारा उत्सव हुआ संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह, भीरपुर , प्रयागराज । करछना ब्लॉक के अंतर्गत यस.एम.सी.डी. पब्लिक स्कूल घोड़ेडीह वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया वार्षिकोत्सव में बालिकाओं द्वारा भव्य प्रदर्शन किया गया। इस वार्षिकोत्सव का संचालन बबलू सिंह द्वारा किया गया यह कार्यक्रम प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी के संरक्षण में किया गया जिसके मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख (पति) कमलेश दुबे तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिवेणी प्रशाद पाण्डेय थे कमलेश दुबे तथा त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय ने मां सरस्वती को माल्या अर्पण किया भवानी तथा दिव्या द्वारा सरस्वती वन्दना किया गया ।

उसके बाद शिवानी व निकिता ने अपने साथियों के साथ मुख्य अतिथि को माला पहना कर स्वागत् गीत के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया उसके बाद दिव्या ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कौवाली - आगे आओ देश बचाओं पेश किया तथा शिवानी और भावना के द्वारा आज गली गली गीत प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम को विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य आर.डी. त्रिपाठी हिमांशु शुक्ला सोनू दूबे विशेष गौड़ विनीत का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान रहा।

इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए अन्य विद्यालयों से लक्ष्मण त्रिपाठी सुशील पाण्डेय जितेन्द्र यादव शशि चौधरी, अंजली तिवारी ( निदेशक चाणक्य क्लासेस नैनी ) व क्षेत्रीय लोग ग्राम प्रधान ( पति) दिनेश कुमार सोनकर पूर्व प्रधान छोटे लाल शर्मा ,राजेश पटेल संदीप पाण्डेय, कमला शंकर सोनू कोलहा तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे। पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय ने बालिकाओं द्वारा पेश किये गये कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा बच्चे तो देश का भविष्य है उज्वल भविष्य के लिए शिक्षा ही पहली सीढ़ी है शिक्षा ही सबसे बड़ा धन है। इसलिए सभी अभिभावको को सलाह दिया अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे कर देश को अंधकार में डूबने से बचाए तत पश्चात् कमलेश दुबे ने अपने भाषण के दौरान कहा बच्चों को आने जाने के लिए रास्ते का निर्माण कराने का वादा करता हूं जल्द ही यह निर्माण कार्य सम्पन होगा तथा अंत में बालिकाओं द्वारा राष्ट्रगीत गा कर कार्यक्रम का समापन किया ।

अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के विरोध में न्यायिक किया बहिष्कार

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज। तहसील कोरांव में पदस्थ तहसीलदार अजय संतोषी के कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने बार के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ललन तिवारी के नेतृत्व में न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया । इस दौरान अधिवक्ताओं द्वारा तहसीलदार के सम्मुख जमकर नारेबाजी की गई और खुलेआम भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं का कहना है तहसीलदार द्वारा सामान्य वर्ग के ईडब्ल्यूएस में जूनियर अधिवक्ताओं को परेशान किया जा रहा जो की तहसीलदार के सवर्ण विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

इसके साथ ही तहसीलदार द्वारा न्यायिक कार्यों में विधि विरुद्ध आदेश पारित किया जा रहा है। जो वाद स्थानांतरण हेतु लंबित है उनमें भी मनमानी तरीके से आदेश पारित करने की कोशिश की जा रही है साथ ही आदेश के लिए सुरक्षित फाइलों में मनमानी रकम न मिलने पर फाइलों में पुनः तारीख लगा दिया जा रहा है।अविवादित फाइलों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है, जो वाद उच्च न्यायालय के डायरेक्शन में या कंटेंप्ट में है उनमें सुनवाई के बजाय सामान्य वाद में डे बाई डे तारीख लगाई जा रही, साथ ही अधिवक्ताओं से अभद्रता की जाती है ।

