/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz सपा कार्यकर्ताओं में सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण Farrukhabad1
सपा कार्यकर्ताओं में सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

फर्रूखाबाद l समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों का जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव एवं लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य की मौजूदगी में नवमानोनित प्रदेश सचिव मंदीप यादव, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग हरगोविंद सिंह यादव उर्फ पिंटू, जिला अध्यक्ष छात्र सभा हर्ष बाबू गंगवार का स्वागत किया गया।

इस दौरान प्रदेश सचिव मंदीप यादव एडवोकेट ने सर्वप्रथम अपने समर्थकों के साथ डीएन कॉलेज स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसमें उनके साथ नव मनोनीत जिला अध्यक्ष छात्र सभा हर्ष गंगवार, जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे, इसके उपरांत उन्होंने जेएनवी रोड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इसके बाद आवास विकास स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर पहुंचे जहां उन्होंने जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के साथ माल्यार्पण किया जिसमें उनके साथ महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा, जिला प्रवक्ता विवेक यादव, जितेंद्र यादव सिरौली वाले सहित कई लोग मौजूद रहे। इसके बाद समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उनके समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने नवमनोनीत प्रदेश सचिव मंदीप यादव, जिला अध्यक्ष छात्र सभा हर्ष बाबू गंगवार, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव हरगोविंद सिंह यादव उर्फ पिंटू पूर्व प्रधान मदनपुर को माला पहनकर उन्हें शुभकामनाएं दी।

मंदीप यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में जो उन्हें नई जिम्मेदारी मिली है वह उस पर खरे उतरने का काम करेंगे। आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताकर सदन में भेजने का कार्य करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने जिला कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य रामशरण कठेरिया को कायमगंज का प्रभारी घोषित किया, साथ ही कायमगंज के संतोष दिवाकर को जिला सचिव मनोनीत किया ।

इस दौरान स्वागत करने वालों में जहान सिंह लोधी जिला महासचिव, जिला उपाध्यक्ष सौरव कटियार, जिला प्रवक्ता विवेक यादव, पूर्व युवजन सभा अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव सिरौली, सह मीडिया प्रभारी विशाल यादव, जिला अध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ अमित कठेरिया, अजय यादव ,अरविंद यादव , केशव पाल ,अवधेश पांडे, आनंद यादव ,उपेंद्र यादव आदि समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे।

वृहस्पति को बाजार बंद कराने की मांग, जेबकतरे सक्रिय लगता जाम

शमसाबाद l फर्रूखाबाद l कायमगंज के घने इलाके नईबस्ती की एक मार्केट में लगने वाले शनि वाजार पर तो प्रशासन का हंटर चल गया है लेकिन शमसाबाद में अवैध रूप से संचालित वृहस्पति के बाजार प्रशासन की नाक के नीचे खूब फल फूल रहा है।

यह बाजार टंकी रोड पर लगता है। बाजार के पास में ही चटोरी मार्केट है जो सबसे ज्यादा व्यस्तम है। यहां भीड़ बेसुमार होती है। इसके अलावा वृहस्पति बाजार जिस स्थान पर लगता है वहां इस्लामिया स्कूल भी पास में है और बीआरसी कार्यालय भी है। एबी इंटर कालेज व जूनियर स्कूल की दीवार बाजार से लगी हुई है। वृहस्पति बाजार में करीब अवैध रूप से दो से तीन सौ दुकाने लगती है।

यह बाजार दुकानदारो के लिए तो फायदे का सौदा है लेकिन उन दुुकानदारो से पूछा जो अन्य मार्केट के बैठे अपने ग्राहक का वृहस्पति को इंतजार करते है। वृहस्पति बाजार के दिन भीड़ अधिक होने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है। कभी कभी तो विवाद की भी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। लोगो के हस्तक्षेप में मामला शांत होता है।

