/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz *एक ही गांव में दो अलग अलग घरों में अज्ञात चोरों ने जेवरात सहित लाखों नकदी किया पार* Prayagraj
*एक ही गांव में दो अलग अलग घरों में अज्ञात चोरों ने जेवरात सहित लाखों नकदी किया पार*

धर्मेंद्र कुमार

ओबरी, प्रयागराज । खीरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा ओबरी भगवानपुर में हुयी लाखों की चोरी। ग्राम सभा ओबरी में एक ही रात में दो अलग अलग जगहो पे हुई चोरी जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हम आपको बताते चले कि । ग्राम सभा ओबरी में गोविंद सिंह के घर लाखो कि चोरी हुई । पीड़ित परिवार के मुखिया गोविंद सिंह का कहना है कि मेरे तीन बेटे हैं । जिसमें मेरे दो बेटे भारतीय सेना में कार्यरत हैं । जो की नैनी में मकान बनवा कर उनका परिवार वहां पर रहता है। और जो हमारे छोटे वाले बेटे हैं वह वकील हैं। वह किसी काम को लेकर बाहर गए हुए थे।हम और मेरी बहू और दो पोतिया घर पर थे ।मैं अपने सामने दरवाजे वाले कमरे में लेटा था।

मेरी छोटी वाली बहू और मेरी दोनों पोतिया अंदर वाले कमरे में सो रही थी। तकरीबन रात को दो 3:00 बजे ।कुछ हलचल होने के कारण मेरी बड़ी वाली पोती की अचानक में आंख खुली तो वह बहार आई तो देखा कि उसके बगल वाला कमरा खुला पड़ा है। जो कि हमेशा रात को वह कमरा सोते समय लॉक कर दिया जाता है। वह छोटी सी बच्ची डर के मारे फिर से कमरे में भाग गई। और तुरंत उसने हमें फोन किया कहा कि दादाजी बाहर आए और देखिए बगल वाला कमरा का ताला खुला पड़ा है।

जब मैं उठा तो मैंने देखा कि मेरा कमरा बाहर से लॉक कर दिया गया है । तब मैं तुरंत अपने पड़ोसियों को फोन किया। वह हमारे घर आए तो उन्होंने देखा कि मेरे घर के दरवाजे ताला खुला हुआ है । और फिर अंदर आके मेरे कमरे को खोला जो बहार से बन्द था । फिर हम लोग तुरंत अंदर वाले कमरे में गए तो देखा की सारा सामान बिखरा हुआ था। तिजोरी खुली हुई थी और जिसमें हमने मछली का पैसा चार लाख तीस हजार रूपये और जेवरात जिस संदूक हमने रखा था वह संदूक भी गायब था । जब तक हम लोग कुछ कर पाते। तब तक चोर फरार हो चुके थे।

इसी तरह भगवानपुर में भी उमाशंकर कुशवाहा के यहां भी बीती रात चोरी हो गई। उमाशंकर कुशवाहा का कहना है की कुछ ही दिनों बाद मैं अपनी बेटी की शादी करने वाला था ।जो कि उसके लिए जेवरात खरीद कर रख लिया था और बड़ी बेटी जो कि पंजाब में रहती है उसका भी जेवरात यही पे था। और 45000 हजार नगद रुपए भी उसी संदूक में रखा था जो कि बीती रात चोरों ने उसे भी लूट लिया । पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल। हम आपको बताते चलें कि भगवानपुर जो की ओबरी ग्राम सभा में ही आता है ।

*बड़ी संख्या में किन्नर, ट्रांसजेंडर ने महामंडलेश्वर को दी विदाई*

प्रयागराज।उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि आज अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गयी।

उन्होंने कहा कि आज भी समाज का सबसे उपेक्षित किन्नर समाज है जिसको लेकर लोग गंभीर नहीं है जबकि किन्नरों को सबसे पहले सम्मान भगवान श्रीराम ने दिया था, अब केन्द्र और प्रदेश सरकार किन्नरों को सम्मान देते हुए सरकार में शामिल किया है और उनकी समस्याओं का निस्तारण करते हुए सरकार सभी योजनाओं का लाभ दें रही है।

उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण समारोह में जाने से पूर्व अपने इन्द्रपुरी बैरहना मोहल्ले में बाजे गाजे और बड़ी संख्या में शिष्यों के साथ घर - घर जाकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विदाई लेते हुए सभी को भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

उन्होंने कहा कि मेरा यह बहुत बड़ा सौभाग्य और सम्मान है कि सरकार ने किन्नर कल्याण बोर्ड में शामिल करते हुए भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि समाज में सबसे उपेक्षित किन्नर है लेकिन अब सरकार किन्नरों के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार करते हुए सभी योजनाओं का लाभ दें रही है जिससे कि किन्नरों की स्थिति में सुधार हो रहा है।

महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि को विदाई देने में श्रीमहंत संजनानंद गिरि, शोभा, नैना, आशा, सपना, रानी, मनीषा, सुहानी, नगमा, दिव्या, साधना , सृष्टि सहित बड़ी में शिष्य, श्रद्धालु और मोहल्ले के लोग थे। सभी ने महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि को फूल मालाओं से लादकर पुष्प वर्षा किया।

*वेदानन्द विश्वकर्मा" वेद" की भजन प्रस्तुति पर झूमे श्रोतागण*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव/प्रयागराज : लाल तारा कुरान स्थित चौराहे पर संकट मोचन हनुमान मंदिर पर रामोत्सवकार्यक्रम 14 से 22 तारीख तक चलने वाले पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन प्रयागराज द्वारा आयोजित भजन कीर्तन राम कथा रामचरितमानस एवं सुंदरकांड पाठ के आयोजन में कलाकार वेदानन्द विश्वकर्मा वेद एवम साथी कलाकारों की सुमधुर प्रस्तुति ने श्री राम भक्त श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर हुआ।

राममय कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सहयोग में प्रमुख जनों में ग्राम प्रधान अशोक कुमार आदिवासी श्रीमती सूरजा देवी, श्रीमती सुषमा देवी ग्राम प्रधान,नीरज कुमार केशवानी ,सूरज कुमार केशरवानी, प्रमोद कुमार केसरवानी, अशोक कुमार केसरवानी, विजय कुमार मेठ, ऋषभ केसरी ,विजय लाल मिश्रा सहित ग्रामीण क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

*आदर्श गुणों के कारण दिलों में समाए हैं राम : कुलपति प्रोफसर सीमा सिंह*

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की व्यावसायिक अध्ययन विद्या शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को गंगा परिसर में हनुमान मंदिर के समीप मुक्तांगन में सामाजिक समरसता और राष्ट्र नायक श्री राम विषय पर संगोष्ठी एवं सुंदरकांड का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि श्री राम प्रकृति के साथ भी समरस थे। वन में निवास करते हुए 14 वर्ष तक प्रकृति की गोद में रहे। जहां पशु पक्षी वनस्पति आदि से उनके साक्षात्कार होते रहते थे।

राष्ट्रनायक श्री राम पर मुक्त विवि में संगोष्ठी एवं सुंदर काण्ड का आयोजन

उन्होंने सत्य, दया, करुणा, धर्म और मर्यादा के मार्ग का अनुसरण करते हुए संसार के सामने विनम्रता, धैर्य, मर्यादा और पराक्रम का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि भगवान श्री राम अपने आदर्श गुणों की वजह से जनमानस के दिलों में समाए हुए हैं। उन्होंने समाज को सशक्त बनाने के लिए उच्च स्तर की नैतिकता का अनुसरण किया। श्री राम के जीवन का अनुसरण हमें सच्ची मानवता के मूल्यों का पालन करने की प्रेरणा देता है।