पूर्व अध्यक्ष ललन तिवारी ने चेतावनी दी है की अगर 3 दिन के भीतर तहसीलदार का स्थानांतरण नही होता तो सोमवार से पूरे तहसील की तालाबंदी की जाएगी। ज्ञात हो की तहसीलदार की कार्यप्रणाली से नाराज अधिवक्ता विगत 23 दिसंबर से न्यायिक बहिष्कार पर है इस दौरान एसडीएम न्यायालय में कामकाज होता है किंतु तहसीलदार के अड़ियल रवैए की वजह से तहसीलदार न्यायालय का कामकाज बंद है ।

वसंत पंचमी स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज। आज वसंत पंचमी के पावन अवसर व माघ मेला के चतुर्थ स्नान पर्व पर सायं 6:00 बजे तक लगभग 42 लाख 90 हजार स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम तट तथा गंगा जी के तट पर बनाये गये विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगायी एवं पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी।

माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु सफाई कर्मियों की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगायी गयी है। माघ मेला क्षेत्र में अपने स्वजनों से बिछड़ने वाले लोगो के लिए खोया-पाया केन्द्र से लगातार एनाउंस कर उनके स्वजनों से उन्हें मिलाया गया। श्रद्धालुओं को मेले में भटकना न पड़े, इसके लिए संगम जाने का मार्ग वापस लौटने का मार्ग व अन्य मार्गों को प्रदर्शित करते हुए साइन बोर्ड रास्तों पर लगाये गये है। माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चैबंद रही।

एडीजी जोन भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम, कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, प्रभारी अधिकारी माघ मेला दयानन्द प्रसाद, अपर जिलाधिकारी मेला विवेक चतुवेर्दी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। वसंत पंचमी के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। वसंत पंचमी का स्नान पर्व सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ।

बसंत पंचमी स्नान पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द , स्नान शुरू

प्रयागराज । पावन संगम तट पर माघ मेला में आगामी मुख्य स्नान पर्व बसन्त पंचमी के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक/प्रभारी माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र IPS द्वारा सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। इसी के साथ बुधवार की सुबह से कड़ी ठंड के बावजूद संगम तट पर स्नान ध्यान शुरू हो गया है।

इस अवसर पर द्वारा सभी स्नान घाटों, पार्किंग स्थलों, पाण्टून पुलों, मेला के समस्त प्रवेश द्वारों/निकास द्वारों तथा महत्वपूर्ण मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करते हुये समस्त तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया और सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र के दुकानदारों को निर्धारित स्थानो पर ही दुकान लगाने हेतु निर्देशित करें जिससे श्रध्दालुओं के आवागमन मे कोई कठिनाई न हो साथ ही अधिक भीड़-भाड़ वाले घाटों के समीप ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी अधिक सक्रियता से ड्यूटी संपादित करें, प्रभारी माघ मेला द्वारा मेला क्षेत्र में प्रतिबन्धित स्नान घाटों के पास बैरिकेडिंग करायी गई ।

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिबन्धित स्नान घाटों पर स्नानार्थियों को कदापि न जाने दिया जाये एवं ‘पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम’ के माध्यम से भी निरन्तर ‘अनाउन्स’ करते हुये अनुपालन कराया जाय। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों/इकाई प्रभारियों को मुख्य स्नान पर्व बसन्त पंचमी को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये समय से ड्यूटी संपादित करने के लिए बताया गया एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ‘ब्रीफ’ किया गया।

हिन्दू धर्म में बसन्त पंचमी का विशेष महत्व, स्नान करने उमड़ी भीड़

प्रयागराज। माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के दिन विद्या और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे विधि-विधान से की जाती है। हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। आज के दिन गंगा स्नान के उपरान्त मां सरस्वती की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। जिसका पुण्य लाभ लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मेला क्षेत्र में उमड़ी रही।

