/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और 26 जनवरी को लेकर डीएम ने दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश* Farrukhabad1
*श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और 26 जनवरी को लेकर डीएम ने दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश*

फर्रुखाबाद l श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह यू0 पी0 स्थापना दिवस व गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया।

बैठक में ई ओ नगर पालिका/ नगर पंचायत, खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त सरकारी कार्यालयों मंदिर शिक्षण संस्थानों पंचायत घरो की साफ सफाई करा ली जाये व लाइटिंग की ब्यवस्था कर ली जाये 22 जनवरी को सभी मंदिरो पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाय गरीबों को कम्बल वितरण किया जाय 26 जनवरी को सभी शिलाफ़लकम की साफ सफाई करा ली जाये व पंच प्रण की शपथ भी दिलाई जाये ।

खेल विभाग को निर्देशित किया गया कि जिले के स्टेट लेवल के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाय स्वन्त्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिवार को सम्मानित किया जाय की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

*रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन कार्यशाला का कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजन*

फर्रुखाबाद l रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) विभाग द्वारा जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक अर्धदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अर्धदिवसीय कार्यशाला में रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर के परियोजना वैज्ञानिकों डा० जय कुमार मिश्रा एवंअंकित श्रीवास्तव द्वारा रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर में एन०आर०आई०एस० परियोजना में रिमोट सेन्सिंग एवं जी०आई०एस० तकनीक का उपयोग करके जनपदवार तैयार किये गये डिजिटल डाटाबेस का प्रस्तुतीकरण किया गया एवं उक्त के बारे में जानकारी दी।

अतिरिक्त परियोजना वैज्ञानिकों द्वारा रिमोट सेन्सिंग, जी०आई०एस० एवं जी०पी०एस० तकनीक के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, यह भी बताया गया कि इस तकनीक का उपयोग कृषि, राजस्व, भू संचय, जल संचय, प्राकृतिक आपदा, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सिंचाई विभाग, जल निगम, नलकूप, सड़क, वन आदि में किया जाता है एवं भुवन पोर्टल पर भी जाकर इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

उक्त के अतिरिक्त लिडार तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गयी। प्रधानमंत्री गतिशक्ति पोर्टल (पी०एम०जी०एस०पी०) के माध्यम से विभिन्न विभागों के डाटाबेस के बारे में भी जानकारी दी गई।

कार्यशाला में समस्त अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अधिकारी, उप निदेशक-कृषि, कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, सामाजिक वानिकी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्ता एन०आर०एल०एम०, उपायुक्त मनरेगा, जल निगम, लघु सिंचाई एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया l

*30 विद्यालयों के प्रधानाध्यापको विधायक ने वितरित किए टैबलेट*

नवाबगंज फर्रुखाबाद l प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिएकायमगंज विधायक सुरभि गंगवार ने शुक्रवार को विकास खंड के बीआरसी ऑफिस में 30 प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों को टैबलेट बांटे गए, जबकि 284 टैबलेट विकास खंड को प्राप्त हुए हैं प्रत्येक विद्यालय को दो-दो टैबलेट दिए जाएंगे l

आज 19 जनवरी 2024 को कायमगंज विधायक सुरभि गंगवार एवं खंड बेसिक उप बेसिक शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा के द्वारा टैबलेट का वितरण किया गया शेष बचे हुए टैबलेट अति शीघ्र वितरण किए जाएंगे यादव कर रहे थे l इस दौरान क्षेत्र के समस्त प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे l

*प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक, कानून का शिकंजा हुआ तेज, पैदल गस्त शुरू, संदिग्धों की हो रही सघन चेकिंग*

फर्रूखाबाद l अयोध्या में प्रण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस का अलर्ट जारी हो गया है, संदिग्ध स्थानों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है शक होने पर कई को हवालात की हवा तक भी खानी पड़ी है l

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत रख कर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ/जीआरपी, थाना कादरीगेट व कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस की संयुक्त टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए l

पुलिस अधीक्षक द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत रखते हुए नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गयी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कायमगंज द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आरपीएफ/जीआरपी के साथ रेलवे स्टेशन कायमगंज पर संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं का चैकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सूरक्षा/कानुन व्यवस्था बनाये रखने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कादरीगेट पुलिस द्वारा सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए रेलवे लाइन के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं का चैकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली फर्रूखाबाद द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं का चैकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गयी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कमालगंज पुलिस द्वारा शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया गया।

22 जनवरी को अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सरकार की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है l एसपी विकास कुमार ने जनपद की पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया था l

एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष नवाबगंज जयप्रकाश शर्मा ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया l उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जारी अलर्ट के तहत शमशाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया lजिसके बाद ग्राम मंझना सहित करीब आधा दर्जन गांवों में थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने पुलिस बल के साथ भ्रमण किया lथानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी से शांत एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की है l

*22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर थानाध्यक्ष ने किया पैदल गश्त*

फर्रुखाबाद- कस्बा अमृतपुर में 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था हेतु पुलिस दलबल के साथ अमृतपुर थाना अध्यक्ष नें भ्रमण किया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन पर लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था को कायम रखने हेतु हर समय प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक नें निर्देशित किया है कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कोई भी अशांति न फैलाएं और अशांति फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसी क्रम में अमृतपुर थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी द्वारा थाना क्षेत्र के तिराए व चौराहा पर पैदल गश्त की गई तथा जनता को शांति व सुरक्षा का संदेश दिया गया।उन्होंने कई वरिष्ठ नागरिकों बुजुर्गों से बातचीत की और उनसे कहा कि वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान घरों से लेकर बाहर तक भक्ति मय वातावरण बनाने में सहयोग करें।किसी भी उपद्रवी को उपद्रव न करने दे और अगर कोई अराजक तत्व सोशल मीडिया से लेकर व अन्य प्लेटफार्म पर गलत संदेश फैलाने का प्रयास करता है तो वह लोग इसकी सूचना थाने के सीयूजी नंबर 9454 40 3320 पर दें। जिससे उस व्यक्ति को कंट्रोल कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा सके।शांति व्यवस्था को लेकर कोई भी धार्मिक टिप्पणी किसी भी हाल में न की जाए। सभी लोग शांतिपूर्ण वातावरण में भगवान श्री राम के अयोध्या मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा में भक्ति मय होकर अपना सहयोग प्रदान करें।

*भैंस के दूध कम देने पर विवाद*

फर्रुखाबाद- पुलिस के पास दूध कम देने को लेकर तहरीर आई है। थाना क्षेत्र के ग्राम चांदनी निवासी सरवन कुमार ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी और कहा कि 13 जनवरी को एक भैंस पप्पू यादव से 47000 में खरीदी थी। पप्पू ने कहा था की भैंस 6 लीटर तक दूध देती है। उसका विश्वास करके वह रुपया का पूरा भुगतान भी कर दिया और उनकी भैंस अपने घर ले आए।

जब भैंस की दूध निकाली तो केवल चार लीटर दूध ही निकला। इसकी सूचना पप्पू यादव को दी, तो पप्पू यादव ने कहा कि भैंस दूध कम दे रही है, इसकी कोई गारंटी नहीं थी। भैंस वापस करने के लिए कहां गाली गलौज देने लगे गाली देने से मना करने पर धमकी दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l

*पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी देने वाले पति के खिलाफ पत्नी ने दी तहरीर*

फर्रुखाबाद- शराबी पति से त्रस्त महिला ने थाने पहुंच कर पेट्रोल डालकर आग लगने की धमकी देने पर पति के खिलाफ तहरीर दी। थाना क्षेत्र के गांव नयागनीपुर निवासी कुसमा देवी पत्नी संजीव कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी शादी मैनपुरी के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में 10 फरवरी 2023को माता-पिता तथा सभी परिजनों की मर्जी से की थी। तब से वह अपने पति के साथ रह रही थी।

पीड़िता के मुताबिक हाल ही में वो अपने मायके चली गई थी, दरअसल पिता की आंखों का ऑपरेशन होने को था। वहां पति की मर्जी के बिना 15 दिन रुक गई तभी बीते रात पति उसके घर गया और शराब के नशे में मारपीट करने लगा तथा घर में रखी पेट्रोल की बोतल को अपने ऊपर भी डाल लिया और पीड़िता के ऊपर भी डाल दिया तथा दोनों लोगों को जलाकर आत्महत्या करने की धमकी देकर मारपीट करने लगा।

जब पीड़िता ने विरोध किया तो की पुकार सुनकर गांव वाले मौके पर आ गए और समझाया बुझाया तो वह दूसरे के घर जाकर लेट गया तथा जानमाल की धमकी देने लगा। तब पीड़िता थाने आई और पुलिस को पति के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

*संकल्प यात्रा के दौरान गर्भवती महिलाओं की हुईं गोद भराई,नवजात शिशुओं को खिलाई खीर*

फर्रुखाबाद l विकसित भारत संकल्प यात्रा का विकासखंड कमालगंज के ग्राम सिंगी रामपुर में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

