*दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद एक व्यक्ति की मौत*
फर्रुखाबाद l जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी l पुलिस ने आरोपी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय के नेतृत्व में अपराध में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कमालगंज पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
घटना की जानकारी तमजीद खान पुत्र इदरीश खान निवासी ग्राम नगला दाऊद थाना कमालगंज द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी गई कि अभियुक्त आसिफ खां उर्फ मुन्ना खां पुत्र अकबर, ने निवासी ग्राम नगला दाऊद सरैया थाना कमालगंज द्वारा जमीनी विवाद को लेकर नाजायज असलाह धारदार हथियारों से लैस होकर गाली गलौज करते हुए घर में से खींच कर जान से मारने की नीयत से मारपीट की गई । तहरीर के आधार पर थाना कमालगंज में रिपोर्ट दर्ज की गई थी l
विवेचना के दौरान अभियुक्त वसीम खान पुत्र बसीर खां, अरशद खां , अक्कू पुत्र युसूफ खां ,निवासीगण ग्राम नगला दाऊद सरैया थाना कमालगंज को गिरफ्तार किया गयाl अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी का डंडा व एक लोहे की सरिया बरामद कर कार्रवाई की जा रही है ।
पूछताछ के दौरानअभियुक्त ने बताया कि पड़ोसी इदरीश पुत्र बादाम खां घर के बगल में प्लांट की बाउंड्री जबरदस्ती कर रहे थे। जब हम लोगों ने मना किया तो लड़ने लगे,। इस के बाद हाथ में तौफीक, वसीम, अक्कू उर्फ अरशद व अन्य तमाम लोग लाठी डंडा के साथ मारपीट करने लगे।
जिससे तौहीद को गंभीर चोट लग गई थी ।कुछ लोग हमारी तरफ से भी घायल हुए थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस थाना कमालगंज थाना अध्यक्ष राजेश राय, उ0 नि0 महेंद्र सिंह कां0 देवेंद्र सिंह, कां0 विश्वेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
Jan 18 2024, 18:11