/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गांव गांव पहुंची, हुआ स्वागत* Farrukhabad1
*कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गांव गांव पहुंची, हुआ स्वागत*

फर्रुखाबाद l कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को ब्लॉक कमालगंज के ग्राम सभा सरार्फाबाद गुलरिया में अर्चना राठौर के नेतृत्व में पहुंची।

जहां कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज गंगवार अनूप वर्मा प्रदेश सचिव प्रभारी प्रकाश प्रधान, महासचिव उपाध्यक्ष कैलाश यादव मयंक गंगवार दिलीप सचिन खालिद उस्मानी अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद मुजीब के साथ संगठित होकर भारत जोड़ो यात्रा का गांव गांव और शहर में आयोजन किया गया l

इस दौरान अब्दुल कादिर मुकीम महफूज राजा सलीम खान हामिद समसुल खान आदि लोग मौजूद रहे l

*जीरो टॉलरेंस की नीति पर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मीडिया के सवालों पर भड़क गए और कुर्सी छोड़कर भाग गए*

फर्रुखाबाद । भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष रामकिशोर साहू मीडिया के सवालों पर भड़क गए और कुर्सी छोड़कर भाग गए । भाजपा जिला कार्यालय पर बुलाई प्रेस वार्ता के दौरान जिले में भ्रष्टाचार के सवाल जवाब पर क्षेत्रीय अध्यक्ष भड़क गए ।

प्रेस वार्ता में भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकिशोर साहू मीडिया के सवालों पर भड़क गए । पत्रकारों ने जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल किए जाने पर वह वार्ता छोड़कर चले गए । प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय अध्यक्ष सरकार के अच्छे कार्यों का बखान करने आए थे लेकिन सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर किए सवालों का क्षेत्रीय अध्यक्ष जवाब नहीं दे सके।

पत्रकार वार्ता बीच में छोड़कर चले गए,तीन माह में एंटी करप्शन टीम एक लेखपाल व एक पंचायती राज्य विभाग के लिपिक,एक कानून-गो व उसके सहयोगी सहित अब तक चार लोगों को 10-10 हजार की घूंस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर चुकी है ।

*मेला उद्घाटन के बाद 21000 दीपों से किया गया दीपदान, लिखा गया 51000 दीपों से अपरा काशी मां गंगा का तट*

फर्रूखाबाद l पांचाल घाट पर मां गंगा की आरती में 51000 दीपों सेफर्रुखाबाद अपरा काशी लिखा गया इसके अलावा 21000 से दीपदान किया गया l

मेला रामनगरिया का सांसद मुकेश राजपूत विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक अमृतपुर, विधायक कायमगंज डॉ सुरभि गंगवार जिलाध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर/ गुब्बारे छोड़कर,हवन कर विधि-विधान से पांचाल घाट फर्रुखाबाद माँ गंगा के तट पर मेला श्री राम नगरिया का शुभारंभ किया गया l

हवन पूजन के साथ मेले का भव्य शुभारंभ हुआ l

सांसद, विधायक सदर, विधायक कायमगंज, विधायक अमृतपुर, जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक अपर जिलाधिकारी, आदि ने माँ गंगा में दीप दान किया गया

माँ गंगा जी की आरती में 51000 दीपो से लिखा गया अपरा काशी माँ गंगा का तट पर 21000 दीपो से दीपदान किया गया है l मेला राम नगरिया में माँ गंगा के तट पर बनारस की तर्ज़ पर आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ला व बनारस से आये हुये आचार्यो द्वारा भव्य आरती का आयोजन हुआ l आरती में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए l

*मेला गेट पर संत की फोटो लगाने से संत समाज में आक्रोश*

फर्रुखाबाद l मेला श्री रामनगरिया के उद्घाटन से 1 घंटे पहले साधु संतों ने इटावा बरेली हाईवे पर जाम लगाए जाने से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में मेला गेट पर पहुंचकर संत की फोटो हटाकर मामले को शांत किया गया l

मेला श्री रामनगरिया के मुख्य द्वार पर महंत ईश्वर दास महाराज का फोटो लगाए जाने से साधु संतों में भारी आक्रोश रहा l माघ मेला श्रीराम नगरिया का प्रशासन की तरफ से विधिवत उद्घाटन किया गया l एक माह तक लगने वाली माघ मेला श्री राम नगरिया में साधु संत और कल्पवासी करीब एक माह तक कल्पवास करेंगे l

