/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली में शामिल होंगे फर्रुखाबाद के योग प्रशिक्षक Farrukhabad1
गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली में शामिल होंगे फर्रुखाबाद के योग प्रशिक्षक

अमृतपुर फर्रुखाबाद l आयुष मंत्रालय हेल्थ वेलनेस सेंटर भारत सरकार द्वारा संचालित हेल्थ वेलनेस/राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अमृतपुर के योग प्रशिक्षक रंजीत यादव एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय/ हेल्थ बैलनेस सेंटर गदनपुरतुर्रा के योग प्रशिक्षक देवाश कुमार दुवे कों गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में चयनित किया गया है।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सर्वेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुल 37 योग प्रशिक्षक का चयन हुआ है।जिसमें फर्रुखाबाद से 2 योग प्रशिक्षक का चयन किया गया है।चयन प्रक्रिया को लेकर योग प्रशिक्षको में खुशी का माहौल है।

विभाग की तरफ से चयनित प्रशिक्षको को लगातार शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही हैं।जब मीडिया द्वारा अमृतपुर के आयुर्वेदिक चिकित्सालय के योग प्रशिक्षक रंजीत यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे लिए बहुत ही खुशी का पल है।

राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा क्षेत्र राम में रमा

अमृतपुरl फर्रुखाबाद lअयोध्या मे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के शुभ अवसर पर पूरा देश राम मय दिखाई दिया।आध्यात्मिक आस्था के इस सैलाब मे पुरुषों के साथ साथ महिलाओं बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अमृतपुर ठाकुर द्वारा पर जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह चौहान व प्रधान सचिन देव तिवारी ने भंडारा कर प्रसाद वितरण किया।

आज बड़ी संख्या मे लोग ठाकुरद्वारा अस्तल मे पूजा अर्चना को पहुंचे। सुरेंद्र दत्त द्विवेदी पेट्रोल पंप पर भाजपा नेता भास्कर दत्त द्वेवेदी ने भंडारे का आयोजन किया। अमृतपुर के बाजपेई चौराहे पर भक्तों द्वारा खीर का वितरण किया गया।बलीपट्टी रानीगांव मे शीतला माता के मंदिर तथा शिवशक्ति मंदिर मे सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया। लोगों ने पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया।

श्याम बिहारी अवस्थी ने शीतला माता के दरबार मे राम कथा का आयोजन किया। क्षेत्र के अन्य मंदिरों मे भी लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने बताया कि हम लोग बहुत खुश हैं कि हमारे रामलला एक लंबे अरसे के बाद अयोध्या के मंदिर मे विराजमान हो रहे हैं। पूरे देश मे जश्न का माहौल है।

महिला सुमन, रीता ,रश्मी, प्रीती, मंजू आदि ने बताया कि हम लोगों ने अपने अपने घरों पर विशेष आयोजन किए हैं। अच्छे अच्छे पकवान बनाकर भगवान का भोग लगाया है। रात मे दीपक जलाकर दीपावली मनाएंगे। उन्होंने कहा हम कितना खुश है शब्दों मे नही बता सकती। भक्तों का कहना है राम लला को मंदिर मे विराजमान देखकर हम लोग फूले नहीं समा रहे हैं।

*ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, चार घायल*

नवाबगंज फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के करणपुर पुलिया के पास ट्रैक्टर का पहिया टूटने से सरिया लदी ट्रैक्टर पलटा जिसमें दो की मौत चार घायल जिसकी सूचना एम्बुलेंस 108 को दी गई दो की मौत हो गई ।

जिसमें सागर पुत्र रत्न निवासी देवपुरा बरसाना मथुरा दौलत पुत्र वीरपाल निवासी देवपुरा थाना बरसाना जनपद मथुरा एवं सुरेंद्र जाटव पुत्र हरिश्चंद्र निवासी सिर मोर थाना गोविंदगढ़ जनपद राजस्थान सचिन पुत्र सोने नारायण रमन पुत्र राम सिंह जितेंद्र पुत्र देजीराम महावीर पुत्र रतन देवेंद्र जाटव पुत्र जगदीश आदि घायल हुए हैं l

*जनमानस में लुइस खुर्शीद ने पूजा के आसान वितरित किए*

फर्रूखाबाद l पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी श्रीमती लुईस खुर्शीद पूर्व विधायक कायमगंज और जिलाध्यक्ष श्रीमती शकुंतला देवी ने राशिद आलम खां और मोबीन अंसारी सभासद छावनी व डॉ.अरुण अग्निहोत्री के आवास पर पहुंच कर संवाद बैठक की जिसमे आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर चर्चा भी की गई और नव नियुक्ति यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अम्मार अली व विधान सभा अध्यक्ष शिव आशीष तिवारी का माला पहना कर स्वागत किया गया।

