/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz *माघ मेले में पहली बार लगेगा बीकानेर का खालसा* Prayagraj
*माघ मेले में पहली बार लगेगा बीकानेर का खालसा*

प्रयागराज। धर्म नगरी तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर माघ मेला शुरू हो गया है। गंगा-यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में साधु- संतों के साथ प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। खास बात यह है कि प्रयागराज बीकानेर वालों के लिए खालसा लगाने की स्वीकृति मिल गई है। रामझरोखा कैलाशधाम की ओर से यहां अब हर वर्ष माघ मेले में एक माह के लिए बीकानेर वाले महात्यागी नगर खालसा की शुरूआत की गई है।

रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि इस पवित्र स्थान पर खाक चौक व्यवस्था समिति द्वारा मेले में बीकानेर को पहली बार खालसा (कैम्प) लगाने की अनुमति मिली है। महंत भगवानदासजी ने बताया कि राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदास जी महाराज के प्रयासों से बीकानेर के श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने खालसे की अनुमति प्रदान की और अब यहां पूरे माह अन्नक्षेत्र चलता रहेगा । बीकानेर से आने वाले श्रद्धालुओं को रहने-खाने की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। यहां एक माह तक निरन्तर कीर्तन व कथा का आयोजन होगा। राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि गुरुवार को गुरुदेव रामदासजी महाराज के सान्निध्य में खालसा भूमि पर ध्वजारोहण हुआ। इस दौरान खाक चौक व्यवस्था समिति के महामंत्री महामंडलेश्वर संतोषदास, दिगम्बर अखाड़े के मंत्री वैष्णवदासजी महाराज के निर्देशन में ध्वजारोहण पूर्ण विधिविधान से किया गया।

कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी रामतीर्थ दास महराज, महंत गोपालदासजी महाराज, महंत शशिकांतजी, महंत हिटलर बाबा, महंत भगवानदासजी, महंत राघवदासजी, महंत पुरुषोत्तमदासजी, महंत हनुमानदासजी, महंत संतोषदासजी जम्मूवाले, महंत संतदासजी, महंत बालकदासजी महाराज, महंत राघवेन्द्रदासजी महाराज, महंत रामेश्वरदासजी महाराज उपस्थित रहे। इस दौरान बीकानेर से नेमचंद भाटी, उत्तम भाटी, दिशांत सोनी तथा प्रयागराज के बोनी शर्मा व यश ने व्यवस्थाएं संभाली।

राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदास जी महाराज ने बताया कि पौष पूर्णिमा पर स्नान पर्व के साथ संगम की रेती पर एक महीने का कल्पवास प्रारंभ हो गया है। श्रद्धालु नियम संयम का पालन करते हुए मोक्ष की कामना करेंगे। माघ में हर साल लाखों श्रद्धालु एक महीने तक मोह-माया त्याग कर तंबुओं की नगरी में कल्पवास करते हैं। दुनिया में कल्पवास सिर्फ प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर होता है। पौराणिक मान्यता है कि पौष पूर्णिमा के दिन से तैंतीस करोड़ देवी-देवता भी संगम की रेती पर एक महीने तक विराजमान हो जाते हैं।

*पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में आस्था की डुबकी*

प्रयागराज। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर व माघ मेला के द्वितीय स्नान पर्व पर लगभग 09 लाख 80 हजार स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम तट तथा गंगा जी के तट पर बनाये गये विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगायी एवं पुण्य लाभ अर्जित किया।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी। माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु सफाई कर्मियों की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगायी गयी है। माघ मेला क्षेत्र में अपने स्वजनों से बिछड़ने वाले लोगो के लिए खोया-पाया केन्द्र से लगातार एनाउंस कर उनके स्वजनों से उन्हें मिलाया गया।

श्रद्धालुओं को मेले में भटकना न पड़े, इसके लिए संगम जाने का मार्ग वापस लौटने का मार्ग व अन्य मार्गों को प्रदर्शित करते हुए साइन बोर्ड रास्तों पर लगाये गये है। माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद रही। एडीजी जोन भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, प्रभारी अधिकारी माघ मेला दयानन्द प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। पौष पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। पौष पूर्णिमा का स्नान पर्व सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ।