भगवान राम का संदेश समरसता का संदेश है:डा. आरबी लाल

मुख्य वक्ता डॉ आर बी लाल श्रीवास्तव, सी एम पी डिग्री कॉलेज, प्रयागराज ने कहा कि भगवान राम का संदेश समरसता का संदेश है। सामाजिक समरसता आत्म विश्लेषण और व्यवहार परिवर्तन का विषय है। भगवान राम त्याग की प्रतिमूर्ति हैं। उन्होंने राजपाट छोड़ दिया। हमें राम के पदचिन्हों पर चलकर फैसले लेने पड़ेंगे। अपने जीवन से मोह और लालच को छोड़ना पड़ेगा। भगवान राम का मन बहुत विशाल था। वह अपने सामने वाले के भाव को पढ़ लेते थे। डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। राम और राष्ट्र आज पर्यायवाची हो चुके हैं।

श्री राम ने लोक मंगल की अवधारणा तैयार की: निदेशक

भगवान राम में पूरे समाज का विश्वास है। राम का जीवन धर्म आधारित जीवन था जो उन्होंने कर्तव्य के अनुरूप जिया। हमें हर व्यक्ति के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए यह श्री राम के जीवन से सीखने को मिलता है।मानविकी विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने कहा कि श्री राम ने लोक मंगल की अवधारणा तैयार की। उन्होंने कहा राम जी का व्यक्तित्व अलौकिक है। सामाजिक समरसता उनके जीवन दर्शन में परिलक्षित होती है। प्रारम्भ में व्यावसायिक अध्ययन विद्या शाखा के प्रभारी प्रोफेसर छत्रसाल सिंह ने संगोष्ठी के रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। संगोष्ठी का संचालन डॉ बाल गोविंद सिंह ने तथा कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके उपरांत गंगा परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया तत्पश्चात समरसता भोज का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

*पुरुष वर्ग में अजय और महिला वर्ग में शीला जेपकोरिर ने जीती मैराथन*

प्रयागराज। रन फॉर ग्लोबल पीस की थीम पर आधारित मैराथन का उद्घाटन, बोधगया मैराथन 2024 - रन फॉर ग्लोबल पीस ऐतिहासिक रूप से सफल समापन का गवाह बना। इस आयोजन को एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया, बिहार एथलेटिक एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस जैसे प्रतिष्ठित निकायों से मान्यता मिली।

बोधगया मैराथन समिति और आईबीसी द्वारा सह - आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में 2000 पुरुष व महिला प्रतिभागियों ने चार अलग - अलग श्रेणियों में दौड़ लगाया - 42 किमी पूर्ण मैराथन, 21 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी समयबद्ध दौड़ और 5 किमी धम्म दौड़। अमेरिका, दक्षिण कोरिया, भूटान, स्पेन, केन्या, इथियोपिया और यूके सहित विभिन्न देशों के प्रतिभागियों ने इस आयोजन को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्श दिया। 42 किमी पूर्ण मैराथन पुरुष वर्ग में विजेता अजय कुमार, फर्स्ट रनर अप विजेता चेरुइयोट टू, सेकेण्ड रनर अप विजेता मेमो डेरेजे टेका और महिला वर्ग में विजेता शीला जेपकोरिर, फर्स्ट रनर अप विजेता रीनू, सेकेण्ड रनर अप विजेता सीमा रही।

आईबीसी के महानिदेशक अभिजीत हलधर ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बोधगया मैराथन 2024 के आयोजक नवीन सिन्हा ने कहा कि आज हमने बोधगया में पहली बार मैराथन सफलतापूर्वक पूरा करके इतिहास रचा है और हम अगले साल दूसरे संस्करण के साथ वापस आएंगे, यह वादा करते हुए कि यह और भी बेहतर होगा।

*पुलिस आयुक्त ने आगामी स्नान पर्व को दृष्टिगत में रखते हुए सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने को दिया निर्देश*

प्रयागराज। रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार में मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति के सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न होने पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा IPS की अध्यक्षता में मेले में नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों की ‘डी-ब्रीफिंग’ गोष्ठी आयोजित की गयी। इस दौरान मुख्य स्नान पर्व पर ड्यूटी के सम्बन्ध में समस्त थाना/शाखा प्रभारियों से वार्ता की गई। और आगामी स्नान पर्व को दृष्टिगत में रखते हुए सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने को निर्देशित किया गया।

