/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz कोर्ट परिसर स्थित इस स्वीट्स हाउस में खुलेआम मिलावटी खाद्य सामग्रीयों की हो रही है बिक्री,सिविल सर्जन ने दिए जाँच का आदेश muzaffarpur
कोर्ट परिसर स्थित इस स्वीट्स हाउस में खुलेआम मिलावटी खाद्य सामग्रीयों की हो रही है बिक्री,सिविल सर्जन ने दिए जाँच का आदेश

मुजफ्फरपुर - सिविल कोर्ट कैंपस में कोर्ट हाजत के पूरब स्थित गुप्ता स्वीट्स हाउस में खुलेआम मिलावटी खाद्य सामग्रीयों की बिक्री हो रही है। दूर-दराज से आने वाले मोवक्कील, अधिवक्ता एवं कोर्ट के कर्मी काफी संख्या में इस होटल में चाय - नास्ता व भोजन करते हैं, लेकिन अभी कुछ महीने से यह देखा जा रहा है कि इस होटल में मिलावटी सामानों का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है, जिससे लोग काफी संख्या में बीमार पड़ रहे हैं।

होटल प्रबंधन द्वारा बाल श्रम कानून का भी धड़ल्ले से धज्जियाँ उड़ाया जा रहा है। छोटे - छोटे बच्चों को होटल संचालक द्वारा काम पर लगाया गया है तथा खाद्य सामग्रीयाँ खुले में चौकी लगाकर बेची जा रही हैं, जिससे खाद्य सामग्रीयों पर धुल की मोटी परत देखने को मिल रही है तथा आये दिन होटल प्रबंधन द्वारा विषाक्त भोजन भी ग्राहको को परोसा जा रहा है।

अधिवक्ताओं के द्वारा इस पुरे मामले को लेकर सिविल सर्जन से मिलकर शिकायत-पत्र दिया गया है, जिसके आलोक में सिविल सर्जन द्वारा खाद्य निरीक्षक सुदामा चौधरी को जाँचकर अविलम्ब कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

फाइलेरिया पर मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन, डीएम ने कही यह बात

मुजफ्फरपुर : फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है। इसके उन्मूलन के लिए पूरे देश में एक साथ 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाएगा। जिस तरह हम पोलियो से उन्मूलित हुए उसी तरह फाइलेरिया से भी मुक्ति पा सकते हैं, बस हमें लगातार तीन साल तक अभियान के तहत मिलने वाली आइवरमेक्टिन, डीईसी और एल्बेंडाजोल की गोली को खानी है। ये बातें जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने जिला स्वास्थ्य समिति और सीफार (सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च) की ओर से आयोजित मीडिया उन्मुखीकरण के दौरान कहीं। 

कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी ने बैलून छोड़कर व चार जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर की। वहीं एएनएम की छात्राओं की रैली समाहरणालय से होकर सदर अस्पताल पहुंची। 

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आशा, आंगनबाड़ी, जीविका और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से पूरे जिले में करीब 57 लाख से ज्यादा लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें कुल 2594 टीम कार्य करेगी। हर लक्षित व्यक्ति दवा खाए, इस बात का विशेष सहयोग जिले वासियों से चाहिए। दवाओं के बारे में उपजे भ्रम से डरने की कोई जरूरत नहीं है। यह दवा बिल्कुल सुरक्षित है।

सरकारी अस्पतालों में लगेंगे कैंप:

उन्मुखीकरण की शुरुआत करते हुए डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि मीडिया चाहे तो इस अभियान को घर-घर तक पहुंचा सकती है। 

वहीं फाइलेरिया के संबंध में जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि फाइलेरिया किसी को भी हो सकता हे। स्वस्थ दिखने वाले व्यक्तियों में भी माइक्रोफाइलेरिया के कृमि हो सकते हैं। इसलिए दो साल से ऊपर के हर व्यक्ति को यह दवा ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर के सामने खानी है। जिन्हें दवा घर पर नहीं मिले वह सदर अस्पताल या अपने प्रखंड स्तर के पीएचसी में जाकर दवा खा सकते हैं। 

ऐसे अस्पतालों में 17 दिन कैंप लगेगें। वहीं 14 दिन घर घर जाकर लोगों को दवा खिलाई जाएगी। खाली पेट यह दवा किसी को नहीं खानी है।

चमकी पर हुई चर्चा:

जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने चमकी पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी जीरो डेथ के संकल्प पर काम किया जाएगा। जागरूकता के हर संभव प्रयास किए जाए। वहीं गांव पर जाकर संध्याकालीन चर्चा की भी शुरुआत जल्द की जाए। 

बुखार रहने पर जल्द ही सरकारी अस्पताल जाएं। 

उन्मुखीकरण के दौरान ए डी एम, सिविल सर्जन डॉ ज्ञान शंकर, जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ, डीपीआरओ दिनेश कुमार, डब्ल्यूएचओ के जोनल कोऑर्डिनेटर माधुरी देवराजु, किरण फाइलेरिया पेशेंट सपोर्ट ग्रुप की नेटवर्क मेंबर की अबधा खातून, देवनारायण प्रसाद, पीरामल, पीसीआई, सीफार के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*थानाध्यक्ष की इस तरह से हुई विदाई कि होने लगी हर जगह चर्चा, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे वाह गजब है*

मुजफ्फरपुर : जिले में SHO का फेयरवेल दूल्हे की तरह किया गया। थानाध्यक्ष की कार को दूल्हे की गाड़ी की तरह सजाया गया और बैंड-बाजा के साथ उन्हें विदा किया गया। थानाध्यक्ष की विदाई इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल मुजफ्फरपुर में एक थानाध्यक्ष का फेयरवेल (विदाई) इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। तुर्की ओपी थाने में तैनात थाना प्रभारी रवि प्रकाश का ट्रांसफर जिले के कुढ़नी थाना में थानाध्यक्ष के पद पर हुआ है। जब वे पदभार ,संभालने कुढ़नी थाना में जाने लगे तो उनकी विदाई , तुर्की ओपी पुलिस थाने के पुलिस वालों और आम जनता ने इस तरह से किया कि जैसे किसी की बारात जा रही हो।

बैंड-बाजा के साथ विदाई

पुलिसकर्मियों और आम लोगों ने थानाध्यक्ष रवि प्रकाश के गले में फूल-माला पहनाकर उन्हें कार में प्यार से बैठाया। एसएचओ की कार को भी दूल्हे की गाड़ी की तरफ शानदार तरीके से सजाया गया था। इसके अलावा बैंड-बाजा के साथ उनको विदाई दी गई। विदाई समारोह में पुलिसकर्मियों के अलावा आस-पास के लोग भी मौजूद थे। गले में फूलों की माला से लदे थानाध्यक्ष रवि प्रकाश बेहद गदगद नजर आए।

जनता के साथ था बेहद लगाव थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के लिए जनता का ये प्रेम दर्शाता है कि अगर अधिकारी अपने काम और जनता के प्रति जवाबदेही को जिम्मेदारी से उठाए और जनता के दुःख दर्द को समझे तो आम जनता भी ऐसे अधिकारियों को सर आंखों पर बिठाती है। उन्होंने कहा कि वे जहां जा रहे हैं वहां भी जनता के साथ जुड़े रहेंगे और ईमानदारी से अपना काम करते रहेंगे। दुःख दर्द को समझे तो आम जनता भी ऐसे अधिकारियों को सर आंखों पर बिठाती है। उन्होंने कहा कि वे जहां जा रहे हैं वहां भी जनता के साथ जुड़े रहेंगे और ईमानदारी से अपना काम करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं इस थाने के आने वाले प्रभारी से भी यही कहूंगा कि वे भी जनता के साथ लगाव रखें। रवि प्रकाश ने विदाई से पहले थाना परिसर स्थित मंदिर में जाकर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। इसके बाद कार में बैठे और चले गए। बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष रवि प्रकाश का जनता के साथ बेहद लगाव था। इसी वजह से क्षेत्र में लोग उन्हें बहुत सम्मान की निगाह से देखते थे। पुलिस थाने के कर्मचारी भी उन्हें बहुत प्यार करते थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में शिवजी शाह नामक व्यक्ति से 50 लाख रंगदारी मांग, दहशत फैलाने के लिए पर्चा फेंका और फायरिंग भी की

मुजफ्फरपुर :- जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक व्यक्ति से 50 लाख रंगदारी की मांग की गई है। वहीं दहशत फैलाने के लिए बदमाशों द्वारा पर्चा फेंका गया है और फायरिंग भी की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र निवासी शिवजी साह से बदमाशों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। वहीं पर्चा फेंक कर फायरिंग भी की। 

घटना के बाद से पीड़ित का पूरा परिवार दहशत में है। वही अज्ञात के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई।  

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कई प्रखंडों का किया निरीक्षण

मुजफ्फरपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को कई प्रखंडों का निरीक्षण किया, 

दरअसल जिले के बोचहा, बंदरा और गायघाट प्रखंडों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया, 

साथ ही अंचल कार्यालय में लंबित दाखिल खारिज मामले को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया, अन्यथा सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना राशि भी लगाई जा सकती है, 

वही गायघाट अंचल में दाखिल खारिज सहित अन्य कई कार्यों में काफ़ी कमी पाए जाने पर सख्त दिखे, वही लंबित मामलों को हर हाल में निष्पादन करने का निर्देश दिए.

