*व्यापारी के घर में घुसकर 1 लाख 35 हज़ार की लूट, बदमाश बोले, हमें पैसों की जरूरत थी इसलिए घटना को दिया अंजाम*
रिपोर्ट : अंकुर सैनी
सहारनपुर - भाजपा नेता कृष्ण लाल ठक्कर के बड़े भाई के घर में लूट हुई है। चार बदमाशों ने पति-पत्नी को बंधक बनाकर 1 लाख 35 हज़ार रुपए की लूट की है। बदमाशों ने लूट करने के बाद हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा हमें पैसों की जरूरत थी इसलिए लूट की। हमें माफ कर देना। मामला थाना मंडी के मदन पुरी कॉलोनी का है।
थाना मंडी की मदन पुरी कॉलोनी में रहने वाले पूनम बेकरी के स्वामी युधिष्ठिर ठक्कर के घर पर देर रात को बदमाशों ने बंधक बनाकर लूट की। पीड़ित व्यापारी का कहना है देर रात करीब 12 बजे वह अपनी बेकरी से एक्टिवा से अपने घर आए थे। जैसे ही उन्होंने घर का दरवाजा खोला और एक्टिव घर में एंट्री की।
तभी दो बदमाश दरवाजे के रास्ते घर में एंट्री हो गए। पहले उन्होंने व्यापारी के जब से 35 हज़ार रुपए निकाले और उसके बाद दरवाजा बंद कर दोनों पति-पत्नी को बंधक बना लिया। विरोध करने पर व्यापारी के हाथ पर तमंचा की बट मार कर घायल कर दिया। व्यापारी के अनुसार दो बदमाश घर के बाहर पहरा दे रहे थे।
जबकि दो बदमाशों ने घर में रखे एक लाख रुपए और एक सोने की अंगूठी उठा ली। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि बदमाश जाते समय माफी मांग रहे थे। जाते समय उन्होंने बोला की माताजी हमें माफ कर दीजिए। हमें पैसों की जरूरत है। इसीलिए यह घटना की है।
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा का कहना है कि व्यापारी के साथ लूट हुई है। उनके घर में चार बदमाश घुसे थे और लूट की घटना को अंजाम दिया है। जल्दी घटना को खोल दिया जाएगा।







यूपी सुल्तानपुर जिले के कादीपुर में गांव बरवारीपुर के 'बंशराज द्विवेदी' परिवार हैं,जो LIC में कार्यरत हैं। लेकिन बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा दिलाना उनकी जिंदगी का बड़ा मकसद रहा। जो साकार भी ऐसा हुआ कि 5 बेटों में 3 के बाद चौथा बेटा भी PCS अधिकारी बन गया है। कहा जाता जा कि हिम्मत करने वालों की कभी हार नही होती।क्षेत्र में उनके परिवार को पीसीएस परिवार कहा जाता है। कल आए रिजल्ट में उनके चौथा बेटा शिवम द्विवेदी का चयन सब रजिस्ट्रार पद पर चयन हुआ है। ऐसे में परिवार में हर ओर हर्ष और उल्लास देखने को मिल रहा है।










Feb 13 2024, 16:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k