*पालिका की लापरवाही से टूटी पुलियां व नालियों का नहीं हुआ निर्माण कार्य शुरू, नागरिकों में आक्रोश*
फर्रुखाबाद l कई वर्षों से टूटी पुलिया और नालियों का निर्माण कार्य स्टीमेट नगर पालिका द्वारा कई महीने पहले बन चुका है फिर भी अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है l
नगर पालिका फर्रुखाबाद के लकूला बस्ती के पीड़ितों ने कई बार जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया । फिर भी मलिन बस्ती सुंदर नगर गिहार बस्ती लकुला में कई पुलियां व नाली टूटी हुई हैं। जिस पर ई0ओ0 को भी लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है।
नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा नाली व पुलियों की नाप जोक व स्टीमेट बना लिया। पीड़ितों ने कई बार नगर पालिका अध्यक्ष बत्सला अग्रवाल के पास भी जाकर पत्र दिया लेकिन अभी तक भी कोई कार्य नहीं हुई है। पूरे नगर पालिका क्षेत्र में कूड़ा फेंकने के लिए डस्टबिन बांटी गई है लेकिन मलिन बस्ती में नगर पालिका द्वारा एक भी डस्टबिन नहीं बांटी गई है।
जबकि मलिन बस्ती में अधिकांश गरीब व्यक्ति ही रहते हैं। नगर पालिका द्वारा कोई भी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है जैसे कि सर्दियों में ठंड बचाने के लिए अलाव की लकड़ी व कंबल, लाइट, लीकेज हुई पानी की पाइपों को ठीक नहीं किया गया। ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों व अधिकारियों की जांच कराकर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
इस मौके पर श्रीपाल सिंह गिहार, प्रदेश उपाध्यक्ष कुंदन सिंह गिहार, सिकंदर गिहार , शिव प्रताप सिंह, शीशपाल सिंह, विनय ,अरुण, मुकेश, सचिन, राजन ,अभय प्रताप सिंह, मौजूद रहे।







फर्रूखाबाद l आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)-II सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत व अरूण कुमार मिश्र द्वारा कार्यवाही की गई।



Jan 29 2024, 17:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k