वहां मौजूद लोगो को जानमाज व पूजा का आसन वितरित किया. इस मौके पर लोगो ने सलमान खुर्शीद जिंदाबाद, लुईस खुर्शीद जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस मौके पर उनके साथ शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला,आदि मिश्रा,अंकित पाठक ,इलियास खान व सोशल मीडिया ज़िलाध्यक्ष हिलाल शफीकी सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

*श्री राम मंदिर के उपलक्ष में रैली निकाली, जयकारों से गूंजा क्षेत्र*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद। क्षेत्र के ग्राम कोंलासोता से लेकर राजेपुर तक राम मंदिर के उपलक्ष्य में रैली निकाली गई।जिसमें लोगों को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जागरूक किया गया।तिराहों व चौराहों पर रैली पर पुष्प वर्षा की गई।

गांव की गलियों और सड़कों पर मौजूद लोगों से अपने-अपने घरों में कल घी के दीपक जलाने का आग्रह किया गया।रैली में हजारों की संख्या में राम भक्तों की भीड़ एकत्रित थी।अधिकतर लोग मोटरसाइकिल व चार पहिया की गाड़ी पर सवार थे।पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा।

प्रशासन द्वारा रैली पर लगातार नजर रखी गई। राम रैली के दौरान सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से बना रहे और जाम की स्थिति पैदा न हो सके इसके लिए पुलिस प्रशासन से लेकर राम भक्त तक सहायता करने में लगे हुए थे। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने जा रहा है।जिससे समस्त देशवासियों के दिलों में खुशी की लहर दौड़ रही है।

हर किसी के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है।कहीं लोगों द्वारा राम की प्रतिमा को बनाकर जागरूक किया जा रहा है तो कहीं लोगों द्वारा रैली निकाल कर इस प्रयास को सार्थक किया जा रहा है।कई बुजुर्गों का कहना है कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है।

कई वर्षों के बाद अब आधा अधूरा कार्य पूर्ण होने जा रहा है।राम रैली के दौरान मंगल गीतों के साथ-साथ भजन कीर्तन भी गए जा रहे थे।नवयुवक इन्हीं भजनों पर नृत्य करते हुए अपने गंतव्य की तरफ लगातार बढ़ते जा रहे थे।

मौसम में अधिक सर्दी का वातावरण भी राम भक्तों के उत्साह को कम नहीं कर पा रहा था। इस दौरान अभय राजपूत प्रधान पिथनापुर राम रहीश राठौर अमैयापुर राम भक्त प्रदीप, राधेश्याम, रामबरन, राजेश,लोकेश, नीरज,आलोक,हरिओम, रामवीर, प्रिंस, अजय,आदेश चपरा कोटेदार प्रतिनिधि संतोष कुमार राजपूत रतनपुर पमारान कोटेदार प्रतिनिधि सतीश कुशवाहा डाक्टर समरपाल राजपूत समरपाल कोटेदार भावन प्रधान अनिल कुमार कुशवाहा आदि हजारों की तादाद में लोग रैली की शोभा बढ़ा रहे थे।

*एफएसडीए ने छापामार कर जांच के लिए नमूना लिया*

फर्रूखाबाद- जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से व शिकायत निस्तारण के बाद सहायक आयुक्त (खाद्य)-II के निर्देश में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार व आशीष कुमार वर्मा ने कार्यवाही की गयी।

रतनपुर पमारन, तहसील-अमृतपुर स्थित प्रदीप कुमार पुत्र रूम सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

*ग्रामीणों ने की चकरोड पर अवैध कब्जा मुक्त करने की, एसडीएम से संपूर्ण समाधान दिवस में लगाई गुहार*

फर्रूखाबाद- सरकार चाहे लाखों प्रयास कर ले उसके बावजूद भी दबंगों के हौसले बुलंद है।योगी सरकार के लाख प्रयास निरर्थक साबित हो रहे हैं।दबंग किस्म के लोग चकरोड पर कब्जा किए हुए हैं। गांव अंटिया निवासी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, सत्येंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र त्रिपाठी सहित कई ग्रामीणों ने चकरोड पर अवैध कब्जा मुक्त करने के संबंध में उप जिलाधिकारी से संपूर्ण समाधान दिवस में गुहार लगाई है।

ग्रामीणों का कहना है कि उनके ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग का कार्य हो रहा है जो लगभग 50 मीटर तक बन चुकी है।जिसमें चकरोड पर गांव के ही शिवम पुत्र जगदीश व उनकी माता ने चकरोड को जोत कर अपने खेत में मिला लिया है।जब उक्त लोगों ने इसका विरोध किया,तब दबंग गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। प्रार्थी गण के घरों पर दो बेटियों की बारात आने को है। दबंगों ने रास्ते को बंद कर दिया है। क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो के द्वारा 19/1/ 2024 को नाप की गई थी फिर भी शिवम पुत्र जगदीश व उनकी माता, सतीशचंद्र पुत्र सुखदेव,गिरीशचंद्र पुत्र सुखदेव, गोपाल पुत्र गिरीशचंद्र, कनक पत्नी हरिनंदन आदि इंटरलॉकिंग का काम नहीं होने दे रहे हैं।

