*सर्दी में अलाव की उचित व्यवस्था न होने पर भाकियू ने जताई चिंता*
कायमगंज /फर्रुखाबाद l पिछले कई दिनों से पारा लगातार गिरता जा रहा है । हर दूसरे दिन सर्दी अपने नए तेवर के साथ ठिठुरन बढाती जा रही है ।ऐसे में आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। साथ ही मध्यम तथा गरीब व मजदूर लोग सर्दी के कारण खासे बेचैन हो रहे हैं।
इस तरह की परेशानी से किसी हद तक राहत पहुंचाने की मंशा से ही शासन ने स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं लेकिन आदेशों का पालन केवल औपचारिकता का निर्वाह करने भर को या यूं कहें कि केवल दिखावे के लिए किया जा रहा है l
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के नेताओं ने एक पंचायत आयोजित कर अलाव की अव्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि नगर पालिका प्रशासन को चाहिए कि वह आदेशों के अनुरूप अलाव जलाने की व्यवस्था करे ।जिससे कि लोगों को कूड़ा कचरा बीन कर अलाव जलाने से छुटकारा मिल सके।
किसान नेताओं का कहना है कि इस समस्या का समय रहते निस्तारण किया जाना चाहिए। किसान नेताओं की पंचायत में नगर पालिका परिषद की अनियमिताओं पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया । संगठन के जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना ने आरोप लगाया कि नगरपालिका परिषद , नगर में अलाव नहीं जलवा रहा है।
मोहल्ला जवाहरगंज में काफी समय से अलाव नहीं जल रहा है । स्थानीय लोग कूड़े को जलाकर ताप रहे हैं। नगरपालिका ध्यान दें और कस्बा कायमगंज में तत्काल अलाव की व्यवस्था करे। ताकि लोगों को भीषण सर्दी में राहत मिले। यदि नपा प्रशासन भीषण सर्दी में अलाव की व्यवस्था नहीं करती है तो भारतीय किसान यूनियन की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन द्वारा नगर पालिका परिषद की अनियमितताओं को उजागर किया जाएगा।
पंचायत में जिला उपाध्यक्ष रागिब हुसैन खां, मीडिया प्रभारी विनीत सक्सेना, जिला सचिव रामवीर, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता, तहसील उपाध्यक्ष विजय शाक्य,ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज सिंह शाक्य, तहसील अध्यक्ष प्रताप सिंह गंगवार,दयाल कौशल,अनुज, रक्षपाल गौतम, जसवंत सिंह आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।
Jan 17 2024, 18:35