इस बाजार में भीड़ का जेब कतरे फायदा उठाते है। खरीददारी करने आए लोगो कोअपना शिकार बनाते है। इस मार्केट में कपड़े , प्लास्टिक व ऐसी चीजो की बिक्री होती जिसमें अग्निशमन की सबसे ज्याद जरूरत है। घना इलाका होने के कारण यदि अनहोनी हो जाए तो लेने के देने पड़ है। यहां न अग्निमशन यंत्र है, नही फायर बिग्रेड खरीदी हातेती है। स्वास्थ व्यवस्था को लेकर भी कोइ इंतजाम नहीं है। इससे कहा जा सकता है यहां बड़ी अनहोनी से इनका नहीं किया जा सकता। शमसाबाद के लोगो ने मांग की यह बाजार पूरी तरह अवैध है। हर दुकानदारो से ठेकेदार 150 से दो सौ रुपए प्रति के हिसाब से हर सप्ताह लगने बाजार में बसूल करता है। लोगो का कहना है कायमगंज में तो पुलिस प्रशासन ने तो अवैध रूप से चल रहे शनि बाजार को बंद करा दिया आखिरकार प्रशासन यहां क्यो मौन व रहस्यमसयी बना हुआ है। उन्होंने अवैध वृहस्पति बाजार को बंद कराने की मांग की है और कहा है नहीं तो वह आंदोलन को बाध्य होगे। इस संबंध में एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा ने बताया उन्हें वृहस्पति को बाजार के संबंध में जानकारी नहीं है। इस बात की जानकारी कराकर बंद कराया जाएगा और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सपा नेत्री ने नारी सशक्तिकरण मे भाजपा सरकार पर शब्दों के किए तीखे बार

फर्रुखाबाद l कमालगंज के रामलीला ग्राउंड में गुरुवार को महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य की पत्नी प्रियंका शाक्य ने पहले नारी सशक्तिकरण के लिए रमाबाई अंबेडकर को याद किया ।

बाद में उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए रमाबाई अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने भाजपा सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पर तीखे शब्दों से वार करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजना चल रही है उनमें वास्तविक में किसको लाभ मिला जो महत्वपूर्ण है ।

महिलाएं गैस सिलेंडर के लिए जूझ रही है ।गांव में इतनी आमदनी नहीं है कि वह ₹1100 का सिलेंडर भरवा पाए ।आज की शिक्षा व्यवस्था इतनी महंगी है कि कैसे बेटियां पढ़ा पाए। सरकार से मैं पूछना चाहूंगी कि महिलाओं के लिए किया क्या है सरकार ने आज के समय में टेक्नोलॉजी बढ़ रही है और टेक्नोलॉजी के समय में कुल 5 किलो राशन के अलावा सरकार ने क्या किया है।

हाथरस में देखिए बेटियों के साथ क्या हुआ। महिलाएं कहां सुरक्षित हैं। न महंगाई कम हो रही है और न ही शिक्षा व्यवस्था सही है पूछने पर प्रियंका शाक्य ने बताया। कि लोगों ने इतना प्यार दिया है। की सीट की हमें चिंता ही नहीं है ।और लाखों वोटो से जीतेंगे। महिलाओं के लिए शिक्षा की व्यवस्था करेंगे ।बेटियों की शादी की व्यवस्था करेंगे डॉक्टर नवल किशोर ने लगातार जो समाज सेवा की है ।सब लोग भी यही चाहते हैं और सरकार भी यही चाहती है कि समाजवादी पार्टी से लोकसभा का चुनाव डॉक्टर नवल किशोर ही लड़े।

इस मौके पर नारी सशक्तिकरण की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता स्वामी, महिला जिलाध्यक्ष रजनी राजपूत, डॉ एके मौर्य, कोषाध्यक्ष पूजा, जिला उपाध्यक्ष प्रीति मौर्या, और महिला सशक्तिकरण की महिलाएं उपस्थित रही।

ब्लॉक कमालगंज में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सचिवों के कसे पेंच

फर्रुखाबाद l गुरुवार को ब्लॉक कमालगंज सभागार में विकास कार्यों को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक परियोजना निदेशक कपिल कुमार की अध्यक्षता में हुई l इस दौरान पीडी ने विकासखंड क्षेत्र के विकासखंड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के सचिवों को बड़े निर्देश दिए की जो भी कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें एक सप्ताह के अंदर पूरा करें l

उन्होंने कहा कि आवास के संबंध में जितनी जल्दी हो सके अधूरे पड़े हुए निर्माण को तत्काल पूरा करें ,इसमें किसी भी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l पीडी ने खंड विकास अधिकारी एसपी उपाध्याय को दो दिन के अंदर सचिवो को बुलाकर कार्य की समीक्षा करें जिससे कोई भी कार्य अधूरे नहीं मिलना चाहिए ,अगली बैठक में आवासों के संबंध में शिकायत नहीं मिलनी चाहिए l

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सचिवों की मीटिंग बुलाई गई इस मीटिंग में सभी सचिवों को निर्देशित किया गया।की जितने भी अपूर्ण आवास है उनको जल्दी से जल्दी पूर्ण कर ले, इस मौके पर सभी सचिव उपस्थित रहे।