साथ ही पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के द्वारा सभी महत्वपूर्ण कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक/माघ मेला प्रभारी डॉ राजीव नारायण मिश्र IPS, पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर IPS, नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय IPS, पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती IPS, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिनव त्यागी IPS, पुलिस उपायुक्त यातायात आशुतोष द्विवेदी IPS व समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, इकाई प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।मीडियासेल माघ मेलाप्रयागराज से रजनीश राज शुक्ला द्वारा उक्त जानकारी दी गई।

*कोरांव विधायक संकल्प यात्रा के जरिए लोगों को बता रहे सरकार की उपलब्धियां*


कोरांव, प्रयागराज- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत संकल्पना को शीर्ष पर पहुंचाने के लिए कोरांव विधायक राजमणि कोल द्वारा लगातार रुप से क्षेत्र के लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ जिम्मेदार नागरिक होने के कर्तव्य निभाने की शपथ भी दिलाई जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की कड़ी में मंगलवार को भाजपा विधायक राजमणि कोल द्वारा ग्राम पंचायत बेलवनिया में लोगों को सरकार की लाभकारी योजनाओं से रुबरु कराया गया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जनहित में संचालित तमाम लाभकारी योजनाओं का बखान किया। उन्होंने कहा कि भारत देश को गौरवशाली विकसित भारत बनाने हेतु भाजपा सरकार द्वारा हरसंभव कोशिश की जा रही है।

सरकार की जनहित योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को बिना किसी बिचौलिए के सीधा लाभ मिल रहा है। युवा भाजपा नेता बबुआन द्विवेदी ने संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। किसान मजदूर व नौजवान साथियों की जीवन यात्रा को सुगम बनाने के लिए विकास के तमाम अवसर उपलब्ध करा रही है। खण्ड विकास अधिकारी कोरांव धीरेन्द्र यादव ने विकास विभाग द्वारा संचालित सरकार की लाभकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किए जाने की बात कही।

इस अवसर पर एडीओ पंचायत विवेक कुमार मिश्रा, एडीओ आई एसबी रामेश्वर सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी मिथिलेश कुमार कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी प्रसाद तिवारी, भाजपा नेता बबुआन द्विवेदी, प्रदेश संगठन मंत्री महिला मोर्चा, आकांक्षा सोनकर, संतरा देवी निषाद ग्राम प्रधान बेलवनिया बबलेश कुमार, टीम बेलवनिया अध्यक्ष रामायण प्रसाद मिश्रा, समाजसेवी दिनेश कुमार तिवारी, श्याम सुंदर तिवारी, एडवोकेट कृष्ण कुमार शुक्ल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पत्रकार अनिल कुमार यादव पीआरओ रामाश्रय शुक्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

*बड़ोखर से कोरांव तक निकाली गई बाइक रैली, जय श्री राम की हुई उद्घोष*

कोरांव प्रयागराज। आगामी 22 जनवरी को हो रहे भगवान राम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जिस तरह से पूरे देश में लोगों के बीच हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है उसी तरह विकासखण्ड कोरांव में मंगलवार को दर्जनों चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों में भगवा रंग के झंडे व डीजे के साथ जय श्री राम की उदघोष करते सैकड़ों युवाओं ने रैली निकाली। उक्त रैली जिला पंचायत सदस्य एवं विधानसभा संयोजक पिंटू चौबे के नेतृत्व में निकाली गई।

रैली बड़ोखर कालिकन मंदिर से शुरू होकर पूरे नगर में भ्रमण की गई। जय श्री राम की उदघोष से सैकड़ों नौजवानों ने पूरे रास्ते को भक्तिमय बना दिया और ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे मानो भगवान राम एक एक व्यक्ति के रोम रोम में समा गए हों। कई वर्षों बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जा रहे इस कार्य से पूरे हिंदू समाज में खुशी व उल्लास देखने को मिल रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से जिला संयोजक भोला सिंह मुन्ना, रेवती पाल, अंकित दुबे, नितिन मिश्र, सुमित पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

