*प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक, कानून का शिकंजा हुआ तेज, पैदल गस्त शुरू, संदिग्धों की हो रही सघन चेकिंग*
फर्रूखाबाद l अयोध्या में प्रण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस का अलर्ट जारी हो गया है, संदिग्ध स्थानों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है शक होने पर कई को हवालात की हवा तक भी खानी पड़ी है l
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत रख कर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ/जीआरपी, थाना कादरीगेट व कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस की संयुक्त टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए l
पुलिस अधीक्षक द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत रखते हुए नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गयी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कायमगंज द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आरपीएफ/जीआरपी के साथ रेलवे स्टेशन कायमगंज पर संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं का चैकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सूरक्षा/कानुन व्यवस्था बनाये रखने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कादरीगेट पुलिस द्वारा सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए रेलवे लाइन के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं का चैकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली फर्रूखाबाद द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं का चैकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गयी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कमालगंज पुलिस द्वारा शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया गया।
22 जनवरी को अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सरकार की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है l एसपी विकास कुमार ने जनपद की पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया था l
एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष नवाबगंज जयप्रकाश शर्मा ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया l उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जारी अलर्ट के तहत शमशाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया lजिसके बाद ग्राम मंझना सहित करीब आधा दर्जन गांवों में थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने पुलिस बल के साथ भ्रमण किया lथानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी से शांत एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की है l
Jan 19 2024, 16:29