*365 मीटर तार फेंसिंग का काम शुरू, आवारा पशुओं से मिलेगी राहत*
अमृतपुर फर्रुखाबाद l किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जिसमें किसानों द्वारा सबसे बड़ी समस्या आवारा पशुओं को लेकर बताई जाती रही।
गंगा पार क्षेत्र में आवारा पशुओं की भरमार हजारों में है जो कि किसानों की कीमती फसल को जरा देर में चट करने से पीछे नहीं रहती। इस समय खेतों में सरसों गेहूं आलू किसान ने बोया हुआ है। फसल तैयारी की तरफ बढ़ रही है। ऐसे में किसान इसकी सुरक्षा के लिए भरी सर्दी में रात-रात भर जाग कर इन आवारा पशुओं से निगरानी करता रहता है।
परंतु फिर भी जरा सी चूक होने पर उसकी फसल को भारी नुकसान हो जाता है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार जिले में गौशालाओं का निर्माण कराया गया। अमृतपुर विधायक ने भी इस तरफ एक कदम बढ़ाते हुए अमृतपुर के करीब बलीपट्टी रानी गांव की कटरी में 13 लाख 43 हजार रुपये की लागत से 365 मीटर तार फेंसिंग का काम शुरू करवा दिया है।जिसको पूरा होने में थोड़ा ही वक्त बाकी है।लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि तार फेंसिंग से आवारा गोवंशों को इसमें रोका तो जा सकता है परंतु उनके रुकने का सही दावा नहीं किया जा सकता।
इस गौशाला में ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी द्वारा भूसा रखवाने के लिए टीन सेट की व्यवस्था भी की गई जिससे इन पशुओं के लिए चारे की किल्लत ना हो सके और आवारा घूम रहे गोवंशों को इस गौशाला में रोक कर किसानों की बर्बाद हो रही फसल को बचाया जा सके।
कटरी क्षेत्र के किसान रामबरन हरिओम रामशरण राजवीर मातादीन मदनलाल देवेश विकास रविंद्र योगिंदर कल्लू मनीष सुनील आदि लोगों ने बताया कि अगर गौशाला में आवारा पशुओं को सही तरीके से रोका जाए तो क्षेत्र में गोवंशों की समस्या से निजात पाई जा सकती है और किसान की फसल को चौपट होने से रोका जा सकता है।
अब देखना यह है कि इस गौशाला निर्माण के उपरांत क्षेत्र में घूम रहे आवारा गोवंशों में कमी हो पाती है अथवा नहीं या फिर इतनी मोटी रकम से बनाई गई गौशाला सिर्फ सफेद हाथी साबित होगी।
Jan 25 2024, 12:42