*नशा छोड़ राष्ट्र निर्माण में योगदान दें युवा : डॉ राजेश बाबू*
शमशाबाद फर्रुखाबाद l स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर युवा सप्ताह के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र द्वारा ब्लाक शमशाबाद की ग्राम पंचायत सादिकपुर में युवा सप्ताह समापन समारोह के तहत नशा मुक्ति संगोष्ठी और महिला सशक्तिकरण के ऊपर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आए डॉक्टर राजेश बाबू दुबे ने कहां कि युवाओं को नशे की ओर न जाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए और नशे से हम सभी को बचना चाहिए नशा एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति को बर्बाद और नाश कर देती है।
कार्यक्रम में कर्नल ब्रह्मानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दुष्यंत कुमार पाल ने कहा की नशा अगर करना ही है तो किसी अच्छे कार्य के लिए करना चाहिए चाहे वह नशा किसी क्षेत्र का हो जिसमें एजुकेशन खेलकूद या फिर राष्ट्र निर्माण में बहुत से ऐसे कार्य हैं जो हमारे युवा कर सकते हैं ।
कार्यक्रम में मास्टर रविंद्र सिंह ने कहा की युवा देश की नींव है और हमारा देश में आधी आबादी तो युवाओं की है युवा इस देश का निर्माण है युवाओं को स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलकर उनसे सीख लेनी चाहिए स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन में कई ऐसी पुस्तके लिखी जो युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं जिसमें ध्यान एवं उसकी पद्धतियां कर्म योग राजयोग की पुस्तक युवाओं के मार्ग की रहा है और हम सभी युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद थे और हमेशा रहेंगे कंपोजिट विद्यालय सादिकपुर की प्रधानाचार्य सुमन दीक्षित ने महिलाओं को संबोधित करते हुए आगे बढ़ाने का आह्वान किया और कहां कि आज नारी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है चाहे वह एजुकेशन का क्षेत्र हो या फिर इसरो जैसी महान संस्था में महिलाओं का योगदान हो चाहे राजनीति का क्षेत्र हो महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाती हैं ।
कार्यक्रम में शिक्षक सर्वेशकुमारी पाल अवनीश पाल प्रांशु पाल इकलेषा देवी मंगल यादव जगराम बाथम रविंद्र बाथम कार्यक्रम का कुशन संचालन नेहरू युवा केंद्र शमशाबाद के वालंटियर त्रिलोकी नाथ ने किया l
Jan 19 2024, 20:00