*हास्य कविताओं से बिहारी लाल अम्बर ने किया लोट पोट*

प्रयागराज। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ शुरु हुआ युवा महोत्सव के दूसरे दिन युवा महोत्सव में कार्यक्रम की शुरुवात आकाशवाणी गायक राज रशिया की विशेष प्रस्तुति से हुई,उसके बाद बच्चो के गायन का प्रतिभाग हुआ ,साथ ही प्रसिद्ध गायिका प्रिया सोनी और आदित्य सिंह के गीतों महफिल लूटी।

कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में हास्य कवि बिहारी लाल अम्बर ने हास्य कविताओ से लोगो को लोट पोट कर दिया और कार्यक्रम में उपस्थित राजेंद्र तिवारी,बबलू बहियारी, आकांक्षा बुंदेला,नीलम कश्यप,जीशान फतेपुरी और संचालन अशोक बेसरम, आदि सभी कवियों ने प्रेम,करुणा हास्य और वीर रस से महफिल को सजाते हुए ठंड के मौसम में गर्माहट का माहौल बना दिया।

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डाक्टर भगवत पांडे बीजेपी नेता,योगेश शुक्ला,भगवान दास कुशवाहा मांडा तथा संरक्षक पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअवध कुशवाहा और अपना दल एस विधायक प्रत्याशी शिवबालक कोल,रामकुमार कुशवाहा,अभिषेक मौर्य,शिवम सिंह बघेल,राजेश त्रिपाठी, और दुर्गा सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम आज मुख्यरूप से अध्यक्ष आशाराम मिश्रा,उपाध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा, दिनेश चौधरी,राहुल श्रीवास्तव,दुर्गा सिंह,नितिन मिश्रा,राजेश सिंह ,संतोष सिंह,नरेश वर्मा,अखिलेश

कुशवाहा,सूर्यमणि कुशवाहा आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*श्रीराम शोभायात्रा में शामिल हुए भाजपा युवा नेता शिवम पाण्डेय*

करछना - अयोध्या धाम में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के सुखद अवसर पर भाजपा युवा नेता शिवम पाण्डेय ने शनिवार को करछना में हनुमान मंदिर साधुकुटी से काली माता मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकालकर उत्साह और उमंग के साथ सभी को इस पावन अवसर की बधाई दी।

तत्पश्चात भडे़वरा ग्राम सभा में आयोजित भव्य कलश शोभा यात्रा में शिवम् पाण्डेय ने भडे़वरा प्राथमिक विद्यालय से पूजित अक्षत कलश लेकर कुशगढ़ शिव मंदिर तक यात्रा में शामिल हुए।

शिवम पाण्डेय ने श्री राम, सीता, लक्ष्मण, और हनुमान जी का विधि-विधान से पूजा अर्चना किया।

जिस दौरान विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, ब्लाक प्रमुख कमलेश द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ भगवत पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रदीप पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ला, लक्ष्मी शंकर पाण्डेय, अलख नारायण शुक्ला, स्वामी शुक्ल, प्रमोद तिवारी, राम मनोहर लोहिया,प्रकाश नारायण द्विवेदी, शुभम तिवारी गोरेलाल, विनय सिंह, विकास पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, अम्बरीष तिवारी,साकेत शुक्ला, उत्कर्ष शुक्ला, गौरव मिश्रा, आयूष मिश्रा व समस्त क्षेत्रवासी व राम भक्त मौजूद रहे।

इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में करछना और भडे़वरा के लोग सम्मिलित रहे और सबने गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा की भव्यता को बढ़ाया।

Kishan Raj Singh patrakaar

*युवा महोत्सव के पहले दिन गायको ने भोजपुरी गीतो से बांधी समां*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोराव, प्रयागराज। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ युवा महोत्सव का शुभारंभ हुआ और युवा महोत्सव के पहले दिन युवा महोत्सव में सुबह के समय कार्यक्रम का शुभारंभ कोराव थाना प्रभारी विनोद कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य हरिकृष्ण शुक्ल व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अवध कुशवाहा और कार्यक्रम का सचालन दिनेश चौधरी ने किया जिसमे हर साल कि भाती इस वर्ष भी दौड़ का आयोजन हुआ।

