/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz स्वास्थ्य हेल्थ एंड वेल नेशन सेंटर बंद है कई महीनो से,प्रसब पीड़ित महिलाएं भटक रही Farrukhabad1
Farrukhabad1

Feb 16 2024, 19:21

स्वास्थ्य हेल्थ एंड वेल नेशन सेंटर बंद है कई महीनो से,प्रसब पीड़ित महिलाएं भटक रही

अमृतपुर फर्रुखाबाद। प्रदेश सरकार जहां शिक्षा चिकित्सा पर अरबो रुपए खर्च कर रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी कुंभकरणी नींद में मस्त है l विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत में बना स्वास्थ्य हेल्थ एंड बेलनेश सेंटर उपकेंद्र किराचन कई महीनो से बंद पड़ा।

जब इसके संबंध में ग्राम प्रधान रविदास से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यहां पर डॉक्टर कई महीनो से नहीं आ रहे हैं। इतना बताया जा रहा है। कि डॉक्टर अवकाश पर चल रहे हैं। जब इस संबंध में राजेपुर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी से संपर्क किया गया। तो उन्होंने बताया कि अमृतपुर किरा चन का स्वास्थ्य हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उप केंद्र बंद चल रहा है दोनों डॉक्टर मेडिकल के तहत अवकाश पर चल रहे हैं l

जब उनसे पूछा गया तो किसी को जिम्मेदारी दी गई होगी तो वह चुप्पी साध गए l बोले यह जानकारी सी एम ओ दे सकते हैं हैरत की बात यह है की बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र होने पर भी क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो रही है प्रसव के लिए महिलाओं को लंबी दूरी तय कर अमृतपुर राजेपुर जाना पड़ रहा है प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक लगातार एक्शन ले रहे हैं फिर भी फर्रुखाबाद में उनके आदेशों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है l

बाढ़ से प्रभावित अमृतसर क्षेत्र की जनता जिला अधिकारी से न्याय की आस लगाए बैठी है आखिर कब तक स्वास्थ्य विभाग की मनमानी चलेगी।

Farrukhabad1

Feb 16 2024, 19:21

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए डीएम ने की समीक्षा

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा बर्ष 2024 को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराने के लिये समीक्षा वैठक का आयोजन किया गया l

परीक्षा को मद्देनजर रख कर जिले को 06 जोन, 11सेक्टर में विभाजित किया गया है l परीक्षा के लिये जिले में 79 परीक्षा केंद्र बनाये गये प्रत्येक पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई बैठक में निर्देशित किया गया कि प्रश्नपत्र खोलते वक्त वीडियोग्राफी कराई जाये ।

प्रश्नपत्रों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र,वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में ही खोला जाए सभी कक्षो में वॉइस रिकॉर्डर युक्त सी 0 सी0 टी0 वी0 कैमरे लगे हो ये सुनिश्चित कर लिया जाये परीक्षा केंद्र में कोई भी मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट केंद्र के अंदर नही जाएगा परीक्षा केंद्र में निर्धारित सीटिंग प्लान ही लगाये कापियों को ससमय सील करे कोई भो बाहरी व्यक्ति परीक्षा केंद्र के अंदर नही जाएगा ।

सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की ड्यूटी लगा ली जाये जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों का व्हाट्सएप ग्रुप बना लिया जाये कोई भी परीक्षा में गड़बड़ी करेगा तो वह जेल जाएगा व विभागीय कार्यवाही भी होगी ।

सभी केंद्र व्यवस्थापक निर्देश पुस्तिका का अध्ययन अवश्य कर ले और उसका अनुपालन सुनिश्चित करे इस अवसर पर 24 घंटे सक्रिय रहने बाला कण्ट्रोल रूम का नंबर 9450109285 भी जारी किया गया व dios का नंबर 9454457390 भी जारी किया गया जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी समस्या होने पर इन नम्बरों पर सम्पर्क करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सभी उपजिलाधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थिति रहे l

Farrukhabad1

Feb 16 2024, 16:44

सीएम डैशबोर्ड की परियोजनाओं में खराब स्थिति देख, डीएम ने जताई नाराजगी

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता में माह जनवरी की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। सीएम डैशबोर्ड के तहत आने वाली 29 विभागों की 71 योजनाओं में खराब प्रदर्शन वाले विभागों को सुधार करने के निर्देश दिए रैंकिंग में सुधार न होने पर संबंधित अधिकारी का वेतन रोका जाएगा।

बैठक में जिला विकास अधिकारी ने बताया गया कि 15 वे वित्त आयोग ग्राम पंचायत,5 वे राज्य वित्त आयोग , सहकारिता, एम्बुलेंस 108, मुख्य मंत्री सुमंगला योजना मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना, जल जीवन मिशन ग्रामीण की रैंकिंग सबसे खराब पाई गई है इन विभागों से जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।