मेला श्री रामनगरिया के मुख्य द्वार पर दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज का फोटो लगाए जाने से साधु संत विफर गए l मेला श्री राम नगरिया संत समिति के अध्यक्ष सत्यगिरी महाराज के नेतृत्व में साधु संतों ने इटावा बरेली हाईवे को जाम कर दिया l इटावा बरेली हाईवे पर साधु संतों द्वारा जाम लगाए जाने की सूचना पर प्रशासन के हाथों फूल गए l

चंद मिनटों में ही हाईवे पर दोनों तरफ लंबी-लंबी वाहनों की लाइनें लग गई,

सूचना पर पहुंचे कादरी के थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला व मेला प्रशासन द्वारा साधु संतों के साथ काफी मस्कट करनी पड़ी l मेला श्री राम नगरिया के मुख्य द्वार से लगाए गए महंत ईश्वर दास महाराज के फोटो को हटा दिया गया l इसके बाद संतों ने इटावा बरेली हाईवे पर लगाए जाम को समाप्त कर दिया l संत समिति अध्यक्ष सत्यगिरी महाराज ने कहा कि मेला क्षेत्र में तीन समितियां हैं और उन्हीं समितियां के अध्यक्षों या उनके गुरुओं की फोटो लगाई जानी चाहिए l

*सपा की महिला प्रदेश अध्यक्ष ने जिले की महिलाओं की टटोली नब्ज़*

फर्रूखाबाद l समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला महिला सभा द्वारा आयोजित महिलाओं के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंची।

जहां उनका महिला सभा की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने जनपद की सभी विधानसभाओं से आई हुई समाजवादी पार्टी महिला सभा की पदाधिकारी से रूबरू होकर के जमीनी स्तर पर समस्याओं पर वार्ता की।

इस दौरान रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि देश की हम आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं इसलिए हमें जागरुक होकर के आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में वोट करना होगा और साथ ही अपने परिवार के लोगों को समाजवादी पार्टी को वोट करने के लिए प्रेरित करना होगा।

उन्होंने बूथ स्तर पर महिला सभा की जिला अध्यक्ष सुलक्षणा सिंह से प्रगति की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि हमें महिला सभा को हर बूथ पर सक्रिय करना होगा तभी हम लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जैसी बड़ी पार्टी से लड़ पाएंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि आज जिस प्रकार से जिला महिला सभा का संगठन सक्रिय है उस हिसाब से उन्हें लगता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में महिलाओं का प्रतिनिधित्व समाजवादी पार्टी में बढ़-चढ़कर होगा।

इस दौरान महिला सभा अध्यक्ष सुलक्षणा सिंह, महासचिव लक्ष्मी, बबली,पूजा कठेरिया सहित महिला सभा की पूरी 51 सदस्य कार्यकारिणी मौजूद रही। साथ ही जनपद से लगभग 250 महिलाएं भी कार्यक्रम में शामिल हुईं, जिससे समाजवादी पार्टी कार्यालय का हाल खचाखच भर गया।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रजत क्रांतिकारी ने किया। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने दी है l

*कोहरे और सर्दी के कारण नहीं हो रहे सूर्यदेव के दर्शन*

फर्रूखाबाद l लगातार बढ़ती जा रही ठंड से हाड़ कंपकपाने लगे हैं।कड़ाके की ठंड ने लोगों का जन जीवन बेहाल कर रखा है।हालात ऐसे हैं कि लोग ठंड के चलते घरों से बाहर निकलने से ही परहेज कर रहे हैं।हाथ-पांव ठिठुरने पर काम तक करना मुश्किल हो रहा है।

पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते मनुष्य ही नहीं बल्कि पशु पक्षियों की हालत भी खराब हो रही है।ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में रजाइयों में दुबके रहते हैं।घरों से बाहर निकलने से पहले ठंड से बचाव के लिए कई-कई गर्म कपड़े डालने पड़ रहे हैं।

इतने प्रबंधों के बावजूद शरीर ठंड से कांप रहे हैं। हाथ-पांव लगातार ठंडे रहने से दैनिक काम काज निपटाने तक में परेशानी हो रही है।मोटरसाइकिल चालकों की तो

ठंड ने कमर तोड़ रखी है।दस्ताने और गर्म कपड़े पहनने के बावजूद ठंड से बचाव नहीं हो रहा है।

कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने पर भी मोटरसाइकिल चालकों को कंपकंपी चढ़ रही है।सड़कों के किनारे राहगीर जगह-जगह अलाव सेंककर ठंड से बचने के प्रयास कर रहे हैं।