जिसमें कई विद्यालय के बच्चों ने भाग जिसमे सीनियर प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर मुकेश कुमार सिंह, व द्वितीय स्थान पर प्रदीप कुमार सिंह, और तृतीय स्थान पर अंकित शुक्ला, व जूनियर मैराथन में प्रथम स्थान पर मनोज पाल,द्वितीय स्थान पर सोनू पाल,तृतीय स्थान पर आकाश कुशवाहा और बैतमिंटन में अंकित मिश्रा और हिमांशु कुशवाहा ने मारी बाजी उसके बाद फिर मंच द्वारा बिरहा गायक राजकुमार निराला,रंजना रंजन तथा भोजपुरी गायक अनुज कुमार योगी,रबिता कोयल ने अपनी भोजपुरी गीतों से समां बांधा।

आज प्रथम दिन के मुख्य कार्यक्रम में मुख्यरूप से आयोजक कुमार कपिल,अध्यक्ष आशाराम मिश्रा,उपाध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा, पत्रकार तेजनारायण कुशवाहा,राहुल श्रीवास्तव,दुर्गा सिंह,नितिन मिश्रा,राजेश सिंह ,संतोष सिंह,नरेश वर्मा,अखिलेश कुशवाहा,सूर्यमणि कुशवाहा राजा तिवारी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

*रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तमाम मन्दिरों गली कूचो को सजाया गया, सभी नगर वासियों को प्रभु के आने की इंतजार*

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज । जिले के अंतर्गत सोरांव तहसील के शहावपुर गांव में बच्चे लाल पटेल रमेश कुमार पटेल आदर्श कुमार पटेल ने पूरे साहवपुर गांव के गली कूचो को दुल्हन की तरह सजाया और बड़े हर्ष उत्साह के साथ आज के दिन को यादगार के रूप में त्योहार की तरह फूलों की रंगोली बनाकर इस अवसर को मनाया।

रामलाल को अपने मंदिर में विराजमान होने की खुशी में सभी नगर वासियों को भोजन कराया और सभी का मानना है कि हिंदुओं के लिए पूरे भारतवर्ष में आज के दिन का इन्तजार था आज का दिन बड़े हर्ष उल्लास का दिन है लोगों का कहना है ऐसा लगता है मेरे प्रभु किसी न किसी रास्ते से आएंगे हमें दर्शन देंगे सभी नगर वासियों को प्रभु का इंतजार है आंखें गलियों की तरफ देखने को लगी है।

*प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम की निकाली गई झांकियां*

कोराव प्रयागराज। प्राण प्रतिष्ठा राम लला जन्म भूमि मंदिर के शुभ अवसर नगर पंचायत समेत क्षेत्र में बहुत ही भव्य तरीके से शोभायात्रा निकालगई बहुत ही आकर्षित झांकियां निकालि गई गोपाल विद्यालय से निकलकर संपूर्ण नगर पंचायत में भ्रमण किया गया पूरे नगर में राम भक्तों के साथ भ्रमण करते हुए ,विश्वनाथ संस्कृत पाठशाला मंदिर में समाप्त किया गया।

हर जगह कीर्तन भंडारे का आयोजन किया गया श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल, के द्वारा अपने शब्दबोधन में कहा गया कि भारतवर्ष का पुनर्निर्माण सद्भाव एकता प्रगति शांति और राम का प्राण प्रतिष्ठा हिंदू के लिए बहुत भी अद्भुत दिन रहा , इस दिन का लोगों को बहुत दिनों दिनों इंतजार रहा आज वह वह सफल हुआ नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने कहा हमारे राम आ गए हैं।