*राम लला की प्राण प्रतिष्ठा एवं उनके दर्शन को आतुर हैं लोग - अरुण चतुर्वेदी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव प्रयागराज।भगवान राम भारत ही नहीं अपितु दुनिया के आदर्श हैं। 500 वर्ष के संघर्षों के बाद भगवान राम अपने पावन नगरी अयोध्या में निर्मित भव्य व दिव्य मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठित होने जा रहे हैं। जिससे पूरे देश में उत्साह व जोश है। यह बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक आलोक ने कोरांव खंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई भव्य व विशाल बाइक शोभा यात्रा को संबोधित करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि खुशी का अवसर है लेकिन खुशी की इति नहीं होनी चाहिए। कहीं भी किसी भी प्रकार के विवादित बयान न दिए जाएं और न ही सुरक्षा व्यवस्था को बिगाड़ने का काम किया जाए।

निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार सभी कार्यकर्ता भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर भजन कीर्तन करने का काम करें। इसी तरह कोरांव खंड के संयोजक व यात्रा आयोजक जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार चतुर्वेदी उर्फ पिंटू चौबे ने कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ क्षण का अवलोकन करने व उनके दर्शन के लिए लोग आतुर हैं। पूरे देश के युवाओं में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है। उत्साही कार्यकर्ता व युवा कार्यक्रमों में पर चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय किसान संघ काशी प्रांत के मंत्री भोला सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरीके से युवाओं में जोश है इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि भगवान राम हम सबके आदर्श हैं।

बाइक शोभायात्रा बड़ोखर बाजार के कालीकन धाम मंदिर से देवघाट मार्ग होकर कोरांव नगर में भ्रमण करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंची जहां समापन किया गया। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए। इस दौरान खण्ड कार्यवाह अजय, खंड सह संघ संचालक संजय, नरेंद्र सिंह पटेल, देवराज मिश्र, अवध कुमार, राजेश मिश्रा, धनंजय शुक्ला, आशीष पांडेय, संजय दीनदयाल तिवारी, पुष्पराज शुक्ल, व सैकड़ों कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए।

*भिक्षाटन के रूप में स्वच्छता का संकल्प व वचन ले रहे हैं सरदार पतविंदर सिंह*

नैनी प्रयागराज। अरैल तट पर भिक्षा मांग रही टोलियो के साथ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने पंक्तिबद्ध बैठकर स्वच्छता जन-जागरूकता के प्रति घाट में स्नान को आए हुए श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर निवेदन करते रहे कि जिस प्रकार आप घाट में दान-पुण्य कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार हमें भी भिक्षा के रूप में वचन देकर जाएं कि हम घाट को स्वच्छ स्वयं जरूर करेंगे और लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे।

 क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र सरदार पतविंदर सिंह ने भिखारियों की तरह श्रद्धालुओं से रूबरू होकर निवेदन करते रहे धार्मिक महोत्सव में भक्तों,धर्म के साथ राजनीति पवित्रता की जागरूकता का दीपक जलाकर और विकास की गति और तेज हो। अरैल स्थित संगम घाट पर गंगा-यमुना एवं उसके घाट,तट को स्वच्छ रखने का संकल्प के रूप में वचन ले रहे हैं आए हुए माघ मेला में श्रद्धालुओं से भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह अपने सहयोगियों के साथ भिक्षा के रूप में घाट में भिखारियों के साथ बैठकर मांग रहे हैं गंगा,यमुना में हो रहे प्रदूषण को लेकर सरदार पतविंदर सिंह मेले में प्ले कार्ड में स्लोगन लिखकर सामाजिक कार्य अपने सहयोगियों के साथ कर रहे हैं।

प्रदीप कुमार ने कहा कि पैसे नहीं बल्कि गंगा यमुना और उनके तट को स्वच्छ रखने की मांग करते हैं उन्होंने कहा कि ना पैसा चाहिए,ना कोई मूल्यवान वस्तु यह सब मेरे लिए अपमान के समान होगा उन्होंने लोगों को सलाह दी धर्म की नगरी में पान,गुटखा,तंबाकू का नशा ना करें lइस दौरान जन जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में अनुज मिश्रा,संदीप,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,सरदार पतविंदर सिंह,प्रदीप आदि रहे।