सरायकेला : गुरूचरण महंती ने आकाश महतो पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाकर किया चांडिल थाना में मामला दर्ज
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बामुंडीह गांव के आसपास भाजपा के दो गुटों आपस में भीड़े ।घटना बुधवार की देर शाम बामुंडीह गांव की है।
अगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए सनातन धर्म के लोगो ने विभिन्न गांव में आमन्त्रण पत्र देने पहुंचे इसी बीच भाजपा के युवा मोर्चा अकाश महतो द्वारा गुरूचरण महंती पर मारपीट करने का आरोप थाना में दर्ज किया। पुलिस ने आकाश को जेल भेजने के दौरान तबियत बिगड़ने से चांडिल पुलिस स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा से उसे रैपर एमजीएम अस्पताल भेजा गया।
गुरु चरण महंती और आकाश महतो का गुट द्वारा मारपीट के बाद मामला थाना पहुंची।
चांडिल थाना में भी हाई ड्रामा किया गया जिसको देखते हुए तपश्चात कारवाई किया गया।
भाजपा युवा नेता आकाश महतो के ऊपर जान लेवा हमला की बात कही गई। चांडिल थाना में मामला दर्ज हुआ ।
जेल भेजने के दौरान आकाश महतो तवियत खराब हुई और बेहूस हो गया जिसको देखते हु चांडिल थाना प्रभारी पुलिस दल वल के साथ चांडिल सामुदायिक स्वास्थकेंद्र पहुंचा , जहा उसे एमजीएम हॉस्पिटल भेजा गया। भाजपा के सजल कर्मकार ने कहा कि में आकाश महतो और सनातन धर्म के कार्यकर्ता के साथ निमंत्रण देने गया था ,घटना स्थल पर नही था ।
चिलगु निवासी गुरु चरण महंत
द्वारा चांडिल थाना में मार पीट करने की आरोप लगाया गया , जो चांडिल पुलिस द्वारा आकाश महतो को रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया। आज सुबह एकाएक तबियत बिगड़ने के बाद चांडिल पुलिस बल के साथ चांडिल स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उप कराने पहुंचे जहा डाक्टर ने तत्कालीन उसे बेहतरीन ईलाज के जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल एवुलेंस से भेज गया ।उसके चेस्ट में दर्द पहले से था ।कही न कहीं राजनीति सड़यंत्र के तहत आकाश महतो को फसाया जा रहा है
Jan 18 2024, 20:12