/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह जी ने घाटशिला में 150 ग्रामीणों के बीच बांटे दीया तेल एवम रूई saraikela
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह जी ने घाटशिला में 150 ग्रामीणों के बीच बांटे दीया तेल एवम रूई

घाटशिला : कोल्हान के आमाईनगर मे भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला परिषद पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह जी ने दिया, तेल, रूई वितरण किए श्री राजकुमार सिंह जी ने कहा आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा है की अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में दिया का वितरण कर रहे हैं ताकि उस दिन सभी के घर में दिया जले दीपावली की तरह खुशियां मनाएं ।

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष माला दे,घाटशिला मंडल अध्यक्ष राहुल पांडे, उपमुखिया सूजन मन्ना, मंडल उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, सिद्धार्थ राज, डॉ नरेश महतो, सुरेंद्र नाथ, गौतम सिंह देव समेत आमाईनगर महिला समिति समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सरायकेला : गुरूचरण महंती ने आकाश महतो पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाकर किया चांडिल थाना में मामला दर्ज


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बामुंडीह गांव के आसपास भाजपा के दो गुटों आपस में भीड़े ।घटना बुधवार की देर शाम बामुंडीह गांव की है।

अगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए सनातन धर्म के लोगो ने विभिन्न गांव में आमन्त्रण पत्र देने पहुंचे इसी बीच भाजपा के युवा मोर्चा अकाश महतो द्वारा गुरूचरण महंती पर मारपीट करने का आरोप थाना में दर्ज किया। पुलिस ने आकाश को जेल भेजने के दौरान तबियत बिगड़ने से चांडिल पुलिस स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा से उसे रैपर एमजीएम अस्पताल भेजा गया।

गुरु चरण महंती और आकाश महतो का गुट द्वारा मारपीट के बाद मामला थाना पहुंची।

चांडिल थाना में भी हाई ड्रामा किया गया जिसको देखते हुए तपश्चात कारवाई किया गया।

भाजपा युवा नेता आकाश महतो के ऊपर जान लेवा हमला की बात कही गई। चांडिल थाना में मामला दर्ज हुआ ।

जेल भेजने के दौरान आकाश महतो तवियत खराब हुई और बेहूस हो गया जिसको देखते हु चांडिल थाना प्रभारी पुलिस दल वल के साथ चांडिल सामुदायिक स्वास्थकेंद्र पहुंचा , जहा उसे एमजीएम हॉस्पिटल भेजा गया। भाजपा के सजल कर्मकार ने कहा कि में आकाश महतो और सनातन धर्म के कार्यकर्ता के साथ निमंत्रण देने गया था ,घटना स्थल पर नही था ।

चिलगु निवासी गुरु चरण महंत

द्वारा चांडिल थाना में मार पीट करने की आरोप लगाया गया , जो चांडिल पुलिस द्वारा आकाश महतो को रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया। आज सुबह एकाएक तबियत बिगड़ने के बाद चांडिल पुलिस बल के साथ चांडिल स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उप कराने पहुंचे जहा डाक्टर ने तत्कालीन उसे बेहतरीन ईलाज के जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल एवुलेंस से भेज गया ।उसके चेस्ट में दर्द पहले से था ।कही न कहीं राजनीति सड़यंत्र के तहत आकाश महतो को फसाया जा रहा है

आज मासिक दुर्गाष्टमी, दुर्गाष्टमी का व्रत रखने से मां दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद होता है प्राप्त

सरायकेला : प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है। इस दिन भक्त मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करते हैं साथ ही उपवास भी रखते हैं। कहा जाता है मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखने से मां दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि के लिए दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना भी की जाती है।

मासिक दुर्गाष्टमी की तिथि

दृक पंचांग के अनुसार, पौष मास के शुक्ल की अष्टमी तिथि 18 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को पड़ रही है। पंचांग के अनुसार, मासिक दुर्गाष्टमी की शुरुआत 17 जनवरी 2024 बुधवार की रात 10 बजकर 6 मिनट पर हो रही है और समाप्ति 18 जनवरी की रात 8 बजकर 44 मिनट पर होगी।

मासिक दुर्गाष्टमी का महत्व:-

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक दुर्गाष्टमी को दुर्गा अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन मां दुर्गा के कुछ मंत्रों का जाप किया जाता है। मान्यता है कि जो जातक इस दिन मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करते हैं, उन्हें मन की शांति मिलती है साथ ही बुद्धि में विकास होता है। जातक को हर परिस्थिति से उबरने की शक्ति प्राप्त होती है। मां दुर्गा का आशीर्वाद भी मिलता है।

मासिक दुर्गाष्टमी के दिन करें यह उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मासिक दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा की पूजा होती है। इस दिन मां दुर्गा को लाल रंग का पुष्प अर्पित करना शुभ माना जाता है।

इस दिन मां दुर्गा की पूजा करते समय 3 लौंग अर्पित करने से मां की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही हमेशा आशीर्वाद भी बना रहता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा की पूजा करते समय कम से कम एक कमल का फुल जरूर अर्पित करना चाहिए। यह बेहद शुभ माना गया है।

मान्यता है दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा को चावल से बनी खीर का भोग अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होती है।

सरायकेला : जयदा टुसु मेला व दुबराजपूर और कुरली सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक सविता महतो

सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित ऐतिहासिक जयदा टुसु मेला व दुबराजपूर और कुरली सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुधवार को विधायक सविता महतो शामिल हुई। 

इस दौरान विधायक सविता महतो कुरली में पाता नाच में शामिल होकर मांदर के थाप पर जमकर थिरके। 

इस दौरान विधायक ने जयदा टुसु मेला में लोगो को मकर पर्व का शुभकामना दिए और मिठाई का वितरण किया। विधायक ने कहा संस्कृति हमारी पहचान है इसे बचाए रखने की जरूरत है। विधायक ने युवा पीढ़ी के लोगों से इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अपील किया। 

मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कु, काबलु महतो, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, मुख्यमंत्री के ममेरा भाई राजू किस्कु, अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईया, शिबू महतो, बैद्यनाथ टुडू, विश्वनाथ गोप, सुदामा हेंब्रम, महताब आलम, राहुल वर्मा, बाबलू हेंब्रम, लम्बोदर महतो, बुद्धेश्वर महतो, अनिल महतो, अजित सिंह मुंडा, सुरेश मांझी आदि उपस्थित थे।

सरायकेला: खाद्य आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की समीक्षा


सरायकेला : उपायुक्त के निदेशानुसार खाद्य आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री झुनू मिश्रा नें समीक्षा किया। 

गूगल मीट के माध्यम से आयोजित वर्चुअल बैठक में मुख्य रुप से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी गोदाम प्रभारी, सभी DSG एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें। समीक्षा क्रम में पेट्रोल सब्सिडी योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना,धान अधिप्राप्ति, ग्रीन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं धान खरीद इत्यादि का क्रमवार समीक्षा कर सम्बंधित पदाधिकारी को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को ससमय लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। 

समीक्षा क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने ऐसे प्रखंड जहां राशन वितरण एवं सोना-सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना अंतर्गत कार्य प्रगति धीमी पाई गई वंहा विशेष रूचि के तहत अभियान चलाकर लंबित कार्यों को निश्चित समयावधी में पूर्ण करने, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को योजनाओं के नियमित समीक्षा करने तथा ऐसे डीलर जिनके द्वारा काम राशन वितरण किया गया है का गोदाम का स्टॉक निरिक्षण करते हुए जाँच प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया। इसकी साथ ही सभी गोदाम प्रभारी को सभी राशन डीलरों के पास चना दाल की आपूर्ति करने तथा सभी कार्डधारियों के बीच 1-1 kg चना दाल का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी नें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को डीजीएमएस पोर्टल पर पेंडिंग शिकायतों का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

सरायकेला : विस्थापित अधिकार मंच 28 जनवरी को करेंगे न्यायालय उलगुलान मीडिया सम्मान समारोह


 

सरायकेला : कोल्हान के अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताएं कि 28 जनवरी 2024 दिन रविवार को दियाडीह मोदीटोला टामारटाँङ पुरानडीह ईचागढ़ में विस्थापित सम्मेलन न्यायालय उलगुलाम सह मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। 

इस चरणबद्ध आंदोलन को मजबूत करने के लिए ,कुशल नेतृत्व करने तथा अपना हक अधिकार प्राप्ति के लिए खुद जागकर दूसरों को जगाने के लिए सभी विस्थापितों को बधाई दिए हैं, उन्होंने कहा आगे हमें और मजबूती के साथ लड़ना है और अपने अधिकारों के लिए अङना है। अभी तक हम सब ने मांगने का आंदोलन किया है और वक्त आ गया है छीनने का ।इस आर पार के अंतिम लड़ाई में पहले की तरह जाति ,धर्म ,समुदाय, राजनीति ,पार्टी, छाप, रंग ,आपसी विवाद, लाभ नुकसान भुलाकर हजारों की संख्या में विस्थापितों को उपस्थित होने का अपील किया।

    

 इस आंदोलन को कानूनी रूप से और मजबूती देने के लिए हाई कोर्ट रांची, सिविल कोर्ट रांची, सिविल कोर्ट सरायकेला, अनुमंडल कोर्ट चांडिल से सम्माननीय अधिवक्ता मार्गदर्शन देने के लिए आ रहे हैं।     

महतो ने आगे बताएं कि इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी मीडिया बंधुओं का अभूतपूर्ण योगदान है इसलिए मंच ने सभी मीडिया बंधुओं को सम्मानित करने का निर्णय किया है।

विस्थापित टुसू पर्व स्थापना को लेकर महतो ने बताएं कि चांडिल डैम विस्थापन के बाद सभी संगी साथी ,रिश्तेदार बिछड़ गए हैं ,इस टुसू पर्व के उपलक्ष में सभी विस्थापित वार्षिक मिलन समारोह के उद्देश्य से इस विस्थापित टुसू पर्व का स्थापना किया जा रहा है। 

बैठकी में सर्व सहमति से डमन सिंह मानकी लोपसोडीह ग्राम प्रधान को विस्थापित मेला का अध्यक्ष, अभिराम हेंब्रम मुखिया चिमटिया पंचायत को संरक्षक , रूपेश बनर्जी तमारी को सचिव, पहाड़ सिंह मुंडा पूर्व मुखिया औङिया पंचायत को कोषाध्यक्ष रामविलास महतो खीरी को मेला संचालक बनाया गया।

बुंडु: हाथी के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम, वन विभाग पर लगाया अनदेखी करने का आरोप।


बुंडु : रांची के पांच परगना क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बिती रात को जंगली हाथियों ने बुंडू थाना क्षेत्र के रेलाडीह खुदीमधुकम गांव में तीलका महतो के घर को जंगली हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों राहे बुंडू सड़क जाम कर दिया,

 जिससे सड़क पर यातायात प्रभावित रहा।

ग्रामीणों ने बताया की रोज रात होते ही जंगल की ओर से जंगली हाथियों का झुंड गांव की ओर आ जाते हैं और खेत में लगे फसल को बर्बाद कर देते है और घर भी तोड़ देता है कई दिनों से जंगली हाथियों से गांव के लोग काफी दहसत में है और गुसाये ग्रामीणों ने राहे बुंडू रोड को जाम कर दिया है.

घटना की जानकारी बुंडू पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस और अंचलाधिकारी बुंडू ने आक्रोशित ग्रामीणों से कहा रात्रि में हाथी भागने समय हम भी रहेंगे , जब भी बुलाने पर में तत्

पर इस समस्या को समाधान करने की विचार वन विभाग के साथ बैठक करके निर्णय लिया जाएगा जल्द सारी बाते समझा-बुझाकर सड़क जाम खुलवा गया।

सरायकेला : जयदा मेला में आजसू नेता हरेलाल महतो ने 1001 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया


सरायकेला : कोल्हान के प्राची कालीन जयदा में आयोजित पांच दिवसीय मेला में आजसू पार्टी की ओर से शिविर लगाया गया है। जहां बुधवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल एवं चाय वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

वहीं, हरेलाल महतो ने आजसू पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं संग जयदा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जयदा स्थित शहीद बेदी पर हरेलाल महतो के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आजसू कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात जयदा स्थित रांची - टाटा मेन रोड पर आजसू पार्टी के शिविर में हरेलाल महतो ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल व चाय वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आयोजित ऐतिहासिक प्राचीन जयदा मेला में आजसू पार्टी की ओर से लगाए गए शिविर में आमजनों के बीच 1001 कंबल तथा चाय वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं, सुवर्णरेखा चांडिल डैम के आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को जयदा शहीद शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। 

उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देश पर जयदा के शिविर में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। वहीं, कुछ जरूरतमंद लोगों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो द्वारा अपने सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में स्टूडेंट्स एक्सप्रेस की शुरुआत की गई हैं।

