/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *आजमगढ़:- छात्राओं को व्यवसाय के बताए गए तरीके* Farrukhabad1
Farrukhabad1

Jan 29 2024, 17:10

*आजमगढ़:- छात्राओं को व्यवसाय के बताए गए तरीके*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। इंडस एजुकेशन प्राइबेट लिमिटेड के तत्वधान में श्रीमती भगवंती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी की छात्राओं को फूलपुर तहसील के विंग ग्रासरी बाजार में भ्रमण कराया गया । इस दौरान छात्राओं को खुदरा मूल्य के सामानों के रख रखाव , बिक्री करने के ढंग और उपयोगिता के बारे में जागरूक किया गया ।

व्यवसायिक शिक्षा की वोकेशनल संगीता यादव के द्वारा श्रीमती भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज की कक्षा 9 की छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए फूलपुर तहसील के विंग ग्रासरी बाजार का भ्रमण कराया गया । भ्रमण के दौरान रिटेल से सम्बंधित जानकारी छात्राओं को दिया गया ।

व्यवसाय करने के तरीके बताए गए कि कैसे समानों को सजा कर रखा जाय ,और व्यवसायिक दृष्टि से व्यवसाय को आगे बढ़ाया जा सकता है। रिटेल व्यवसाय के बारे में कक्षा 9 की छात्राओं को जागरूक किया गया ।

Farrukhabad1

Jan 29 2024, 16:48

*पालिका की लापरवाही से टूटी पुलियां व नालियों का नहीं हुआ निर्माण कार्य शुरू, नागरिकों में आक्रोश*

फर्रुखाबाद l कई वर्षों से टूटी पुलिया और नालियों का निर्माण कार्य स्टीमेट नगर पालिका द्वारा कई महीने पहले बन चुका है फिर भी अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है l

नगर पालिका फर्रुखाबाद के लकूला बस्ती के पीड़ितों ने कई बार जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया । फिर भी मलिन बस्ती सुंदर नगर गिहार बस्ती लकुला में कई पुलियां व नाली टूटी हुई हैं। जिस पर ई0ओ0 को भी लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है।

नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा नाली व पुलियों की नाप जोक व स्टीमेट बना लिया। पीड़ितों ने कई बार नगर पालिका अध्यक्ष बत्सला अग्रवाल के पास भी जाकर पत्र दिया लेकिन अभी तक भी कोई कार्य नहीं हुई है। पूरे नगर पालिका क्षेत्र में कूड़ा फेंकने के लिए डस्टबिन बांटी गई है लेकिन मलिन बस्ती में नगर पालिका द्वारा एक भी डस्टबिन नहीं बांटी गई है।

जबकि मलिन बस्ती में अधिकांश गरीब व्यक्ति ही रहते हैं। नगर पालिका द्वारा कोई भी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है जैसे कि सर्दियों में ठंड बचाने के लिए अलाव की लकड़ी व कंबल, लाइट, लीकेज हुई पानी की पाइपों को ठीक नहीं किया गया। ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों व अधिकारियों की जांच कराकर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

इस मौके पर श्रीपाल सिंह गिहार, प्रदेश उपाध्यक्ष कुंदन सिंह गिहार, सिकंदर गिहार , शिव प्रताप सिंह, शीशपाल सिंह, विनय ,अरुण, मुकेश, सचिन, राजन ,अभय प्रताप सिंह, मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Jan 29 2024, 16:44

*कम्पिल पुलिस ने मुठभेड़ में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कायमगंज सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में अपराध में अपराधियों को विरुद्ध चलाए जाए रहे अभियान के तहत कम्पिल पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले एक अभियुक्त पवन पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी सूरजपुर चमरौआ थाना कम्पिल को गिरफ्तार किया गया।

जिसके पास से एक देसी तमंचा एक कारतूस 315 बोर और एक पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर सहित गिरफ्तार किया है lपूछताछ के दौरान अभियुक्त विपिन उर्फ पवन पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी सूरजपुर चमरौआ थाना कपिल ने बताया कि मुझसे गलती हो गई मुझे माफ कर दीजिए।

