*ठंड का कहर जारी,अलाव के सहारे दिन गुजार रहें ग्रामीण*
फर्रुखाबाद l जनपद में ठंड का कहर जारी है।अलाव के सहारे ग्रामीण दिन गुजारने को मजबूर है।सरकार द्वारा किए गए अलाव के इंतजाम भी न के बराबर दिखाई दे रहे हैं।ठंड का कहर दिन-व -दिन बढ़ता जा रहा है।
मंगलवार को दिन की शुरुआत घने कोहरे से हुई और धुंध छाई रही। बर्फीली हवाओं के चलते कंपाने वाली सर्दी जारी है।धुंध और बदली से जनजीवन प्रभावित हुआ है।ग्रामीण अलाब का सहारा रहने कों मजबूर है।बचाव के मुकम्मल इंतजाम नहीं हुए हैं।
तापमान कम और धूप न होने से खेती को नुकसान पहुंच रहा है।दिन में भी बर्फीली हवाएं चलने से गलन व ठिठुरन बढ़ गई।कोहरा और धुंध का सिलसिला जारी है।ठंडी ने फिर आमद की है।मंगलवार की सुबह घने कोहरे की चादर से परिवेश ढका रहा।दोपहर तक सर्दी और ठिठुरन का असर आम जन-जीवन पर हावी रहा।
कोहरा के चलते दोपहर बाद तक धुंध का असर रहा।सुबह कोहरे के चलते दृश्यता कम होने से वाहनों की आवाजाही बाधित रही। सड़क पर हेड लाइट जलाकर वाहन रेंगते रहे।पशुओं के लिए चारे की कमी और उन्हें ठंड से बचाने को पशुपालक मशक्कत कर रहे हैं। कस्बा अमृतपुर में लोग अधिकतर अलाव के सहारे दिन गुजार रहे हैं।
कई ग्रामीणों ने बताया है कि लगभग कई वर्षों के बाद ठंड का इतना प्रकोप देखने को मिला है।आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी फसलों में भी कई प्रकार का रोग पनप रहा है।धूप न होने के कारण रोग चरम सीमा पर है।
Jan 23 2024, 20:15