 स्टूडेंट्स एक्सप्रेस की अपार सफलता के लिए सुदेश कुमार महतो को समस्त झारखंड वासियों की ओर से बधाई व शुभकामनाएं देते हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि 2024 चुनाव में यदि जनता का आशीर्वाद और सहयोग आजसू पार्टी के पक्ष में रहे या ना रहे आजसू पार्टी की ओर से सिल्ली की तर्ज पर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी स्टूडेंट एक्सप्रेस का शुभारंभ किया जाएगा। 

हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनता के हर सुख, दुख और कार्यक्रम में वे सम्मिलित होते हैं। उन्होंने कहा कि वे मौसमी बीमारी नहीं हैं जो कभी आते हैं और फिर अचानक गायब होते हैं। 

कंबल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रविशंकर मौर्या, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, पुलक सथपति, गुरूपद सोरेन, जीतराम महतो, बॉबी जालान, गोपेश महतो, अरुण महतो, विष्णु महतो, निताई महतो, संजय सिंह, प्रदीप गिरी, ग्रामप्रधान कुंभ महतो, पवित्र महतो, भाष्कर महतो, बुद्धेश्वर महतो आदि मौजूद थे।

झारखंड हाईकोर्ट के सख्त आदेश के आगे आवास बोर्ड के आवंटित जमीन पर कब्जा दिलाने का कार्य किया गया प्रारंभ


सरायकेला : कोल्हान के आदित्यपुर- 2 रोड नंबर 14 से झारखंड हाईकोर्ट के सख्त आदेश के आगे आवास बोर्ड के आवंटित जमीन पर निर्माण का विरोध करने वाले लोगों की एक न चली।

बुधवार की अहले सुबह ही जिला पुलिस प्रशासन दंडाधिकारी मौके पर पहुंचे, इसके बाद कब्जा दिलाने का कार्य प्रारंभ किया गया. आवास बोर्ड के प्लाट संख्या 1, 16, 18 पर आवंटी दिवाकर कुमार, संजय कुमार और राजेंद्र कुमार को जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल तैनात कर कब्जा दिलाने का कार्य प्रारंभ किया गया. 

इससे पूर्व सीमांकन के बाद बाउंड्री कार्य का विरोध करनेपर पूर्व पार्षद रिंकू राय समेत कुछ स्थानीय लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया इसके बाद निर्विरोध तरीके से सीमांकन कर कब्जा दिलाने का कार्य जारी है. 

हाईकोर्ट के सख्त आदेश को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के पुलिस बल और कई थानों के प्रभारी को मौके पर प्रतिनियुक्त किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से कांड्रा, गम्हरिया, आरआईटी समेत ट्रैफिक प्रभारी मुस्तैद रहें.

 गौरतलब हैं कि इससे पूर्व शनिवार को कब्जा दिलाने को लेकर पूर्व पार्षद समेत स्थानीय लोगों द्वारा तीन दिनों के लिए अभियान रोक रह जाने का आग्रह किया गया था. उसके बाद 17 तारीख तक की मोहलत थी, जिसे लेकर बुधवार सुबह से ही दखल दिलाने का कार्य जारी है।

28 को सिन्द्री से झरिया के लिए निकलेगी 11 वीं श्री श्याम निशान शोभा यात्रा


धनबाद : श्री श्याम सेवा समिति,सिंदरी सदस्यों की बैठक गौशाला दुर्गा मंदिर के प्रांगण में हुई,बैठक में सदस्यों के बीच निर्णय लिया गया, 11 वीं श्री श्याम निशान शोभा यात्रा 28जनवरी दिन रविवार को प्रात: 7 बजे से गौशाला के दुर्गा मंदिर के प्रांगण से झरिया श्याम धाम के लिए निकाली जाएगी।

भक्तजन हाथ में बाबा श्याम का निशान लिए श्याम जयकारे के साथ पद यात्रा करते हुए झरिया श्याम मंदिर में बाबा श्याम के चरणों में अर्पित करेंगे,निशान पद यात्रा में महिला,पुरुष ओर बच्चे शामिल रहेंगे।

बैठक में उपस्थित सदस्यों राम निवास अग्रवाल,राजेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल,प्रदीप कारीवाला,सुभाष गोयल,अशोक अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,प्रकाश अग्रवाल,अशोक गोयल,पवन अग्रवाल,रमेश शर्मा,आतिश गर्ग,राजेश शर्मा, करण चौहान,राजेश गोयल,अन्य सभी सदस्य आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए है।