और बताया कि मेरे खिलाफ काफी मुकदमे हैं। इसलिए मेरे काफी लोगों से रंजिश है अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा रखता हूं। पकड़े जाने की डर से मैंने फायर कर दिया। भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम कम्पिल थानाध्यक्ष दिलीप कुमार कंचन, उप0 नि0 विवेक कुमार सिंह, उदयवीर सिंह, कां0 पंकज गौतम ,संजीव कुमार ,पंकज इंदौलिया ,बॉबी कुमार, मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Jan 29 2024, 16:08

*ग्राम भूसेरा प्रधान ने 2 वर्षों से नहीं कराया कोई कार्य*

फर्रुखाबाद l विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत भूसेरा के निवासियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन ।पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत भूसेरा के प्रधान द्वारा बीते 2 वर्षों से किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं कराया गया है।

गांव में विभिन्न प्रकार की जन समस्याएं हैं ।गांव में टूटे खडन्जे व खुली नालियां पड़ी हैं। ग्राम प्रधान द्वारा 2 वर्ष पूर्व मेवाराम के दरवाजे से लेकर अनंत राम के दरवाजे से होते हुए। बालक राम के दरवाजे तक पुराना खड़ंजा उखड़वा लिया गया। जिसकी ईट अपने निजी

कर में लगा ली गई । तब से लेकर आज तक रास्ता कच्चा ही पड़ा है ।गांव के सार्वजनिक शौचालय का निर्माण लगभग 3 वर्ष पूर्ण कराया गया था ।जिसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था।

जिससे शौचालय जर्जर अवस्था में हो गया है ।तथा ग्राम बसेरा के प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीबाल भी 3 वर्ष पूर्व बनी थी। वह भी टूटी पड़ी है। ग्राम प्रधान विकास में किसी प्रकार की रुचि नहीं ले रहे हैं । ग्राम प्रधान विनय सिंह पेशे से अधिवक्ता है। जिस कारण वह पंचायत अधिकारियों से अनुचित कार्य करने के लिए दबाव बनाता रहता है ।

ऐसा न करने पर फर्जी मुकदमे फसाने का निरंतर प्रयास करता रहता है। उन्होंने कमियों की जांच कराकर ग्राम प्रधान के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए ।इस मौके पर प्रदीप कुमार, धर्म सिंह, संदीप सिंह भूसेरा अन्य सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

Jan 29 2024, 16:08

*रेल ने बंद की कई दशक पुरानी भोलेपुर क्रॉसिंग, अब नागरिकों को फ्लाई ओवर से आना पड़ेगा*

फर्रुखाबाद l कई दशक पुरानी भोलेपुर रेलवे क्रॉसिंग148- A को सोमवार को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है l रेलवे प्रशासन आरपीएफ व कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस के साथ क्रॉसिंग बंद कराने में जुटा रहा l भोलेपुर ओवर ब्रिज के निर्माण के बाद पहले से ही रेलवे क्रॉसिंग को बंद होने के कयास लगाये जा रहे थे l

रेलवे मंडल कार्यालय के आदेश पर बंद की जा रही भोलेपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद की गई है l सीनियर सेक्शन इंजीनियर फतेहगढ़ ने 24 जनवरी को ही विभाग के अधिकारियों को पत्र जारी कर कार्रवाई के लिए 29 जनवरी की तारीख तय की गई थी l

आर पी एफ थानाध्यक्ष वीरेश कुमार ने बताया कि आदेश के अनुपालन में फोर्स के साथ रेलवे क्रॉसिंग बंद करा दी गई है l उन्होंने कहा कि

स्थानीय लोगों से पहले ही बातचीत कर समझाया जा चुका है किसी प्रकार की लॉ एंड ऑर्डर संबंधी समस्या नहीं है l साथ ही स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार का कोई विरोध भी सामने नहीं आया है l