पशुपालकों ने अपने पशुओं को भी ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त प्रबंध कर रखे हैं।पशु पालक अपने पशुओं के मकानों में अंगीठी जलाकर ठंड कम करने के प्रयास में जुटे हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है।

दिनभर सूर्य के दर्शन न होने पर ठिठुरन भी बढ़ रही है।दोपहर बाद पश्चिमी हवाओं ने गति पकड़ी तो हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर बरपने लगा है। पहाड़ी इलाके में इस बार बर्फबारी से मैदानी इलाके भी जमने को हैं।गुरुवार को कोहरे के कारण पूरा दिन वृक्षों से पानी टपक रहा है।

इससे दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा|ग्रामीण राजीव अग्निहोत्री,डब्बू,रामसेवक आदि नें बताया है कि लगभग 20 दिनो से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए है।सूर्य देव के दर्शन न होने से फसलों कों भी नुकसान हो रहा है।जानवर भी ठण्ड से ठिठुर रहे है।

*घने कोहरे में अनियंत्रित होकर ट्रक तालाब में गिरा,चालक गंभीर घायल*

राजेपुर फर्रुखाबाद l जनपद में ठंड का कहर जारी है। जिसके कारण लगातार भीषण हादसे हो रहे हैं।कोहरे के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गया|जिसमे ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक की हालत गंभीर होनें पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया| जहाँ से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है |

जनपद गाजियाबाद से विद्युत परिवर्तक (ट्रांसफार्मर) ट्रक से लेकर चालक अमीश पुत्र रइस आ रहा था| थाना राजेपुर के नासा पुलिया के निकट कोहरा अधिक होनें से ट्रक अनियंत्रित होकर नासा पुल के निकट तालाब में चला गया|

इसके बाद राह से गुजरने वाले राहगीरों नें देखा और एंबुलेंस को सूचना दी।एम्बुलेंस के माध्यम से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा गया।

राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. प्रमित राजपूत नें हालत गंभीर होंनें पर उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया है|

*10 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बना मतदाताओं को किया जागरूक, रैली और पुनरीक्षण कर्मियों को किया गया सम्मानित*

फर्रुखाबाद l भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरुवार को चौदहवें राष्ट्र मतदाता दिवस का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता मे स्व ब्रम्हदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में आयोजित किया गया है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर टाउनहाल फर्रुखाबाद से लालगेट तिराहा, आवास विकास, भोलेपुर होते हुये स्व० ब्रम्हदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ तक 10 किलोमीटर लम्बी मानव श्रंखला का आयोजन किया गया l

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, गजराज सिंह यादव उप जिलाधिकारी ने समस्त स्टाफ, संजय कुमार सिंह अपर उप जिलाधिकारी, रविंद्र कुमार अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद समस्त कर्मचारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधीनस्थ समस्त अध्यापक अध्यापिका ने प्रतिभाग कर एक विशाल मानव श्रृंखला ब्रम्हदत्त द्विवेदी स्टेडियम में पहुँची।

मानवश्रंखला पी०डी० महिला डिग्री कालेज फतेहगढ़ से निकाली गई l मानव श्रृंखला ब्रम्हदत्त द्विवेदी स्टेडियम पहुँचने के बाद जिलाधिकारी द्वारा रैली और पुनरीक्षण में अच्छा कार्य करने वाले बूथ लेविल अधिकारी, सुपरवाईजरों को भी सम्मानित किया गया l मतदाता दिवस के इस आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

श्रृंखला एवं रैली का रूप लेते हुये टाउनहाल से लालगेट तिराहा, आवास विकास, भोलेपुर होते हुये उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों/छात्र/छात्राओं को भारत के नक्शा एवं स्वीप फर्रुखाबाद शब्दाकार स्वरूप देकर मतदाता शपथ दिलायी गयी। मतदाता शपथ दिलाने के बाद स्वीप योजना अन्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने व छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान मतदाता सूचियों को

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग एवं 80 वर्ष कर चुके मतदाताओं को साल देकर सम्मानित किया गया है एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदाताओं को जानकारी से संबंधित ई०वी०एम० वी०वी०पैट के प्रचार-प्रसार से संबंधित दो एल०ई०डी० युक्त वाहन को हरी झण्डी देकर रवाना की गयी।