जनजीवन मिशन का ठेकेदार कर रहे बाल श्रम की अवहेलना

कायमगंज /फर्रुखाबाद l बाल श्रम शोषण अधिनियम का उल्लंघन करने का मामला क्षेत्र की ग्राम पंचायत / गांव मझोला में हो रहा है । यहां जन जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का काम ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। ठेकेदार की ओर से पाइप लाइन बिछाई जा रही है।

जिसमें बाल श्रम कानून की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है । नावालिग बच्चों द्वारा मजदूूरी कार्य कराया जा रहा है । यह नावालिग बच्चे बिहार क्षेत्र के बताए जा रहे है। बच्चो ने बताया कि बिहार के ठेकेदार ने कार्य पर रखा है। वह मजदूरी पर कार्य कर रहे है।

एक नावालिग बच्चे ने बताया कि उसके पिता नहीं है। इसलिए मजबूरी में यह कार्य कर रहे हैं। उसने बताया कि ठेकेदार की दूसरी जगह भी साइड चल रही है। इसलिए वह वहां गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार को बच्चो से कार्य नहीं कराना चाहिए। क्योंकि बच्चों द्वारा कार्य करना पूरी तरह प्रतिबंधित है ।

ठेकेदार को चाहिए कि वह बालिक श्रमिकों से ही मजदूरी का कार्य कराए ।

झोपड़ी में आग लगने से पशु झुलसे एक पशु की हालत गंभीर

कायमगंज /फर्रुखाबाद l भीषण अग्निकांड की घटना कायमगंज क्षेत्र के गांव मंसूर नगर की है । जिसमें आग लगने से यहां के एक गरीब ग्रामीण की झोपड़ी जलकर राख की ढेरी में बदल गई ।वही झोपड़ी नुमा आवास में रखा गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया।

आग की बिकराल विभीषिका से 20 हजार की नकदी तथा कुछ पशु भी बुरी तरह झुलसे इनमें एक मवेशी की हालत ज्यादा गंभीर हो गई ।घटना देर रात सोमवार की बताई जा रही है । गांव मंसूरनगर निवासी बालिस्टर के घर की महिलाएं कहीं पड़ोस में महिलाओं के ढोलक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी।

बालिस्टर भी घर पर नहीं थे। घर पर बच्चे ही सो रहे थे। रात करीब 11 बजे अचानक बालिस्टर के घर आग लग गई। झोपड़ी से धुंआ उठता देख आसपास के लोगो ने बालिस्टर के परिवार को जानकारी दी सभी ने मौके पर दौड़कर एकत्र हुए तब तक आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया था। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला और ट्राली इंजन चलाकर पानी डाला। कोई मिट्टी तो कोई बालू . डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगा ।

जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया । तब तक सब कुछ जलकर तवाह हो चुका था। अग्नि पीडित गृहस्वामी ने बताया कि आग से 20 हजार रुपए नकद, कपड़े, गृहस्थी का सारा सामान के अलावा एक जोड़ी झाले, एक जोड़ी पेंडल, करधनी, तोड़िया, बच्चों के खडुुए आदि सामान जलकर नष्ट हो गया। मामले की जानकारी डायल 112 को दी गई ।

जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की। गृहस्वामी ने बताया एक बकरी का बच्चा गंभीर रूप से जल गया। उसका इलाज जारी है। वही कुछ मवेशी भी झुलस गए हैं। आग की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई है।

इनसेट : –

अग्नि कांड पीड़ित परिवार के लोग – बेवस अपनी तवाही का मंजर निहारने को दिखे मजबूर कायमगंज कहते हैं कि चोर या डाकू लूटें तो कुछ न कुछ बच भी जाता है । किंतु आग का विकराल रूप जब तबाही मचाता है तो सब कुछ जलाकर राख ही कर देता है । तबाही का ऐसा ही नज़ारा आज मंसूरनगर के बलिस्टर के घर पर दिखाई दे रहा था ।

रुँधा हुआ गला और आंखों से बह रहे आंसुओं के साथ रो -रो कर अपनी पीड़ा बयां कर रही उसकी पत्नी तबाही को निहार रही थी । वह कह रही थी कि गरीबी के कारण वह झोपड़ी में रह रही थी । उसने कई बार आवास के लिए गुहार लगाई । लेकिन किसी ने भी नहीं सुना ।बदहवास हालत में बालिस्टर तथा उसके बच्चे कह रहे थे कि अब क्या होगा । सब कुछ बर्बाद हो गया ना कुछ पहनने के लिए बचा और ना ओढने विछाने के लिए ,यहां तक की अब भूख कैसे मिटेगी गृहस्थी का सामान तो जलकर राख हो चुका है ।

