*प्रेमी युगल ने असफल होने पर दी जान, मचा कोहराम*
फर्रुखाबाद। प्रेमी युगल ने शादी से असफल होने पर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने से परिवार में कोहराम मच गया। थाना जहानगंज के एक ग्राम निवासी रघुनाथ राजपूत की 19 वर्षीय पुत्री का थाना मेरापुर के ग्राम अछरौडा निवासी विजय सिंह का 24 वर्षीय पुत्र जोकि रघुनाथ का भांजा था वह अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता था। अखिलेश दो दिन पहले ही घर आया था और दूसरे दिन ही मामा के घर पहुंच गया। उससे अखिलेश का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
भाई बहन का रिशता होने के कारण शादी नहीं हो पा रही थी लड़की की मां 10 साल पहले निधन हो चुका है । दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है भाई दो दिन पहले ही मौसी के यहां गया था । बुधवार की रात लड़की घर में अकेली थी। पिता रघुनाथ पड़ोस की बैठक में सो रहे थे । गुरुवार की सुबह जब जानवर को खिलाने के लिए दाना लेने घर गए थे। वह काफी देर तक दरवाजा खटखटाया जब नहीं खुला तो तेजी से दरवाजा खटखटाने पर कुंडी निकल जाने पर दरवाजा खुल गया। तब देखकर आश्चर्य में पड़ गया भांजा अखिलेश फांसी पर लटका झूल रहा था और पुत्री जमीन पर पड़ी थी फांसी लगाने के लिए छत के कुंडे में रस्सी का फंदा गले में डालने के बाद और डेग पर पैर रखा था। जबकि पुत्री जमीन पर धान के पतवार पर लेटी थी और उसके मुंह से बदबू आने पर अनुमान लगाया कि उसने जहर खाया। मौके पर मोबाइल फोन टूटा पड़ा था। सूचना पर जहानगंज थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है lसूचना मिलने पर अखिलेश के परिजन भी मौके पर आ गए हैं ।





Jan 25 2024, 16:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k