डी पी आर ओ को चेतावनी दी गई कि यदि फरवरी की रैंकिंग में सुधार न हुआ तो शासन को उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा सभी को प्रगति खराब होने का कारण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मनरेगा की रैंक घट गई है l

मीटिंग में बताया गया कि जिले की 65 रैंकिंग है जिले की विधुत आपूर्ति ठीक है बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए उपनिदेशक कृषि एवं, सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

Farrukhabad1

Feb 16 2024, 16:43

ग्राम पंचायत की संचालन समिति का अनुमोदन किए जाने की मांग

फर्रुखाबाद l ग्राम पंचायत याकूतगंज के दर्जनों ग्रामीण ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला अधिकारी को संचालन समिति का अनुमोदन किए जाने के संबंध में पत्र दिया है l ग्राम पंचायत याकूतगंज विकास खण्ड बढ़पुर, तहसील सदर की संचालन समिति का अनुमोदन करने के सम्बन्ध में मांग की है l

ग्राम पंचायत याकूतगंज में माधुरी माथुर के वित्तीय अधिकार जांचोपरान्त उनके द्वारा धन का दुरुपयोंग करने और ग्राम पंचायत में गोलमाल करने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल कियान्वयन न करने के कारण वित्तीय अधिकार समाप्त कर दिये गये थे।

जब से प्रधान के वित्तीय अधिकार समाप्त किए गए हैं तब से ग्राम पंचायत में जनकल्याणकारी योजनाओं व अन्य कार्य बाधित हो रहे थे, जिसको दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रशासन द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में 7 फरवरी 2024 को पंचायत भवन याकूतगंज में खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुर की उपस्थिति में संचालन समिति का गठन किया गया था।

संचालन समिति में अलका, सोनपाल व सईद अहमद को शामिल किया गया था। किन्तु अभी तक संचालन समिति का अनुमोदन नहीं किया गया है जिससे ग्राम पंचायत याकृतगंज के कार्य बाधित हो रहे है।

ऐसी स्थिति में जनहित में संचालन समिति का अनुमोदन किया जाना अति आवश्यक है। संचालन समिति का अनुमोदन करने की मांग की है l इस दौरान अलका, सोनपाल, सईद अहम सदस्य संचालन समिति

एवं अन्य सदस्य ग्राम पंचायत याकृतगंज विकास खण्ड बढ़पुर के मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Feb 16 2024, 14:34

भोलेपुर पश्चिमी क्रॉसिंग को खुलवाने की मांग, आने जाने के लिए बनवाया जाए अंडरपास रास्ता

फर्रुखाबाद । पीड़ित नागरिकों ने सांसद मुकेश राजपूत को दिए ज्ञापन में कहा है कि क्रॉसिंग बंद हो जाने के कारण बुजुर्ग बच्चों व महिलाओं का दवा लेने स्कूल जाने सब्जी लेने जाने के लिए ओवर ब्रिज से जाते समय जनहानि की संभावना बनी रहती है । क्योंकि ओवरब्रिज पर पैदल चलने का कोई रास्ता नहीं है इस कारण बच्चे बुजुर्ग व महिलाएं रेलवे लाइन क्रॉस कर गहरे गड्ढे युक्त जगह से गुजरने के कारण कई कई बुजुर्ग स्कूल जाते समय बच्चे वह महिलाएं गिरकर घायल हो गए।

कई बुजुर्ग महिलाएं व बुजुर्गों के गंभीर चोटे आई हैं नागरिकों ने सांसद को बताया कि है जब तक अंडर पास नहीं बनता तब तक क्रॉसिंग को खोला जाए या कोई वैकल्पिक रास्ता दिया जाए जिससे लगभग चार लाख की आवादी में लगभग 20000 बुजुर्ग एव 35000 महिलाएं वह बच्चे लगभग 45 हजार नौजवान पैदल व छोटे वाहनों से आते जाते हैं कोई जनहानि ना हो इसलिए जल्द से जल्द अंडरपास बनवाने वह रास्ते को खुलवाए जाने की मांग की है । नगला नैन, आंबेडकर कॉलोनी, नगला नगलादीना, बेहनगर कॉलोनी भोलेपुर, बेवर रोड पश्चिम को खुलवाने के संबंध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन रेल मन्त्रालय ,डी.आर.एम. इज्जत नगर, सांसद ,रेल प्रबन्धक फतेहगढ़ को भी दिया है ।

Farrukhabad1

Feb 15 2024, 20:21

श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक लगी आग,मची खलबली चालक व दो सवारी सहित तीन घायल

फर्रुखाबाद l सदिग्ध परिस्थितियों में श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से हड़कंप मच गया l बस में आग लगने से चालक घायल हुआ और दो सवारियों के भी हल्की चोट आई है l