ईश्वर ही जाने गुजारा कैसे होगा।वहां मौजूद लोगों का कहना था कि इस अग्नि पीड़ित परिवार को आवास और आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए।

संजीब पारिया को मिली जमानत, कोतवाली में गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद l जेल में निरुद्ध बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीब पारिया को लगभग चार माह बाद इलाहबाद हाईकोर्ट सशर्त जमानत मिल गयी| लेकिन जेल से बाहर आनें से पूर्व उनके खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ है| जिससे पारिया की मुश्किलें और बढ़ गयीं हैं|

बीते 13नवंबर 2023 को कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस नें संजीब पारिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा था| उनके ऊपर शहर कोतवाली के मोहल्ला नवाब न्यामत खां निवासी वकील राजीव कुमार वाजपेयी ने अनुपम दुबे, बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव पारिया, वकील शिव प्रताप उर्फ चीनू व 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| मुकदमें में न्यायिक अधिकारी का विरोध कर अवैध रूप से हड़ताल करने, बार एसोसिएशन का साढ़े पांच करोड़ का घोटाला, वकील पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था|

संजीव पारिया, अनुपम व चन्नू पर गैंगेस्टर का मुकदमा कोतवाल फतेहगढ़ हरीश्याम सिंह नें दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा कि जिसमे संजीब पारिया निवासी ओल्डग्रांट बंगला नम्बर-कैंट फतेहगढ़ को गैंग लीडर और शिव प्रताप उर्फ चीनू निवासी सोताबहादुरपुर पांचाल घाट व माफिया अनुपम दुबे को गैंग सदस्य के रूप में एफआईआर दर्ज की गयी | गिरोह के आपराधिक कृत्यों से जनता में भय व्याप्त है |

ट्रैक्टर ट्रॉली की ई रिक्शा में रगड़ लगने से शीशा टूट गया,विरोध करने पर ट्रैक्टर चालक ने गन्ने से पिटाई की

शमशाबाद फर्रुखाबाद। फैजबाग कायमगंज रोड पर गन्ने से ल दी ट्रैक्टर ट्रॉली एक ई रिक्शा से रगड़ गई जिससे उसका शीशा क्षतिग्रस्त हो गया विरोध करने पर ट्रैक्टर चालक ने गन्ने से ई रिक्शा चालक की पिटाई कर दी, ई-रिक्शा पर सवार महिलाओं से भी अभद्रता की पीड़ित महिलाओ और ई रिक्शा चालक ने पुलिस चौकी पहुंच कर पुलिस को ट्रैक्टर चालक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है।

फैजबाग के एक आरा मशीन के सामने गन्ने से ल दी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक एवं ई रिक्शा चालक से विवाद हो गया क्योंकि गन्ने की ट्राली से एक ई रिक्शा रगड़ गया तथा उसका सी सा क्षतिग्रस्त हो गया जिस पर ई रिक्शा चालक ने विरोध किया तो दोनों चालकों में विवाद होने लगा देखते ही देखते विवाद का स्वरूप बढ़ गया और ट्रैक्टर चालक द्वारा ई रिक्शा चालक पर गन्ने से पिटाई कर दी ई-रिक्शा पर बैठी महिलाओं ने जब विरोध किया तो उसने उनकी भी पिटाई कर दी ।

मारपीट की घटना के समय तमाम लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई कुछ लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तथा घटना का वीडियो बनाया और उसको वायरल कर दिया दबंग की दबंगई की शिकार ई रिक्शा चालक तथा महिलाएं पुलिस चौकी पहुंची या आरोपी ट्रैक्टर चालक की खिलाफ शिकायत की पत्र दिया घटना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से फरार हो चुका था वायरल वीडियो के संबंध में जब पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार पटेल से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया की आवश्यक कर से अदालत जा रहे हैं उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है।

हजारों श्रद्धालुओं ने बसंत पंचमी पर लगाई गंगा में डुबकी

शमशाबाद फर्रुखाबाद। बसंत पंचमी के पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने बुधवार की भो र को हर-हर गंगे का जय घोष करते हुए गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद दान पुण्य भी किया तथा बोली हुई सत्यनारायण की कथा भी कराई बच्चों के मुंडन भी कराया गया तथा गंगा की पहना बन भी कराई गई।

तथा श्रद्धालुओं ने मेले में साधुओं के आश्रम में हो रही कथाओं का भी श्रवण किया साधु संतों के विभिन्न समुदाय के समाज ने गंगा मैया की शोभायात्रा निकाली यह शोभायात्रा पूरे मेले में भ्रमण कराई गई ।

