*22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर थानाध्यक्ष ने किया पैदल गश्त*
फर्रुखाबाद- कस्बा अमृतपुर में 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था हेतु पुलिस दलबल के साथ अमृतपुर थाना अध्यक्ष नें भ्रमण किया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन पर लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था को कायम रखने हेतु हर समय प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक नें निर्देशित किया है कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कोई भी अशांति न फैलाएं और अशांति फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसी क्रम में अमृतपुर थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी द्वारा थाना क्षेत्र के तिराए व चौराहा पर पैदल गश्त की गई तथा जनता को शांति व सुरक्षा का संदेश दिया गया।उन्होंने कई वरिष्ठ नागरिकों बुजुर्गों से बातचीत की और उनसे कहा कि वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान घरों से लेकर बाहर तक भक्ति मय वातावरण बनाने में सहयोग करें।किसी भी उपद्रवी को उपद्रव न करने दे और अगर कोई अराजक तत्व सोशल मीडिया से लेकर व अन्य प्लेटफार्म पर गलत संदेश फैलाने का प्रयास करता है तो वह लोग इसकी सूचना थाने के सीयूजी नंबर 9454 40 3320 पर दें। जिससे उस व्यक्ति को कंट्रोल कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा सके।शांति व्यवस्था को लेकर कोई भी धार्मिक टिप्पणी किसी भी हाल में न की जाए। सभी लोग शांतिपूर्ण वातावरण में भगवान श्री राम के अयोध्या मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा में भक्ति मय होकर अपना सहयोग प्रदान करें।
Jan 19 2024, 15:41