*केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और बीस शैय्या वाले बेड का लोकार्पण*
लखीमपुर खीरी। फरधान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान में बीस बेड वाले अस्पताल और 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण बुधवार को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने किया। कार्यक्रम में तीन टीवी रोग से पीड़ितों को पोषण पोटली, पांच आयुष्मान लाभार्थियों को कार्ड वितरित किया।अस्पताल में नई एक्सरे डिजिटल एक्सरे मशीन, वाटर कूलर का शुभारंभ किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान में 20 शैय्या वाले अस्पताल और फूलबेहड़, नकहा और फरधान को मिले 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिरो का सामूहिक लोकार्पण फरधान से ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने किया। मंत्री ने संबोधित करते हुए बताया हमारा देश स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार अग्रसर है। आज से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान 50 बेड का अस्पताल बन गया है। अब 50 मरीजों को भर्ती करने की सुविधा का लाभ सीएचसी के 130 गांवों की जनता को मिलेगा।
स्वास्थ्य सेवा को लेकर देश लगातार आगे की ओर बढ़ रहा है। आज के समय में भारत 100 से ज्यादा देशों को दवाइयां अपने यहां बनाकर बेच रहा है। स्वास्थ्य के प्रति हमारी सरकार लगातार नए कीर्तिमान हासिल कर रही है।
पहले की सरकार में 277 अस्पताल कई वर्षों में बने थे। मोदी सरकार में मात्र साढ़े नौ वर्षो में 327 नए अस्पताल बनाए गए हैं। सभी अस्पतालों में दवाइयां भरपूर मात्रा में बनी रहती हैं। अब कहीं भी ऑक्सीजन की कमी न होने पाए इसके लिए ज्यादातर सामुदायिक स्वास्थ्य केदो पर ऑक्सीजन प्लांट लगा दिए गए हैं। खीरी जिले को बाहर से ऑक्सीजन बनाने मनाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
कार्यक्रम में आए तीन टीवी रोग से पीड़ितों को पोषण पोटली वितरित की गई वहीं पांच लोगों को आयुष्मान कार्ड और फाइलेरिया की दवाएं भी वितरित की गई इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मंजू त्यागी, सदर विधायक योगेश वर्मा, सीएमओ खीरी डॉक्टर संतोष गुप्ता, सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई, फूलबेहड़ की सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर पवन नकहा सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर, रामू , अनिल कुमार, विनीत अवस्थी, यशपाल वर्मा, विकास शर्मा दिनेश वर्मा, स्वास्थ्य कर्मियों समेत भाजपा कार्यकर्ता तुषार त्रिवेदी, रंजीत वर्मा, संतोष वर्मा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
Jan 25 2024, 17:10