*श्री ग्रुप परिवार की ओर से बालाजी ट्रेडर्स पर हुआ गोष्ठी कार्यक्रम*
फर्रुखाबाद- तहसील के ग्राम रतनपुर पमारान, स्थित बालाजी ट्रेडर्स पर श्री ग्रुप परिवार की ओर से तकनीकी सेवा अधिकारी फर्रुखाबाद कन्नौज शिवपूजन यादव डिपो इंचार्ज फर्रुखाबाद कन्नौज मैनपुरी इटावा पंकज दीक्षित डिस्ट्रीब्यूटर बांगुर सीमेंट फर्रुखाबाद अनुराग परमार द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रवि दत्त दीक्षित द्वारा की गई।
बालाजी ट्रेडर्स संचालक, शिवाकर दीक्षित द्वारा ठेकेदारों राजमिस्त्रियों को पुरस्कार वितरण किया गया। ग्रुप तकनीकी सेवा अधिकारी शिवपूजन यादव ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि श्री ग्रुप भारत में तेजी से बढ़ने वाला ग्रुप है, इसकी क्षमता 53.10 मिलियन टन यानी 55 लाख बोरी प्रतिदिन बनाकर बिक्री करती है। इसका पांच इंटीग्रेटेड प्लांट है या ग्रुप जनरल टेक्नोलॉजी के माध्यम से कार्यकर्ता है। आवश्यकता अनुसार ग्रुप ने बांगुर मैग्ना की क्वालिटी में, जीत पोटेशियम सेट एनास्टेटस ऑक्सीजन भवन की संपूर्ण सुरक्षा देने का कार्य करती है। इस मौके पर अरविंद कमलेश प्रेमचंद मोरपाल रवि राम राजपाल पप्पू सतीश बालवीर छत्रपाल श्याम कुमार संतोष महेश कृष्णपाल सेवा कर दीक्षित सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Jan 20 2024, 20:12