इस दौरान साधुओं ने तलवार भा ला एवं लाठी डंडों एवं बा ना आदि हथियारों से कर तब का प्रदर्शन किया शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था हेतु भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद बसंत पंचमी के पर्व पर आसपास के जनपदों मैं एटा शिकोहाबाद फिरोजाबाद मैनपुरी आदि के गंगा श्रद्धालु लोग ट्रैक्टर टेंपो ट्रक कार आदि वाहनों से मंगलवार की शाम को ढाई घाट के गंगा तट पर पहुंच गए थे बसंत पंचमी के पर्व पर फर्रुखाबाद जनपद के आसपास के कस्बा क्षेत्र एवं ग्रामों से श्रद्धालु गंगा के तट पर पहुंचे गंगा तट पर बुधवार की सुबह को भारी भीड़ मौजूद रही।

चारों तरफ जन समुदाय ही दिखाई दे रहा था पल पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई कई बार पुल एवं ढाई घाट रोड पर वाहनों का जाम लग रहा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों का जाम खुलवाया श्रद्धालुओं का आवागमन पूरे दिन जारी रहा मेले में महिलाओं ने गृहस्थी की जरूरत वाली चीजों की खरीदारी की बच्चों ने खिलौने खरीदे तथा मनोरंजन किया

बसंत पंचमी पर गंगा स्नान करने आने वाले स्नार्थियों के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया पुलिस ने गंगाजल में गह रे स्थान पर बेरीकैटीग कराई चार बैरियर बनाए गए मेले के अंदर किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया ।

आधार कार्ड पर गंगा स्नान को लेकर स्टीमर एवं नाव के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए मेले के अंदर प्रवेश करने से पहले बैरिया लगा दिया गया जिससे कि कोई भी वहां अंदर नहीं आए थाना प्रभारी बलराज सिंह भाटी ने बताया कि गंगा के उत्तरी तट एवं दक्षिणी तक तक बैरियर लगाया गया है पार्किंग व्यवस्था मेले से पहले ही रहेगी 12 गोताखोर के अलावा फ्ल ड पी ए सी देखी गई l

मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्टीमर पर पुलिस चौकसी करती नजर आई मेले में सादा ड्रेस में महिला एवं जवान घूमते हुए नजर आए शमशाबाद से ढाई घाट गंगा तक जाने वालों को सीधा भेजा गया उधर से आने वाले वाहनों को गांव बाजितपुर होकर रामलीला मैदान से होते हुए फैज बाग को भेजा गया बाहरी वाहनों को फैज बाग तथा शाहजहांपुर से आने वाले वाहनों को ढाई गांव के पास रोका गया मेले के दौरान ई रिक्शा टेंपो आदि वाहनों ने श्रद्धालुओं से गंगा घाट जाने के लिए मनमाने पैसे वसूल किया।

फर्जीवाडा कर जायदाद हड़पने वाले दो गिरफ्तार, एसपी ने किया घटना का खुलासा

फर्रुखाबाद। पुलिस ने जमीन का फर्जी बैनामा तैयार करने और फर्जी आधार कार्ड सहित दो शातिर जालसाजो को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कमालगंज थाना पुलिस ने ग्राम नौगवां नसरतपुर निवासी सीवेंद्र राजपूत पुत्र सूरजपाल एवं थाना जहानगंज के ग्राम जलालपुर निवासी अमन कुशवाहा उर्फ पिन्ना पुत्र अशोक कुमार को गिरफ्तार किया। 

घटना के समय आरोपी आधार कार्ड का प्रतिरूपण कर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर 15 आधार कार्ड लेमिनेशन व 7आधार कार्ड फोटो कापी व आधार कार्ड तैयार करने के उपकरण लेपटाप मय चार्जर, पिन्टर H.P, कीवोर्ड एवं माउस, मोबाइल सैमसंग, पैकेट लेमिनेशन एवं 12 बन प्लस फोटो सूट इंक जेट आईडी फोटो पेपर व 1850 रुपए मिले हैं अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि गांव नगरिया देवधरापुर निवासी पंजाबी पुत्र मैकूलाल की जमीन को हड़पने का प्रयास कर रहे थे।

 पंजाबी इस समय किसी अभियोग मे फतेहगढ़ जेल में आजीवन की सजा काट रहा है। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है, उसकी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए उसका फर्जी आधार कार्ड तैयार किया था। एसपी ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो लोगों को 15 फर्जी आधार कार्ड आदि सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने लोगों को धोखाधड़ी से बचने के लिए स्कैन कर आधार कार्ड को प्रयोग करने की सलाह दी है।