Farrukhabad1

Jan 28 2024, 19:57

*शीतग्रह संघ ने सर्वसम्मति से तय किया भंडारण शुल्क*

फर्रूखाबाद l शीतग्रह संघ की वार्षिक बैठक रविवार को मनोज रस्तोगी के प्रतिष्ठान लक्षमन फार्मस, निकट महावीर कोल्ड स्टोरेज पर संपन्न हुई l

इस दौरान शीत ग्रह संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष अजय गंगवार उर्फ शन्नू बाबू सचिव उमेश अग्रवाल और मनोज रस्तोगी सहित पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से तय किया गया है कि भण्डारण सत्र एक फरवरी 2024 से 31 अक्टूबर 2024 के लिए सलाहकारी भण्डारण शुल्क 240 रूपया प्रति क्विटल एवं शुगर फी आलू का भण्डारण शुल्क 270/- रूपया प्रति क्विटल निर्धारित किया गया है।

Farrukhabad1

Jan 28 2024, 19:38

*एफएसडीए टीम ने की छापामार कार्रवाई, जांच के लिए नमूने*

फर्रूखाबाद l आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)-II सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत व अरूण कुमार मिश्र द्वारा कार्यवाही की गई।

छोटी जेल चौराहा स्थित अंकित कटियार पुत्र नीरज कटियार के खाद्य प्रतिष्ठान अमन किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल (पैक्ड) ब्राण्ड-बैल कोल्हू का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

छोटी जेल चौराहा स्थित कौशल किशोर पुत्र सर्वेश कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ मूँगफली दाना का नमूना जाँच के लिया गया।

सेन्ट्रल जेल चौराहा स्थित बृजेश कटियार पुत्र इकरसानन्द निवासी कीरतपुर, याकूतगंज की दो पहिया वाहन पर फेरी से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

सेन्ट्रल जेल चौराहा स्थित अनुज कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी धनसुआ, सेन्ट्रल जेल की दो पहिया वाहन पर फेरी से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

Farrukhabad1

Jan 28 2024, 18:34

*स्वामी दयानंद समाज सुधारक व राष्ट्रीय चिंतक, ज्ञान ज्योति शिविर का हुआ शुभारंभ*

फर्रुखाबाद। मेला राम नगरिया में रविवार को आर्य सामज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला आर्य प्रतिनिधि सभा फर्रुखाबाद के तत्वावधान में मेला रामनगरिया के वैदिक क्षेत्र में ज्ञान ज्योति महोत्सव का शुभारंभ किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह व भारतीय सेना के पूर्व कैप्टन सर्वेश सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती महान समाज सुधारक व राष्ट्रीय चिंतक थे, उन्होंने सामाजिक कुरीतियों के निवारण के साथ-साथ नारी शिक्षा पर विशेष जोर दिया।

स्त्रियों को पुरुषों के बराबर वेद और धार्मिक ग्रंथों को पढ़ने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि समाज में गुलामी की मानसिकता को छोड़कर क्रांति के लिए प्रेरित किया। क्योंकि इसी प्रेरणा से हजारों युवा स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए सभी क्रांतिकारियों के प्रेरणा स्त्रोत दयानंद व उनका अमर ग्रंथ सत्यार्थप्रकाश था।

शिविर के संयोजक डॉ शिवराम सिंह आर्य,डॉ हरिदत्त द्विवेदी व मुन्ना यादव ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्मृतिचिन्ह भेंट किया। इस दौरान दर्शन अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत पुरी जी महाराज व शिविर संचालक आचार्य चंद्रदेव शास्त्री भी साथ रहे। उन्होंने बताया कि 28 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में देश के कोने-कोने से आर्य विद्वान व गुरुकुलों के आचार्य कल्पवासियों के बीच वैदिक धर्म का प्रचार-प्रसार करेंगे।

शिविर में संत सम्मेलन महिला सम्मेलन व राष्ट्र रक्षा आदि सामाजिक विषयों को लेकर विविध सम्मेलनों व गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।

साथ ही विराट कवि सम्मेलन व शोभायात्रा के माध्यम से कल्पवासियों को राष्ट्र सेवा व आर्यसमाज के विचारों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।‌

