*क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि भाजपा नेता का हुआ स्वागत, युवाओं के लिए स्टेडियम, फ्री कोचिंग की होगी व्यवस्था*
फर्रुखाबाद l क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि भाजपा नेता विकास राजपूत का जोरदार स्वागत हुआ l उन्होंने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है l
सांसद बनते ही क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए हर ब्लॉक में बनवाएंगे स्टेडियम, फ्री कोचिंग कीव्यवस्था होगी lफर्रुखाबाद लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट के प्रबल दावेदार विकास राजपूत युवाओं के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं।
विकासखंड मोहम्मदाबाद के ग्राम गणपतीपुर में युवा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ।जहां भाजपा नेता मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जमुनापुर और इंदरपुर की टीमों की भिड़ंत गुरुवार को होगी, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता विकास राजपूत पहुंचे।
भाजपा नेता के पहुंचने पर ग्राम प्रधान गणपतीपुर पुष्पेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने फूलमाला से उनका स्वागत किया। भाजपा नेता ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी।
मैच की शुरुआत हुई, जमुनापुर टीम ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 149 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। इंदरपुर की टीम 79 रन पर ही ढेर हो गई। मैन ऑफ द मैच बने अमन सक्सैना ने 15 गेंद में 51 रन बनाकर अर्धशतक बनाया।
उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद के युवाओं में काफी प्रतिभा है। वह खेल के क्षेत्र में भी अद्वितीय योगदान दे सकते हैं और देश-विदेश में भी फर्रुखाबाद का नाम रोशन करने में सक्षम है।
आने वाले समय में जनता के आशीर्वाद से वह सांसद बनकर आते हैं तो फर्रुखाबाद के हर ब्लॉक में क्रिकेट स्टेडियम बनवाया जाएगा। क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों की कोचिंग के लिए ब्लॉक स्तर पर मुफ्त सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
भाजपा नेता के साथ युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
Jan 24 2024, 20:07