श्रद्धालुओं से भरी बस जनपद कानपुर नगर के कोतवाली बिल्हौर क्षेत्र के मकनपुर मेले से बदायूं बापस जा रही थी l रजीपुर कस्बा में बस में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मची lनिजी बस में करीब तीन दर्जन से अधिक महिलाओं बच्चों समेंत श्रद्धालु बैठे थे l

आग लगने से बस में बैठी सवारियों ने कूद कर जान बचाई l दुकानदारों ने बाल्टियों से पानी डालकर बस में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया l

Farrukhabad1

Feb 15 2024, 20:20

सपा कार्यकर्ताओं में सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

फर्रूखाबाद l समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों का जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव एवं लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य की मौजूदगी में नवमानोनित प्रदेश सचिव मंदीप यादव, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग हरगोविंद सिंह यादव उर्फ पिंटू, जिला अध्यक्ष छात्र सभा हर्ष बाबू गंगवार का स्वागत किया गया।

इस दौरान प्रदेश सचिव मंदीप यादव एडवोकेट ने सर्वप्रथम अपने समर्थकों के साथ डीएन कॉलेज स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसमें उनके साथ नव मनोनीत जिला अध्यक्ष छात्र सभा हर्ष गंगवार, जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे, इसके उपरांत उन्होंने जेएनवी रोड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इसके बाद आवास विकास स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर पहुंचे जहां उन्होंने जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के साथ माल्यार्पण किया जिसमें उनके साथ महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा, जिला प्रवक्ता विवेक यादव, जितेंद्र यादव सिरौली वाले सहित कई लोग मौजूद रहे। इसके बाद समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उनके समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने नवमनोनीत प्रदेश सचिव मंदीप यादव, जिला अध्यक्ष छात्र सभा हर्ष बाबू गंगवार, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव हरगोविंद सिंह यादव उर्फ पिंटू पूर्व प्रधान मदनपुर को माला पहनकर उन्हें शुभकामनाएं दी।

मंदीप यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में जो उन्हें नई जिम्मेदारी मिली है वह उस पर खरे उतरने का काम करेंगे। आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताकर सदन में भेजने का कार्य करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने जिला कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य रामशरण कठेरिया को कायमगंज का प्रभारी घोषित किया, साथ ही कायमगंज के संतोष दिवाकर को जिला सचिव मनोनीत किया ।

इस दौरान स्वागत करने वालों में जहान सिंह लोधी जिला महासचिव, जिला उपाध्यक्ष सौरव कटियार, जिला प्रवक्ता विवेक यादव, पूर्व युवजन सभा अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव सिरौली, सह मीडिया प्रभारी विशाल यादव, जिला अध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ अमित कठेरिया, अजय यादव ,अरविंद यादव , केशव पाल ,अवधेश पांडे, आनंद यादव ,उपेंद्र यादव आदि समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Feb 15 2024, 20:20

वृहस्पति को बाजार बंद कराने की मांग, जेबकतरे सक्रिय लगता जाम

शमसाबाद l फर्रूखाबाद l कायमगंज के घने इलाके नईबस्ती की एक मार्केट में लगने वाले शनि वाजार पर तो प्रशासन का हंटर चल गया है लेकिन शमसाबाद में अवैध रूप से संचालित वृहस्पति के बाजार प्रशासन की नाक के नीचे खूब फल फूल रहा है।

यह बाजार टंकी रोड पर लगता है। बाजार के पास में ही चटोरी मार्केट है जो सबसे ज्यादा व्यस्तम है। यहां भीड़ बेसुमार होती है। इसके अलावा वृहस्पति बाजार जिस स्थान पर लगता है वहां इस्लामिया स्कूल भी पास में है और बीआरसी कार्यालय भी है। एबी इंटर कालेज व जूनियर स्कूल की दीवार बाजार से लगी हुई है। वृहस्पति बाजार में करीब अवैध रूप से दो से तीन सौ दुकाने लगती है।

यह बाजार दुकानदारो के लिए तो फायदे का सौदा है लेकिन उन दुुकानदारो से पूछा जो अन्य मार्केट के बैठे अपने ग्राहक का वृहस्पति को इंतजार करते है। वृहस्पति बाजार के दिन भीड़ अधिक होने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है। कभी कभी तो विवाद की भी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। लोगो के हस्तक्षेप में मामला शांत होता है।

