*लखीमपुर खीरी को मिले दो अपर पुलिस अधीक्षक, जाने किसको कौन सा मिला कार्यक्षेत्र*
लखीमपुर खीरी। यूपी का सबसे बड़ा जिला लखीमपुर खीरी है। यह जिला 7680 वर्ग किलोमीटर में बसा हुआ है। कई वर्ष पूर्व भी जिले में दो एएसपी की तैनाती थी। बताया जा रहा है कि उस समय जिले में थानों की संख्या 23 थी। बाद में जिले में सिर्फ एक एएसपी ही रह गया। लंबे समय बाद जिले में दो एएसपी की तैनाती हुई है।
रविवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा ने दोनों एएसपी का कार्यक्षेत्र निर्धारित कर दिया। जनपद में नए आए एएसपी पवन कुमार गौतम को एएसपी पूर्वी बनाया गया है, जबकि पूर्व से जिले में तैनात एएसपी नेपाल सिंह को एएसपी पश्चिमी की जिम्मेदारी दी गई है।
पूर्वी में तीन और पश्चिमी क्षेत्र में चार सर्किल
पूर्वी क्षेत्र में तीन सर्किल शामिल किए गए हैं। इसमें सदर, धौरहरा व निघासन सर्किल शामिल हैं। एएसपी पूर्वी के क्षेत्र में सदर सर्किल के कोतवाली सदर, फरधान, खीरी, महिला थाना, शारदानगर, साइबर थाना व एएचटीयू शामिल है। इसी तरह धौरहरा सर्किल का धौरहरा, ईसानगर, फूलबेहड़, खमरिया व निघासन, तिकुनिया, सिंगाही, पढुआ थाना आएगा।
पश्चिमी एएसपी क्षेत्र में गोला, मोहम्मदी, मितौली व पलिया सर्किल शामिल हैं। इसमें गोला, मैलानी, भीरा, मोहम्मदी, उचौलिया, हैदराबाद, पसगवां, मितौली, नीमगांव, मैगलगंज, पलिया, संपूर्णानगर, चंदन चौकी, गौरीफंटा व मझगई मिलाकर 15 थाने शामिल हैं।
Feb 07 2024, 18:37