इस दौरान में भारत सरकार द्वारा भेजी गयी एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद के लाइव प्रसारण को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ,मुख्य विकास अधिकारीअरविंद कुमार मिश्र,एवं समस्त उपस्थित अधिकारी एवं ग्रामीणों द्वारा देखा गया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए। यदि कोई पात्र लाभार्थी किसी कारणवश वंचित रह गया है तो यात्रा कार्यक्रम में ही आवेदन कराकर योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के साथ साथ नवजात शिशुओं को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया। उपस्थित अधिकारियो द्वारा विभागीय योजना की जानकारी दी गई

। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा भूदेव सिंह राजपूत उप निदेशक कृषि, खंड विकास अधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, संबंधित अधिकारी एवं सम्मानित ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

*जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर एसडीएम ने कोटेदार की इज्जत की जमानत राशि की जप्त*

अमृतपुर l फर्रुखाबाद| ग्राम पंचायत जैनापुर के प्रधान के द्वारा की गई कोटेदार मधु कुमारी की शिकायत को लेकर तेज तर्रार उप जिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर अमित चौधरी, तहसीलदार अमृतपुर कर्मवीर सिंह एवं थाना अध्यक्ष राजेपुर कामिल खान अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत जैनापुर में दो बार टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई गई, प्रधान के द्वारा कोटेदार के वितरण में अनियमितता के संबंध में 10% बयान भी नहीं कराए गए।

जांच के पश्चात उप जिलाधिकारी अमृतपुर ने उचित दर विक्रेता जैनापुर को आरोप पत्र जारी किया था। उचित विक्रेता के द्वारा दिए गए जवाब के बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शरद चंद्र दुबे के द्वारा परीक्षण करने के बाद उप जिलाधिकारी को प्रेषित आख्या के अनुसार कोटेदार की शासन के पक्ष में जमा प्रतिभूति राशि ₹10000 जप्त की।

उपजिलाधिकारी अमृतपुर रवींद्र सिंह ने बताया कि यदि कोई कोटेदार किसी प्रकार की अनियमितता करेगा तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि जो विक्रेता शासन की मंशा अनुरूप कार्ड धारकों को राशन वितरण नहीं करेंगे उनके खिलाफ निलंबन से लेकर प्रथम सूचना रिपोर्ट तक दर्ज कराई जाएगी।

पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने कहा कि समय-समय पर मौके पर जाकर राशन वितरण के समय कार्ड धारकों से विक्रेता के व्यवहार एवं नियमानुसार राशन वितरण की जानकारी ली जाती है और उसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि पात्र परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराना खाद्य रसद विभाग की पहली प्राथमिकता है।

*दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद एक व्यक्ति की मौत*

फर्रुखाबाद l जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी l पुलिस ने आरोपी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय के नेतृत्व में अपराध में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कमालगंज पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

घटना की जानकारी तमजीद खान पुत्र इदरीश खान निवासी ग्राम नगला दाऊद थाना कमालगंज द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी गई कि अभियुक्त आसिफ खां उर्फ मुन्ना खां पुत्र अकबर, ने निवासी ग्राम नगला दाऊद सरैया थाना कमालगंज द्वारा जमीनी विवाद को लेकर नाजायज असलाह धारदार हथियारों से लैस होकर गाली गलौज करते हुए घर में से खींच कर जान से मारने की नीयत से मारपीट की गई । तहरीर के आधार पर थाना कमालगंज में रिपोर्ट दर्ज की गई थी l

विवेचना के दौरान अभियुक्त वसीम खान पुत्र बसीर खां, अरशद खां , अक्कू पुत्र युसूफ खां ,निवासीगण ग्राम नगला दाऊद सरैया थाना कमालगंज को गिरफ्तार किया गयाl अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी का डंडा व एक लोहे की सरिया बरामद कर कार्रवाई की जा रही है ।

पूछताछ के दौरानअभियुक्त ने बताया कि पड़ोसी इदरीश पुत्र बादाम खां घर के बगल में प्लांट की बाउंड्री जबरदस्ती कर रहे थे। जब हम लोगों ने मना किया तो लड़ने लगे,। इस के बाद हाथ में तौफीक, वसीम, अक्कू उर्फ अरशद व अन्य तमाम लोग लाठी डंडा के साथ मारपीट करने लगे।

जिससे तौहीद को गंभीर चोट लग गई थी ।कुछ लोग हमारी तरफ से भी घायल हुए थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस थाना कमालगंज थाना अध्यक्ष राजेश राय, उ0 नि0 महेंद्र सिंह कां0 देवेंद्र सिंह, कां0 विश्वेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।