माघ मेला स्थित शिविर में काशी सुमेरूपीठाधीश्वर स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती ने बताया कि पौराणिक मान्यता है कि वाग्देवी मां सरस्वती की आराधना और ज्ञान के महापर्व को बसंत पंचमी के रूप में जाना जाता है। आज के दिन लोग गंगा स्नान के उपरान्त सरस्वती की भी आराधना करते हैं। शिक्षा प्रारम्भ करने या किसी नई कला की शुरूआत करने के लिए यह दिन बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन लोग पीले रंग का वस्त्र पहन कर सरस्वती मां की पूजा करते हैं। आज के दिन से ही बसंत ऋतु की शुरूआत होती है।

वहीं, दण्डी सन्यासी के पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने बताया कि भारत में बसंत पंचमी के त्योहार को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। आज के दिन से ऋतु परिवर्तन की शुरूआत भी होती है और नये कार्यक्रमों का शुभारम्भ होता है। बसंत पंचमी होली के तैयारी की शुरुआत का भी प्रतीक है। बसंत पंचमी के 40 दिन बाद होली का त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित रहता है। इस दिन स्कूलों और कॉलेजों के साथ-साथ मंदिरों में भी देवी सरस्वती की पूजा की जाती है।

उन्होंने बताया कि साल की छह ऋतुओं में बसंत के आगमन पर माघ शुक्ल पक्ष पंचमी पर्व पर भगवान विष्णु और कामदेव की पूजा भी की जाती है। विद्या, बुद्धिदाता, सरस्वती, वाघेश्वरी देवी, वीणा वादिनी, वाग्देवी आदि नामों से पूजा जाता है। संगीत की उत्पत्ति करने के कारण संगीत की देवी के जन्मोत्सव को भी बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। शिक्षाविद, विद्यार्थी ज्ञानवान होने की प्रार्थना इसी दिन करते हैं।

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा करने की परम्परा है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पंचमी तिथि यानी बसंत पंचमी 13 फरवरी को दोपहर 2.41 से 14 फरवरी को दोपहर 12.09 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के चलते बसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजे से दोपहर 12.41 बजे तक रहेगा।

अमवा महुइया के झूमे डलिया, करवट फेर ना बलमुआ हमार ओरिया गीतों पर जमकर थिरके श्रोता

प्रयागराज। एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत एनसीजेडसीसी, संस्कृति मंत्रालय भारत, सरकार द्वारा माघ मेला में आयोजित 10 दिवसीय चलो मन गंगा यमुना तीर सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन दिवस की पूर्व संध्या पर झारखंड से पधारी सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायिका चन्दन तिवरी ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा। उन्होंने अपने गायकी के अंदाज में भजनों की सुर सरिता प्रवाहित कर त्रिवेणी तट के इस उत्सव को यागदार बना दिया।

"हे गंगा मइया गजब रउरी माया से" ,"राजा दशरथजी के घरवा, आज अइले ललनवां... "अइली प्रयागराज के मेला, हम खरीदे लगनी केला, "अमवा महुइया के झूमे डलिया, करवट फेर ना बलमुआ हमार ओरिया" आदि भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को बसंत ऋतु का एहसास कराया। श्रोता तालियों से उनका उत्साहवर्धन करते रहे। मंगलवार को एक के बाद एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से पूरा पंडाल देर रात तक मगन होकर झूमता रहा। रामबाबू यादव एवं केदारनाथ व दल ने जोगवा रमाये जोगी बारी बा उमरिया एवं जन्मभूमि है हमारी हमरे जियरा से प्यारी की प्रस्तुति दी। इसके बाद अनूप बनर्जी ने "पायोजि मैंने राम रत्न धन पायो, "सजादो घर मेरे घर राम आये है" तथा "हरे रामा हरे कृष्णा" को पेश कर खूब तालियां बटोरी।

लोकनृत्यों ने बाधां समा- विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को रोमांचित किया। उन्होंने लोकनृत्य के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत बनाया। उनकी गतिविधियों ने दर्शकों को अपनी माटी के साथ जोड़ने का अद्भुत अनुभव हुआ। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरषार्थी ने किया।