इस बाजार में भीड़ का जेब कतरे फायदा उठाते है। खरीददारी करने आए लोगो कोअपना शिकार बनाते है। इस मार्केट में कपड़े , प्लास्टिक व ऐसी चीजो की बिक्री होती जिसमें अग्निशमन की सबसे ज्याद जरूरत है। घना इलाका होने के कारण यदि अनहोनी हो जाए तो लेने के देने पड़ है। यहां न अग्निमशन यंत्र है, नही फायर बिग्रेड खरीदी हातेती है। स्वास्थ व्यवस्था को लेकर भी कोइ इंतजाम नहीं है। इससे कहा जा सकता है यहां बड़ी अनहोनी से इनका नहीं किया जा सकता। शमसाबाद के लोगो ने मांग की यह बाजार पूरी तरह अवैध है। हर दुकानदारो से ठेकेदार 150 से दो सौ रुपए प्रति के हिसाब से हर सप्ताह लगने बाजार में बसूल करता है। लोगो का कहना है कायमगंज में तो पुलिस प्रशासन ने तो अवैध रूप से चल रहे शनि बाजार को बंद करा दिया आखिरकार प्रशासन यहां क्यो मौन व रहस्यमसयी बना हुआ है। उन्होंने अवैध वृहस्पति बाजार को बंद कराने की मांग की है और कहा है नहीं तो वह आंदोलन को बाध्य होगे। इस संबंध में एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा ने बताया उन्हें वृहस्पति को बाजार के संबंध में जानकारी नहीं है। इस बात की जानकारी कराकर बंद कराया जाएगा और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Farrukhabad1

Feb 15 2024, 20:19

सपा नेत्री ने नारी सशक्तिकरण मे भाजपा सरकार पर शब्दों के किए तीखे बार

फर्रुखाबाद l कमालगंज के रामलीला ग्राउंड में गुरुवार को महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य की पत्नी प्रियंका शाक्य ने पहले नारी सशक्तिकरण के लिए रमाबाई अंबेडकर को याद किया ।

बाद में उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए रमाबाई अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने भाजपा सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पर तीखे शब्दों से वार करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजना चल रही है उनमें वास्तविक में किसको लाभ मिला जो महत्वपूर्ण है ।

महिलाएं गैस सिलेंडर के लिए जूझ रही है ।गांव में इतनी आमदनी नहीं है कि वह ₹1100 का सिलेंडर भरवा पाए ।आज की शिक्षा व्यवस्था इतनी महंगी है कि कैसे बेटियां पढ़ा पाए। सरकार से मैं पूछना चाहूंगी कि महिलाओं के लिए किया क्या है सरकार ने आज के समय में टेक्नोलॉजी बढ़ रही है और टेक्नोलॉजी के समय में कुल 5 किलो राशन के अलावा सरकार ने क्या किया है।

हाथरस में देखिए बेटियों के साथ क्या हुआ। महिलाएं कहां सुरक्षित हैं। न महंगाई कम हो रही है और न ही शिक्षा व्यवस्था सही है पूछने पर प्रियंका शाक्य ने बताया। कि लोगों ने इतना प्यार दिया है। की सीट की हमें चिंता ही नहीं है ।और लाखों वोटो से जीतेंगे। महिलाओं के लिए शिक्षा की व्यवस्था करेंगे ।बेटियों की शादी की व्यवस्था करेंगे डॉक्टर नवल किशोर ने लगातार जो समाज सेवा की है ।सब लोग भी यही चाहते हैं और सरकार भी यही चाहती है कि समाजवादी पार्टी से लोकसभा का चुनाव डॉक्टर नवल किशोर ही लड़े।

इस मौके पर नारी सशक्तिकरण की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता स्वामी, महिला जिलाध्यक्ष रजनी राजपूत, डॉ एके मौर्य, कोषाध्यक्ष पूजा, जिला उपाध्यक्ष प्रीति मौर्या, और महिला सशक्तिकरण की महिलाएं उपस्थित रही।

Farrukhabad1

Feb 15 2024, 18:40

ब्लॉक कमालगंज में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सचिवों के कसे पेंच

फर्रुखाबाद l गुरुवार को ब्लॉक कमालगंज सभागार में विकास कार्यों को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक परियोजना निदेशक कपिल कुमार की अध्यक्षता में हुई l इस दौरान पीडी ने विकासखंड क्षेत्र के विकासखंड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के सचिवों को बड़े निर्देश दिए की जो भी कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें एक सप्ताह के अंदर पूरा करें l

उन्होंने कहा कि आवास के संबंध में जितनी जल्दी हो सके अधूरे पड़े हुए निर्माण को तत्काल पूरा करें ,इसमें किसी भी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l पीडी ने खंड विकास अधिकारी एसपी उपाध्याय को दो दिन के अंदर सचिवो को बुलाकर कार्य की समीक्षा करें जिससे कोई भी कार्य अधूरे नहीं मिलना चाहिए ,अगली बैठक में आवासों के संबंध में शिकायत नहीं मिलनी चाहिए l

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सचिवों की मीटिंग बुलाई गई इस मीटिंग में सभी सचिवों को निर्देशित किया गया।की जितने भी अपूर्ण आवास है उनको जल्दी से जल्दी पूर्ण कर ले, इस मौके पर सभी सचिव उपस्थित रहे।