*मेला गेट पर संत की फोटो लगाने से संत समाज में आक्रोश*
फर्रुखाबाद l मेला श्री रामनगरिया के उद्घाटन से 1 घंटे पहले साधु संतों ने इटावा बरेली हाईवे पर जाम लगाए जाने से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में मेला गेट पर पहुंचकर संत की फोटो हटाकर मामले को शांत किया गया l
मेला श्री रामनगरिया के मुख्य द्वार पर महंत ईश्वर दास महाराज का फोटो लगाए जाने से साधु संतों में भारी आक्रोश रहा l माघ मेला श्रीराम नगरिया का प्रशासन की तरफ से विधिवत उद्घाटन किया गया l एक माह तक लगने वाली माघ मेला श्री राम नगरिया में साधु संत और कल्पवासी करीब एक माह तक कल्पवास करेंगे l
मेला श्री रामनगरिया के मुख्य द्वार पर दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज का फोटो लगाए जाने से साधु संत विफर गए l मेला श्री राम नगरिया संत समिति के अध्यक्ष सत्यगिरी महाराज के नेतृत्व में साधु संतों ने इटावा बरेली हाईवे को जाम कर दिया l इटावा बरेली हाईवे पर साधु संतों द्वारा जाम लगाए जाने की सूचना पर प्रशासन के हाथों फूल गए l
चंद मिनटों में ही हाईवे पर दोनों तरफ लंबी-लंबी वाहनों की लाइनें लग गई,
सूचना पर पहुंचे कादरी के थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला व मेला प्रशासन द्वारा साधु संतों के साथ काफी मस्कट करनी पड़ी l मेला श्री राम नगरिया के मुख्य द्वार से लगाए गए महंत ईश्वर दास महाराज के फोटो को हटा दिया गया l इसके बाद संतों ने इटावा बरेली हाईवे पर लगाए जाम को समाप्त कर दिया l संत समिति अध्यक्ष सत्यगिरी महाराज ने कहा कि मेला क्षेत्र में तीन समितियां हैं और उन्हीं समितियां के अध्यक्षों या उनके गुरुओं की फोटो लगाई जानी चाहिए l
Jan 25 2024, 20:48