*प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनजागरण अभियान के तहत हुआ कलश यात्रा का आयोजन*
शमशाबाद फर्रुखाबाद l कलश यात्रा के दौरान प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी लोगो से अपने अपने घरों में दीपक जलाकर दिवाली मनाने की अपील की है l अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर तैयार है आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होगा इस ऐतिहासिक दिन तथा क्षण को यादगार बनाने के लिए देश में लगभग हर कोई जोरदार तैयारियो में जुटा है।
![]()
चारो ओर एक विशेष उल्लास का माहौल देखा जा रहा आगामी 22 जनवरी के दिन जिस वक्त भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा उस दिन उस वक्त हजारों लोग खुशियां मनाते हुए अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर दिवाली के त्यौहार का मनाएंगे इस पल को यादगार बनाने के लिए शमशाबाद नगर में शुक्रवार को जन जागरण अभियान के तहत कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।
इस कलश यात्रा के कार्यक्रम मे तमाम साधु संतु महिला भक्तों एवं संभ्रांत लोगों को खुशियों के माहौल में प्रतिभा करते हुए देखा गया शमशाबाद नगर में स्थित बाला जी तिराहा जहां से इस कलश यात्रा को निकाला गया कलश यात्रा का शुभारंभ जय श्री राम के गगन भेदी नारों के साथ किया गया कलस यात्रा जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई हनुमान ने मंदिर तक पहुंची कलस यात्रा का जगह जगह स्वागत सत्कार भक्तो ने पुष्प वर्षा की हनुमान मंदिर के निकट जनजागरण एवं कला यात्रा को विराम दिया गया कार्यक्रम के आयोजक ने बताया अयोध्या जहा भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में राम लाल की प्रतिष्ठा के उपलक्ष में जन जागरण अभियान के तहत कलश यात्रा निकाली गई जो बाजार के प्रमुख मार्गो से होते हुए हनुमान मंदिर तक पहुंची।
आयोजक ने यह भी बताया आगामी 22 जनवरी को जिस वक्त अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा उस दिन हम सभी लोग खुशिया मानते हुए अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर दीपावली मनाएंगे उन्होंने कहा हम खुश नसीब है जो ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी होंगे उन्होंने सभी लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों में दीपक जलाकर दिवाली जैसी खुशियां मनाएं l
इस दौरान नगर पंचायत शमशाबाद के अधिशासी अधिकारी इंजी.आशीष कुमार,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मनोज चतुर्वेदी,सहित तमाम साधु व ग्रामीण मौजूद रहे l









Jan 19 2024, 20:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k