डीएम ने प्रखण्ड भ्रमण क्रम में इन प्रखण्ड कार्यालयों का किया निरीक्षण, दिए यह सख्त निर्देश

मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आज प्रखण्ड भ्रमण क्रम में बोचहा बंदरा और गायघाट प्रखण्ड कार्यालय का दौरा/ निरीक्षण किया। उन्होंने अंचल कार्यालय में लंबित दाखिल खारिज मामले को अविलंब इस माह के अंत तक निष्पादन करने का निर्देश दिया । अन्यथा सख्त कार्रवाई करते हुए 50हजार की जुर्माना राशि भी लगाई जा सकती है।

बैकलॉग मामले में नोटिस निर्गत कर नियमानुसार कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया। गायघाट अंचल में दाखिल खारिज और भूमिहीन परिवारों के बीच वास योग्य भूमि उपलब्ध कराने में काफ़ी दयनीय स्थिति रहने पर अंचलाधिकारी पर कारवाई करने का निर्देश दिया गया।

मुख्यमंत्री आवास योजना पर विशेष निर्देश देते हुए कहा कि आवास योजना की स्वीकृति उपरांत लाभुकों को राशि आवंटित करते हुए आवास निर्माण करना सुनिश्चित करे। रोकड़ पंजी को भी अद्यतन करने का निर्देश सभी अंचल और प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों को दिया गया। अंचल नो कार्यालय का कैश बुक को तीन दिनों में अद्यतन करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचलाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

ब्रेकिंग मुजफ्फरपुर : एनटीपीसी में एक इंजीनियर ने किया आत्महत्या

मुजफ्फरपुर: जिले से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है।

जहां कांटी एनटीपीसी में एक इंजीनियर ने आत्महत्या कर लिया है।

 

मृतक मधुकर रेड्डी जो की इंजीनियर है और एनटीपीसी कांटी मे कार्यरत थे।

उन्होंने आत्महत्या करके अपनी जान दे दी है। सुसाइड नोट में उन्होंने निजी और वित्तीय कारण बताया है। 

वो करीब 26 साल के थे और आंध्र प्रदेश के निवासी थे। 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अधिवक्ता हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी को आजीवन कारावास और 35 हजार रुपए अर्थ दंड, घटना के दस साल बाद सुनाई गई सजा

मुजफ्फरपुर : जिले के बहुचर्चित अधिवक्ता रामकुमार ठाकुर हत्याकांड में दस साल बाद अदालत ने मुख्य आरोपी ब्रह्मानंद सहनी को सजा सुनाई। मुजफ्फरपुर कोर्ट के एडीजे 2 ने इस मामले में सजा सुनाते हुए इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित ब्रह्मानंद सहनी को सश्रम आजीवन कारावास के साथ 35 हजार जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं इस मामले में अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट के तहत भी दोषी पाए जाने पर सात साल अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है।

हत्या से जुड़ा यह बहुचर्चित मामला 23 मार्च 2013 का है, जहां कोर्ट से अपना काम निपटाकर घर जा रहे अधिवक्ता की राम कुमार ठाकुर की मनियारी थाना क्षेत्र के पुरषोत्तमपुर हाई स्कूल की पास गोली मारकर नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी ।

इस मामले में मृतक अधिवक्ता के भतीजे सुजीत कुमार के बयान मनियारी थाना में कांड संख्या 48/13 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमे रतनौली पंचायत के पूर्व मुखिया राजकुमार सहनी और उनके पुत्र ब्रह्मानंद सहनी समेत छह लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। जहां इस मुकदमे की सुनवाई के क्रम में ही मुख्य आरोपी और पूर्व मुखिया राजकुमार सहनी की मौत हो गई थी। इसी मामले में आज अदालत ने दूसरे आरोपी ब्रहानंद सहनी को अदालत ने सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया

इस मामले की जानकारी देते हुए अपर लोक अभियोजक मुकेश प्रसाद सिंह ने हत्याकांड पर प्रकाश डालते हुए कहाकी इस हत्याकांड में मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता राम कुमार ठाकुर की नामजद अभियुक्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें सेशन ट्रायल के दौरान अदालत में 15 गवाह से जिरह के बाद आज एडीजे 2 की अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई। साथ ही अलग अलग धारा में कुल पैंतीस हजार अर्थदंड और सात साल सश्रम कारावास की सजा आर्म्स एक्ट में सुनाई गई। दोनो सजा साथ में चलेगी, वही इस मामले में अर्थदंड नही देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। सजा का एलान होते ही आरोपी के परिजन अदालत में ही फूट फुटकर रोने लगे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जीजा-साली के बीच बातचीत को कोर्ट ने गैरकानूनी मानने से किया इंकार, मोबाइल कॉल के आधार पर अपह्त लड़की के जीजा की जमानत अर्जी को किया मंजूर

मुजफ्फरपुर : जिले के पारू थाना क्षेत्र के दाऊदपुर निवासी खैरुन खातून की नतिनी जैनव खातून का अपहरण दो वर्ष पूर्व कर लिया गया था। इस सम्बंध में खैरुन खातून के आवेदन पर पारू थाना में अपहरण की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई। तत्पश्चात पुलिस के द्वारा अनुसन्धान प्रारम्भ हुआ। पुलिस अनुसन्धान के क्रम में जैनव खातून के मोबाइल पर आरती कुमारी और मोहम्मद आलम का कॉल गया हुआ था, इसका पता चला। लेकिन घटना के बाद से ही जैनव खातून का मोबाइल बंद हो गया।

पुलिस ने मोहम्मद आलम के घर पर छापामारी करना शुरू कर दिया। तब मोहम्मद आलम ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल किया, जिसकी सुनवाई आज कोर्ट में हुई। सुनवाई के दौरान मोहम्मद आलम, जो कि जैनब खातून के जीजा है, इस बात को मोहम्मद आलम के तरफ़ से बहस कर रहे मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने कोर्ट को बताया।

बहस के दौरान मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने कहा कि जीजा और साली के बीच हुई वार्तालाप कोई जुर्म नहीं है बल्कि यह मानवाधिकार है। जीजा, साली से और साली, जीजा से बात कर सकती है। तब कोर्ट ने अपर लोक अभियोजक से पूछा कि जीजा और साली के बीच हुई वार्तालाप कौन-सा जुर्म है? जिसपर अपर लोक अभियोजक की ओर से कोई जबाव नहीं दिया गया।

साथ-ही-साथ अधिवक्ता एस. के. झा ने पुलिस की जाँच पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस के द्वारा प्राथमिकी में अंकित वाहन मालिक पर कार्रवाई नहीं की जा रही है और निर्दोष को फँसाने का प्रयास किया जा रहा है। अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ए.डी.जे.- 8 के न्यायालय द्वारा आवेदक मो. आलम को जमानत दे दी। सुनवाई के दौरान कांड की सुचिका खैरुन खातून भी कोर्ट में उपस्थित थी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में युवक को घर से बुलाकर किया पीट पीटकर किया अधमरा, वीडियो हुआ वायरल

मुजफ्फरपुर : जिले के गोबरसही चौक निवासी युवक दिव्यम गौतम की युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया। युवक की पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना चार फरवरी की बताई जा रही है।

जिस युवक की पिटाई की गई है उसका नाम दिव्यम है और वह इंटर का छात्र बताया जा रहा है। दिव्यम जब गोबरसही स्थित मेहता मैदान के पास पहुंचा तो सभी आरोपितों ने जान मारने की नीयत से उसकी बैट, विकेट और बांस से पिटाई शुरू कर दी। इससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद भी उसके शरीर पर बैट आदि से प्रहार किया गया।युवक के शरीर पर विकेट तोर दिया।

युवक जबतक बेहोश नही हो गया तब तक पिटता रहा। इस दौरान उसका सिर भी फूट गया शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट आई। उसे अधमरा स्थिति में उसे छोड़कर सभी आरोपित भाग निकले। इन लोगों ने पूरी घटना का वीडियों भी बनाया। उसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है। वह इंटर का परीक्षार्थी है।

मामले में उसके चाचा अधिवक्ता संजय ओझा ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पांच को नामजद करने के साथ 25 अज्ञात को आरोपित किया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी