*पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी देने वाले पति के खिलाफ पत्नी ने दी तहरीर*
फर्रुखाबाद- शराबी पति से त्रस्त महिला ने थाने पहुंच कर पेट्रोल डालकर आग लगने की धमकी देने पर पति के खिलाफ तहरीर दी। थाना क्षेत्र के गांव नयागनीपुर निवासी कुसमा देवी पत्नी संजीव कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी शादी मैनपुरी के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में 10 फरवरी 2023को माता-पिता तथा सभी परिजनों की मर्जी से की थी। तब से वह अपने पति के साथ रह रही थी।
![]()
पीड़िता के मुताबिक हाल ही में वो अपने मायके चली गई थी, दरअसल पिता की आंखों का ऑपरेशन होने को था। वहां पति की मर्जी के बिना 15 दिन रुक गई तभी बीते रात पति उसके घर गया और शराब के नशे में मारपीट करने लगा तथा घर में रखी पेट्रोल की बोतल को अपने ऊपर भी डाल लिया और पीड़िता के ऊपर भी डाल दिया तथा दोनों लोगों को जलाकर आत्महत्या करने की धमकी देकर मारपीट करने लगा।
जब पीड़िता ने विरोध किया तो की पुकार सुनकर गांव वाले मौके पर आ गए और समझाया बुझाया तो वह दूसरे के घर जाकर लेट गया तथा जानमाल की धमकी देने लगा। तब पीड़िता थाने आई और पुलिस को पति के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।






फर्रुखाबाद l विकसित भारत संकल्प यात्रा का विकासखंड कमालगंज के ग्राम सिंगी रामपुर में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l


फर्रुखाबाद l युवक गुड्डू उर्फ शुभम जाटव ने कनपटी पर तमंचा की गोली मार कर आत्महत्या कर लिए जाने से परिवार में हाहाकार मच गया। थाना कादरी गेट के मोहल्ला कबाडी वाली गली गंगानगर कॉलोनी निवासी प्रशांत जाटव का 25 वर्षीय पुत्र था। गुड्डू दोपहर के समय कमरे में मौजूद था तभी उसने तमंचे से सिर में गोली मार ली।
कायमगंज / फर्रुखाबाद l हैंड पंप पर पानी भरने को लेकर विवाद में आरोपियों ने मां और बेटी के साथ की मारपीट l क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खां के मोहल्ला भुड़िया निवासी सुधीर पुत्र सियाराम घर पर नहीं थे। उनकी 14 वर्षीय पुत्री घर पर थी।
Jan 18 2024, 20:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k