राम सादियो की प्रतिक्षा के बाद आए हैं श्री राम कड़ कड़ में व्याप्त भगवान राम भारत की आस्था है के साथ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नरसिंह केसरी, तहसील के तहसीलदार अजय संतोषी, शोभा यात्रा मेंसम्मिलित कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह, डॉ संगम लाल मिश्र पूर्व प्रमुख राम अवध कुशवाहा वरिष्ठ भाजपा नेता रामकृष्ण केसरी

केसरी सभासद अजीत प्रताप सिंह नगर के सभी सभासद एवं क्षेत्रीय गण मान्य मौजूद रहे।

स्टेट बुज न्यूज़ से ब्यूरो-विश्वनाथ प्रताप सिंह

*मेला क्षेत्र संगम तट परेड ग्राउंड पर किसानों की भरी भीड़*

प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रयागराज मेला क्षेत्र संगम तट परेड ग्राउंड पर लाल तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर का कार्यक्रम हुआ संपन्न। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनुराग गुप्ता लाल बेटा व संचालन जिला प्रवक्ता राम लाल सिंह ने किया।

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में देश के किसानों का जमावड़ा लगा। जहां पर चिंतन शिविर के लिए शासन प्रशासन द्वारा व्यवस्था कराई गई थी वहां पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के किसानों की व्यवस्था को लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद देखने को मिला।

राष्ट्रीय चिंतन शिविर के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ने समस्त जिला अध्यक्षों की समीक्षा करते हुए अपने संबोधन में राष्ट्रीय चिंतन शिविर में आये हुए देश के किसान अन्नदाता व पदाधिकारीयों का स्वागत किया साथ ही साथ शासन-प्रशासन की चुस्त और दुरुस्त व्यवस्था को देख कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

शासन प्रशासन के अधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर स्यौराज सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र प्रसाद शास्त्री, प्रदेश अध्यक्ष अनुराग गुप्ता (लाला बेटा) प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य तथा जिला अध्यक्ष प्रयागराज रणधीर सिंह को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की राष्ट्रीय चिंतन शिविर प्रयागराज में कभी भी अव्यवस्था नहीं होगी।

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह ने मेला क्षेत्र संगम तट परेड ग्राउंड पर लगे तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर में आए हुए भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं अन्नदाताओं को कहा कि जिस तरह से लोक शक्ति संगठन का परिवार बढ़ रहा है।

यह हमारे संगठन की इमानदारी और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन अनुशासित संगठन है सभी पदाधिकारी अनुशासन में रह कर काम करें। जिससे हमारे संगठन की गरिमा बनी रहे। आगे उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर मंडल के मंडल अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष को सबसे पहले अवगत कराया जाए और उनके द्वारा ही पदाधिकारी बनाया जाए जिससे सही पदाधिकारियों का गठन हो सके। उन्होंने संगठन को और भी मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय पदाधिकारियों से लेकर जिले तक के पदाधिकारियों को निर्देश दिए।

मेला क्षेत्र संगम तट परेड ग्राउंड पर लगे चिंतन शिविर के प्रभारी मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य, प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह के साथ साथ प्रयागराज के समस्त टीम को राष्ट्रीय चिंतन शिविर सकुशल संपन्न कराए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हुए महामहिम राष्ट्रपति /प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को संबोधित 25 सूत्री ज्ञापन उचित माध्यम द्वारा सौंपा।

इसी क्रम में राष्ट्रीय मुख्य महासचिव हरनाम सिंह, राष्ट्रीय महासचिव दीपक चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेन्द्र मलिक प्रदेश, मंडल अध्यक्ष प्रयागराज अनिल कुमार मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह आदि पदाधिकारी ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता तथा अन्नदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज देश को आजाद हुए कई वर्ष हो रहा है, परंतु देश की रीड कहे जाने वाले किसानों की स्थिति जहां की तहां है किसी भी सरकार ने निरीह गरीब किसानों की सुधि नहीं ली।

उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को कतई किसान संगठन अब बर्दाश्त नहीं करेगा। चिंतन शिविर का सफल संचालन भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला प्रवक्ता राम लाल सिंह ने किया। राष्ट्रीय चिंतन शिविर में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय मुख्य महासचिव हरनाम सिंह, राष्ट्रीय महासचिव दीपक चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरती सिंह, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कनक सिंह, प्रमुख महासचिव उत्तर प्रदेश बजरंगी कुशवाहा, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सरिता यादव, जिला अध्यक्ष सुशील शुक्ला, जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल, युवा जिला अध्यक्ष अपूर्व सिंह, जिला अध्यक्ष लल्ला भाई, युवा जिला अध्यक्ष दीपिका सिंह, जिला सचिव रामजनक मौर्य, तहसील उपाध्यक्ष नीरज सिंह, सुरेश कुमार सिंह युवा जिला अध्यक्ष मिर्जापुर सहित राष्ट्रीय, प्रदेश, मंडल, जिला के पदाधिकारी एवं किसान भारी संख्या में उपस्थित रहे।

स्टीट बुज न्यूज़ -विश्वनाथ प्रताप सिंह की खबर।

"रामोत्सव" कार्यक्रम में मनोज गुप्ता ने अपनी प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध किया

प्रयागराज l पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में अयोध्या में चल रहे श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत 14 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रयाग जनपद के समस्त प्रमुख मंदिरों में "रामोत्सव" के अंतर्गत भजन- कीर्तन, रामकथा, रामचरितमानस एवं संगीतमय सुंदरकांड के कार्यक्रम की श्रृंखला में 18 जनवरी को बड़े हनुमान जी मंदिर, त्रिवेणी बांध, संगम के परिसर में प्रसिद्ध भजन गायक मनोज गुप्ता ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से जोड़े रखा l

उन्होंने अपने कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर में दीप प्रज्वलन एवं पूजन के पश्चात संगीतमय सुंदरकांड के साथ किया l उन्होंने संगीतमय सुंदरकांड को विभिन्न राग रागिनियो के माध्यम से बहुत ही रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया l उनके साथ कोरस में दीपक मिश्रा सिंथेसाइजर पर शैशव गुप्ता ऑक्टोपैड पर प्रशांत भट्ट एवं तबले पर आशुतोष गुप्ता ने बहुत ही सुंदर साथ दिया l

सुंदरकांड की समाप्ति के पश्चात उन्होंने भगवान राम एवं हनुमान जी के कई भजनों को प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, कार्यक्रम का समापन हनुमान जी की आरती एवं प्रसाद वितरण से हुआ l

कार्यक्रम में प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, छोटे महाराज नरेश गिरी जी का आशीर्वचन प्राप्त हुआ l इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्राविधिक सहायक संस्कृति विभाग राकेश कुमार वर्मा, हरिश्चंद्र दुबे, पर्यटन से मयंक तिवारी, विनोद कुमार, डॉ रश्मि शुक्ला, शिखा वर्मा, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज एवं भारी संख्या में मंदिर के पुजारी एवं भक्तों की उपस्थिति रही l

प्रयाग व्यापार मंडल की राम शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई

प्रयागराज । अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रयाग व्यापार मंडल के द्वारा राम शोभा यात्रा निकाली गई जो हीरा हलवाई सिविल लाइन चौराहे से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर जॉनसन गंज घंटाघर लोकनाथ चौराहा पहुंची जगह-जगह पर राम भक्तों का लोगों ने स्वागत किया उन्हें चाय कॉफी फल प्रसाद के रूप में दिया गया।

प्रयाग व्यापार मंडल के पदाधिकारी का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया झांकी को बड़ी शानदार तरीके से सजाया गया है इसकी लाइटिंग को देखकर राम भक्त मनमोहित हो गए जय श्री राम के जयकारे लगा रहे थे राम भक्त राम धुन पर थिरक रहे थे, बड़ी संख्या में प्रयाग व्यापार मंडल के शोभा यात्रा में शामिल हुए राणा चावला सोहेल अहमद अरुण केसरवानी अवंतिका टंडन पल्लवी अरोड़ा हिना खान व प्रयाग व्यापार मंडल के सभी इकाइयों के सदस्य शोभा यात्रा में शामिल हुए शहर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । शगुन।