*प्रेमी युगल ने असफल होने पर दी जान, मचा कोहराम*

फर्रुखाबाद। प्रेमी युगल ने शादी से असफल होने पर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने से परिवार में कोहराम मच गया। थाना जहानगंज के एक ग्राम निवासी रघुनाथ राजपूत की 19 वर्षीय पुत्री का थाना मेरापुर के ग्राम अछरौडा निवासी विजय सिंह का 24 वर्षीय पुत्र जोकि रघुनाथ का भांजा था वह अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता था। अखिलेश दो दिन पहले ही घर आया था और दूसरे दिन ही मामा के घर पहुंच गया। उससे अखिलेश का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

भाई बहन का रिशता होने के कारण शादी नहीं हो पा रही थी लड़की की मां 10 साल पहले निधन हो चुका है । दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है भाई दो दिन पहले ही मौसी के यहां गया था । बुधवार की रात लड़की घर में अकेली थी। पिता रघुनाथ पड़ोस की बैठक में सो रहे थे । गुरुवार की सुबह जब जानवर को खिलाने के लिए दाना लेने घर गए थे। वह काफी देर तक दरवाजा खटखटाया जब नहीं खुला तो तेजी से दरवाजा खटखटाने पर कुंडी निकल जाने पर दरवाजा खुल गया। तब देखकर आश्चर्य में पड़ गया भांजा अखिलेश फांसी पर लटका झूल रहा था और पुत्री जमीन पर पड़ी थी फांसी लगाने के लिए छत के कुंडे में रस्सी का फंदा गले में डालने के बाद और डेग पर पैर रखा था। जबकि पुत्री जमीन पर धान के पतवार पर लेटी थी और उसके मुंह से बदबू आने पर अनुमान लगाया कि उसने जहर खाया। मौके पर मोबाइल फोन टूटा पड़ा था। सूचना पर जहानगंज थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है lसूचना मिलने पर अखिलेश के परिजन भी मौके पर आ गए हैं ।

*365 मीटर तार फेंसिंग का काम शुरू, आवारा पशुओं से मिलेगी राहत*

अमृतपुर फर्रुखाबाद l किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जिसमें किसानों द्वारा सबसे बड़ी समस्या आवारा पशुओं को लेकर बताई जाती रही।

गंगा पार क्षेत्र में आवारा पशुओं की भरमार हजारों में है जो कि किसानों की कीमती फसल को जरा देर में चट करने से पीछे नहीं रहती। इस समय खेतों में सरसों गेहूं आलू किसान ने बोया हुआ है। फसल तैयारी की तरफ बढ़ रही है। ऐसे में किसान इसकी सुरक्षा के लिए भरी सर्दी में रात-रात भर जाग कर इन आवारा पशुओं से निगरानी करता रहता है।

 परंतु फिर भी जरा सी चूक होने पर उसकी फसल को भारी नुकसान हो जाता है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार जिले में गौशालाओं का निर्माण कराया गया। अमृतपुर विधायक ने भी इस तरफ एक कदम बढ़ाते हुए अमृतपुर के करीब बलीपट्टी रानी गांव की कटरी में 13 लाख 43 हजार रुपये की लागत से 365 मीटर तार फेंसिंग का काम शुरू करवा दिया है।जिसको पूरा होने में थोड़ा ही वक्त बाकी है।लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि तार फेंसिंग से आवारा गोवंशों को इसमें रोका तो जा सकता है परंतु उनके रुकने का सही दावा नहीं किया जा सकता। 

इस गौशाला में ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी द्वारा भूसा रखवाने के लिए टीन सेट की व्यवस्था भी की गई जिससे इन पशुओं के लिए चारे की किल्लत ना हो सके और आवारा घूम रहे गोवंशों को इस गौशाला में रोक कर किसानों की बर्बाद हो रही फसल को बचाया जा सके।

 कटरी क्षेत्र के किसान रामबरन हरिओम रामशरण राजवीर मातादीन मदनलाल देवेश विकास रविंद्र योगिंदर कल्लू मनीष सुनील आदि लोगों ने बताया कि अगर गौशाला में आवारा पशुओं को सही तरीके से रोका जाए तो क्षेत्र में गोवंशों की समस्या से निजात पाई जा सकती है और किसान की फसल को चौपट होने से रोका जा सकता है। 

अब देखना यह है कि इस गौशाला निर्माण के उपरांत क्षेत्र में घूम रहे आवारा गोवंशों में कमी हो पाती है अथवा नहीं या फिर इतनी मोटी रकम से बनाई गई गौशाला सिर्फ सफेद हाथी साबित होगी।