स्वामी दयानंद की 200 वीं जयंती को भारत सरकार के सांस्कृति मंत्रालय द्वारा ज्ञान ज्योति पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को आयोजित करना हमारा उद्देश्य जन-जन तक आर्य समाज व स्वामी दयानंद के विचारों को पहुंचाना है।

महंत ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अपने जीवन को यज्ञमय बनाने का आवाहन किया। प्रातःकाल यज्ञ आचार्य ओमदेव शास्त्री व हरिओम शास्त्री ने सम्पन्न कराया। यजमान प्रमोद यादव के साथ सैकड़ों कल्पवासियों ने आहुतियां प्रदान कर परमात्मा से सुख संवृद्धि की कामना की।

दोपहर की सभा मे फरीदाबाद से पधारे प. प्रदीप शास्त्री ने मधुर भजनों के माध्यम से ऋषि दयानंद का गुणगान किया। धनीराम बेधड़क व उदिता आर्या ने ईश्ववर भक्ति के गीत सुनाए। कार्यक्रम में लालराम आर्य,मुन्नालाल राठौर आल्हा सम्राट, सुरेश चंद्र वर्मा,रामावतार वर्मा एडवोकेट, डॉ हरिनंदन सिंह,अमीचंद शास्त्री, आदित्य सिंह आर्य,सुरेंद्र आर्य,स्वामी श्यामानंद महंत लखन गिरी उदयराज आर्य,रेशमा दासी,मीरा शास्त्री,रत्नेश द्विवेदी, रेनू आर्या,शालिनी आर्या आदि उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

Jan 28 2024, 18:10

*विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*

अमृतपुर lफर्रुखाबाद lथाना क्षेत्र के ग्राम लभेड़ा निवासी सीमा(21) पत्नी पातीराम उर्फ शनि किसी बात से नाराज होकर घर कमरे के अंदर गेट बंद कर पंखे के कुंडे मे साड़ी का फंदा डालकर कर झूल गई। काफी देर तक बाहर न निकलने पर परिजनों ने कमरे का गेट तोड़कर अंदर देखा तो सीमा फांसी के फंदे पर लटक रही थी उसकी मौत हो चुकी थी।

परिजनों ने अमृतपुर थाने मे सूचना दी। एसओ मिनेश पचौरी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव फांसी के फंदे से उतरवाया। फेरोंसिक टीम ने मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार अतुल कुमार ने शव का पंचनामा भरवाया।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सीमा का मायका पचदेवरा जिला हरदोई मे है। सूचना पर परिजन भी ससुराल लभेड़ा पहुंच गए।

Farrukhabad1

Jan 28 2024, 18:09

*878 गिरिजा देवी पी0जी0 कॉलेज के छात्र-छात्राओं को दिए गए टैबलेट और स्मार्टफोन*

फर्रुखाबाद l गिरिजा देवी पी0जी0 कॉलेज सकवाई में प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने की विजय यादव द्वारा सांसद जी को शाल और राम मंदिर का स्मृति स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित एव मां सरस्वती की वंदना से किया गया। और छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। उसके बाद सांसद मुकेश राजपूत जी ने बताया ।कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा यह तकनीकी चलाई गई है। कि जिस प्रकार विदेश में हर व्यक्ति अपना काम करते हैं।

ठीक वैसे ही हमारे देश के युवा युवा और छात्र-छात्राओं को इसीलिए टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण किया जा रहे हैं। इस नई तकनीकी से जितने भी हमारे देश के होनहार युवा हैं। वह अपना सब काम इस नई तकनीकी से कर सके। और आगे की ओर बढ़ने के लिए अगृसित हो सके।

यही उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की पहल है। तत्पश्चात 878 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण किए गए। और कॉलेज प्रबंधक विजय यादव द्वारा पत्रकारों का भी सम्मान किया गया ।

इस कार्यक्रम में फर्रुखाबाद भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, गिरिजा देवी पी0जी0 कॉलेज के प्रबंधक विजय यादव, अजय यादव ,अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति,डॉक्टर अनार सिंह यादव, संतोष, रिजवान, और अन्य उपस्थित रहे।