*राजेपुर सीएचसी के उपकेंद्र पर हो रहा सराहनीय कार्य*
राजेपुर / फर्रूखाबाद l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उपकेंद्र पर अच्छा कार्य किया जा रहा है।जिस पर एएनएम,आशा व संगिनी सभी लोगों को के सहयोग से राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक ऐसा केंद्र है जो अच्छे कार्य में आ रहा है।
बाकी कुछ उपकेंद्र है जों खुलती भी नहीं है।दूसरा राजेपुर के अलीगढ़ का केंद्र लगातार अपना कार्य करने में सफल दिख रहा है।सीएचओ व एएनएम संगिनी ने आशाओं को जानकारी दी है।उपकेंद्र पर पीएमएमवीवाई और आभा आईडी के बारे में बताते दिख रही हैं, जो अच्छे कार्य में एक केंद्र है।
ग्रामीणों ने भी बताया है कि हमारे के उपस्वास्थ्य केंद्र पर लगातार दवाई भी मिलती है।जिसके कारण राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं जाना पड़ता है। जिसको अगर हल्की पूरी दवाई लेनी होती तो हम लोग यहीं से ले लेते हैं। लगातार खुलता हुआ भी नजर आ रहा है।
कुछ केंद्र ऐसे हैं जों कभी खुलते ही नहीं है।कुछ उपकेंद्र ऐसे है जों हफ्ते में एक बार ही खुलते हैं। सीएचओ निशा खान,रीता,संगिनी अमीन खान, आशा मिली,आशा लाडली सहित अन्य कर्मचारी मौके पर उपलब्ध रहे।







Feb 07 2024, 16:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k