*10 हजार की रिश्वत लेते कानूनगो साथी सहित पकड़ा*
फर्रुखाबाद। रिश्वत लेते रंगे हाथो एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो विवेक तिवारी उसके साथी को पकड़ लिया।
थाना जहानगंज के ग्राम जैतपुर निवासी अमर सिंह ने अपने खेत की मेड़बंदी की रिपोर्ट लगाने के लिए पिपरगांव क्षेत्र के कानूनगो विवेक तिवारी से संपर्क किया। उन्होंने अपने साथी जहानगंज निवासी उमाशंकर प्रजापति से संपर्क करने को कहा। उमाशंकर ने रिपोर्ट लगवाने के लिए₹10 हजार रुपए मांगे। अमर सिंह की शिकायत पर कानपुर एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्रा इंस्पेक्टर रतन टीम के साथ दो वाहनों से तहसील सदर पहुंचे।
रणजीत के तहत अमर सिंह ने कानून को विवेक तिवारी को 10 हजार रुपए दिए। तभी टीम के सदस्यों ने विवेक तिवारी व उमाशंकर को दबोच लिया। विवेक तिवारी के हाथ धुलवाने पर पानी लाल रंग का हो गया इस पानी को साक्ष्य बतौर बोतल में भरा गया। एंटी करप्शन टीम कानूनगो व उसके साथी को पड़कर थाना मऊदरवाजा ले गई। जहां उनसे व्यापक पूछताछ की जा रही है। जनपद फतेहपुर निवासी विवेक तिवारी बीते माह तबादले पर तहसील सदर में आए थे।
Jan 24 2024, 18:17