*जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर एसडीएम ने कोटेदार की इज्जत की जमानत राशि की जप्त*
अमृतपुर l फर्रुखाबाद| ग्राम पंचायत जैनापुर के प्रधान के द्वारा की गई कोटेदार मधु कुमारी की शिकायत को लेकर तेज तर्रार उप जिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर अमित चौधरी, तहसीलदार अमृतपुर कर्मवीर सिंह एवं थाना अध्यक्ष राजेपुर कामिल खान अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत जैनापुर में दो बार टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई गई, प्रधान के द्वारा कोटेदार के वितरण में अनियमितता के संबंध में 10% बयान भी नहीं कराए गए।
जांच के पश्चात उप जिलाधिकारी अमृतपुर ने उचित दर विक्रेता जैनापुर को आरोप पत्र जारी किया था। उचित विक्रेता के द्वारा दिए गए जवाब के बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शरद चंद्र दुबे के द्वारा परीक्षण करने के बाद उप जिलाधिकारी को प्रेषित आख्या के अनुसार कोटेदार की शासन के पक्ष में जमा प्रतिभूति राशि ₹10000 जप्त की।
उपजिलाधिकारी अमृतपुर रवींद्र सिंह ने बताया कि यदि कोई कोटेदार किसी प्रकार की अनियमितता करेगा तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि जो विक्रेता शासन की मंशा अनुरूप कार्ड धारकों को राशन वितरण नहीं करेंगे उनके खिलाफ निलंबन से लेकर प्रथम सूचना रिपोर्ट तक दर्ज कराई जाएगी।
पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने कहा कि समय-समय पर मौके पर जाकर राशन वितरण के समय कार्ड धारकों से विक्रेता के व्यवहार एवं नियमानुसार राशन वितरण की जानकारी ली जाती है और उसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि पात्र परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराना खाद्य रसद विभाग की पहली प्राथमिकता है।
Jan 18 2024, 18:21