*डीएम ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश*

फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। राजस्व वसूली की प्रगति में कमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और चेतावनी दी।

डीएम ने मंडी सचिवों को करवंचन की प्रभावी कार्यवाही कर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए खनन विभाग को भट्टा मालिकों से वसूली करने के निर्देश दिए। मुख्य देय को जमा कराने के निर्देश दिए। सभी संबंधित को बैकलॉग समाप्त कर लक्ष्य को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। मण्डी/ नगर निकाय भी वसूली में सुधार करे। बैठक में अपर जिलाधिकारी, सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

*श्री ग्रुप परिवार की ओर से बालाजी ट्रेडर्स पर हुआ गोष्ठी कार्यक्रम*

फर्रुखाबाद- तहसील के ग्राम रतनपुर पमारान, स्थित बालाजी ट्रेडर्स पर श्री ग्रुप परिवार की ओर से तकनीकी सेवा अधिकारी फर्रुखाबाद कन्नौज शिवपूजन यादव डिपो इंचार्ज फर्रुखाबाद कन्नौज मैनपुरी इटावा पंकज दीक्षित डिस्ट्रीब्यूटर बांगुर सीमेंट फर्रुखाबाद अनुराग परमार द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रवि दत्त दीक्षित द्वारा की गई।

बालाजी ट्रेडर्स संचालक, शिवाकर दीक्षित द्वारा ठेकेदारों राजमिस्त्रियों को पुरस्कार वितरण किया गया। ग्रुप तकनीकी सेवा अधिकारी शिवपूजन यादव ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि श्री ग्रुप भारत में तेजी से बढ़ने वाला ग्रुप है, इसकी क्षमता 53.10 मिलियन टन यानी 55 लाख बोरी प्रतिदिन बनाकर बिक्री करती है। इसका पांच इंटीग्रेटेड प्लांट है या ग्रुप जनरल टेक्नोलॉजी के माध्यम से कार्यकर्ता है। आवश्यकता अनुसार ग्रुप ने बांगुर मैग्ना की क्वालिटी में, जीत पोटेशियम सेट एनास्टेटस ऑक्सीजन भवन की संपूर्ण सुरक्षा देने का कार्य करती है। इस मौके पर अरविंद कमलेश प्रेमचंद मोरपाल रवि राम राजपाल पप्पू सतीश बालवीर छत्रपाल श्याम कुमार संतोष महेश कृष्णपाल सेवा कर दीक्षित सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

*समाधान दिवस में चार को मिला न्याय, 40 फरियादियों ने दर्ज कराई शिकायत*

फर्रुखाबाद- शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस तहसील में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें 40 लोगों ने फरियाद कर न्याय की गुहार लगाई। जिसमें चार लोगों को मौके पर न्याय दिलाया जा सका।

जिसमें मोना निवासी बालीपट्टी ने विद्युत मीटर में अधिक बिल आने संबंधी कृष्ण पाल निवासी हरसिंहपुर गहलवार ने तालाब की भूमि कब्जा मुक्त करने संबंधी अमृतपुर तहसीलदार ने राजेपुर सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजीत पाठक को पत्र लिखकर तहसील में सफाई कर्मचारी नियुक्त करने के लिए कहा श्याम बिहारी अबस्थी निवासी बालीपट्टी ने पूर्व में की गई शिकायतो का फर्जी निस्तारण करने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया पूर्व शिक्षक निवासी कुडरा कुबेरपुर के मजरा अंटिया दिनेश त्रिपाठी ने चकमार्ग का निर्माण कार्य दमणों द्वारा रुकवाने के संबंध में राजकुमार वीरपुर हरिहरपुर में जबरिया भूमि पर कब्जा करने संबंधी श्यामवीर नगला राम प्रसाद ने दमगों द्वारा गेहूं की फसल जोत लेने के संबंध में पुत्तू लाल निवासी अमृतपुर में सार्वजनिक नाला खुलवाने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया।

इस मौके पर एसडीम रविंद्र सिंह तहसीलदार कर्मवीर सिंह बीडीओ कौशल कुमार गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार सिंह सीडीपीओ नवीन चंद्र यादव थाना अध्यक्ष राजेपुर कामिल खान थाना अध्यक्ष अमृतपुर मीनेश पचौरी, साहित तमाम अधिकारी गण उपस्थित रहे।