*समाधान दिवस में चार को मिला न्याय, 40 फरियादियों ने दर्ज कराई शिकायत*
फर्रुखाबाद- शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस तहसील में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें 40 लोगों ने फरियाद कर न्याय की गुहार लगाई। जिसमें चार लोगों को मौके पर न्याय दिलाया जा सका।
जिसमें मोना निवासी बालीपट्टी ने विद्युत मीटर में अधिक बिल आने संबंधी कृष्ण पाल निवासी हरसिंहपुर गहलवार ने तालाब की भूमि कब्जा मुक्त करने संबंधी अमृतपुर तहसीलदार ने राजेपुर सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजीत पाठक को पत्र लिखकर तहसील में सफाई कर्मचारी नियुक्त करने के लिए कहा श्याम बिहारी अबस्थी निवासी बालीपट्टी ने पूर्व में की गई शिकायतो का फर्जी निस्तारण करने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया पूर्व शिक्षक निवासी कुडरा कुबेरपुर के मजरा अंटिया दिनेश त्रिपाठी ने चकमार्ग का निर्माण कार्य दमणों द्वारा रुकवाने के संबंध में राजकुमार वीरपुर हरिहरपुर में जबरिया भूमि पर कब्जा करने संबंधी श्यामवीर नगला राम प्रसाद ने दमगों द्वारा गेहूं की फसल जोत लेने के संबंध में पुत्तू लाल निवासी अमृतपुर में सार्वजनिक नाला खुलवाने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया।
इस मौके पर एसडीम रविंद्र सिंह तहसीलदार कर्मवीर सिंह बीडीओ कौशल कुमार गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार सिंह सीडीपीओ नवीन चंद्र यादव थाना अध्यक्ष राजेपुर कामिल खान थाना अध्यक्ष अमृतपुर मीनेश पचौरी, साहित तमाम अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Jan 20 2024, 18:36