/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *बड़े भाई ने बहू के साथ की मारपीट, पति ने पुलिस को दी तहरीर* Farrukhabad1
Farrukhabad1

Jan 17 2024, 17:12

*बड़े भाई ने बहू के साथ की मारपीट, पति ने पुलिस को दी तहरीर*

नवाबगंज फर्रुखाबाद lपति खेतों पर गया था तभी पड़ोसी ने पत्नी के साथ हांथापाई करके मारपीट कर दी l थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी लक्ष्मण पुत्र महेंद्र सिंह ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है जिस मे कहा है कि वह अपने खेतों की तरफ खेत देखने सुबह 8:00 बजे के करीब गया हुआ था तभी ताऊ रामानंद का लड़का घर पर आकर बिना बजह गाली गलौज करने लगा l

पत्नी ने कहा तुम गाली क्यों दे रहे हो बात तो बताओ इतने में उनका लड़का एवं रामानंद व उनकी पत्नी ने पत्नी संध्या को मारपीट का लहूलुहान कर दिया जब इसकी जानकारी खेतों पर हुई l उसके बाद जब दौड़ कर घर आया तो पत्नी बेहोश पड़ी थी l पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l

Farrukhabad1

Jan 17 2024, 16:59

*अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष सूर्यवंशी का हुआ स्वागत*

फर्रूखाबाद l बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष अमन सूर्यवंशी का पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया l समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अमन सूर्यवंशी का आवास विकास पार्टी कार्यालय में सभी पदाधिकारियों ने मिठाई बांटी और माल्यार्पण कर स्वागत किया।

अमन सूर्यवंशी ने कहा कि वह बाबा साहब अबेडकर के विचारों को जन जन तक पहुंचाएगे । जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी पुष्पेंद्र यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अशोक अंबेडकर, राजपाल यादव, बंटी यादव, नागेंद्र यादव, अतिन पाल, अजय यादव, अमन चतुर्वेदी, राजा पांडे, विशाल मिश्रा, गोपाल यादव, मिर्जा समीर बेग,अरुण कठेरिया, अनमोल, अनु की उपस्थिति रही। यह जानकारी सह मीडिया प्रभारी रवि यादव ने दी है l

Farrukhabad1

Jan 17 2024, 16:57

*फर्जी खातों में धन ट्रांसफर करनें वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार*

फर्रूखाबाद l फर्जी प्रपत्रो के माध्यम से जस्ट डायल एप की सहायता से ट्रान्सपोर्ट के लिए फर्जी खातों में धन ट्रान्सफर करवाकर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग के 04 अभियुक्त को थाना कादरीगेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है l

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसओजी सर्विलांस टीम व थाना कादरीगेट पुलिस द्वारा फर्जी प्रपत्रों के माध्यम से जस्ट डायल एप की सहायता से ट्रान्सपोर्ट के लिए फर्जी खातों में धन ट्रान्सफर करवाने वाले गैंग के 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है l

थाना कादरीगेट पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम ने फर्जी प्रपत्रों के आधार पर जस्ट डायल एप की सहायता से ट्रान्सपोर्ट के लिए फर्जी खातों में धन ट्रान्सफर करवाने वाले गैंग के 04 अभियुक्तगण 1. प्रिंस गुप्ता 02. आर्यन 03. रोहित कुमार 04. अनमोल सिंह उर्फ अन्नू को 07 मोबाइल फोन, 11 एटीएम कार्ड, 03 बैंक कार्ड, 03 सिम कार्ड, फर्जी कूट रचित बिल बाउचर आदि, 02 पेन कार्ड , 02 आधार कार्ड, 02 आईडी कार्ड, 100 वर्क स्क्रीन श़ॉट सहित गिरफ्तार कर लिया है l गिरफ्तार अभियुक्त स पूछने पर बताया कि सभी लोग एक साथ मिलकर मोबाइल पर जस्ट डायल एप पर ट्रान्सपोर्ट के लिये डील करते है और उनको कम्प्यूटर के माध्यम से फर्जी कूटरचित दस्तावेज को एप व व्हाट्सएप के माध्यम से दिखाकर फर्जी खुलवाये गये खातों में पैसे डलवाते हैं जिनके एटीएम कार्ड हम लोग अपने पास रखते हैं।

एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसा निकाल कर आपस में बांट लेते हैं। जब किसी व्यक्ति का काम नही होने पर अपने पैसे वापस मागंता है, तो हम लोग कम्प्यूटर से आरटीजीएस की फर्जी कूटरचित रसीद बनाकर उसको व्हाट्सएप कर देते है।

गिरफ्तार अभियुक्तो में प्रिंस गुप्ता पुत्र प्रदीप कुमार निवासी बढपुर थाना कादरीगेट,आर्यन पुत्र सुनील सिंह निवासी 06/36 आवास विकास कालोनी थाना कादरीगेट हाल निवासी सृजना एनक्लेव निकट रेडियेन्टो हास्पिटल लकूला रोड थाना कादरीगेट,रोहित कुमार पुत्र रामऔतार शुक्ला निवासी शान्ति नगर पजाबा थाना कादरीगेट और अनमोल सिंह उर्फ अन्नू पुत्र संजीव सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट गाँधी थाना राजेपुर को किया है l

पुलिस ने 7 मोबाइल फोन,11 एटीएम कार्ड,03 बैंक कार्ड, 03 सिम कार्ड फर्जी कूट रचित बिल बाउचर ,02 पेन कार्ड , 02 आधार कार्ड, 02 आईडी कार्ड,100 वर्क स्क्रीन शॉट भी बरामद किए हैं lगिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 विनोद कुमार शुक्ल थाना कादरीगेट ने पुलिस बल,

निरीक्षक अमित गंगवार प्रभारी एसओजी मय टीम,उ0नि0 विशेष कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल टीम मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Jan 17 2024, 16:13

*62 वर्षीय बालिस्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*

अमृतपुर फर्रुखाबाद l जिला पंचायत सदस्य राहुल कुशवाहा पुत्र राजबहादुर कुशवाहा ग्राम राजेपुर तहसील अमृतपुर की सूचना पाकर तत्काल थानाध्यक्ष राजेपुर के साथ मौके पर पंहुच गए l मृतक का शव घर के पास रखा हुआ था l घटना के संबंध में मृतक के पुत्र पिंकु व ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को सुबह 7:30 बजे जाते समय मृत्यु हो गई है।

बालिस्टर की उम्र लगभग 62 वर्ष बताई गई है। मृतक उसकी पत्नी उर्मिला देवी व दो पुत्र पिन्टू उम्र 40 वर्ष व पिन्कू उम्र 32 वर्ष है। दोनो ही मजदूरी करते है। मौके पर छोटा पुत्र पिंकू मौजूद था मृतक के नाम कृषि भूमि ।

मृतक के परिवारिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की बात कही जिससे मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही ज्ञात हो सकेगा।

Farrukhabad1

Jan 16 2024, 20:59

*खेल प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन*

नवाबगंज फरुर्खाबाद । बचपन में मां-बाप का साया सर से उठने के बाद दो बच्चों ने जिले का मान खेल दौड प्रतियोगिता में कई मेडल प्राप्त कर बढ़।या है ह्णथाना क्षेत्र के गांव कलौली महबुल्लापुर निवासी अजय कुमार पुत्र अरुण सिंह भदोरिया उम्र 19 वर्ष तथा विजय कुमार उम्र 18 वर्ष उनके माता-पिता का सहारा इनके सर से उनके बचपन में ही चला गया था और गरीबी का दम से झेल रहे दोनों युवकों ने अपनी लगन व मेहनत से 21 दिसंबर को ब्लॉक स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया वहीं 27 12 2023 को जिला स्तर पर प्रतियोगिता में फरुर्खाबाद में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

वही 14 जनवरी को झांसी में रेसर प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया दोनों भाइयों के लगन व उत्साह से ग्रामीणों को थाने के पुलिस को जानकारी हुई तो थाना अध्यक्ष जेपी शर्मा रवि चौधरी हेड कांस्टेबल थाने के दीवान वीरेंद्र सिंह ने बात सुनी तो दोनों बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके घर गए और उनकी जानकारी प्राप्त की तो देखा कि उनके मां-बाप का साया उनके बचपन में ही चला गया था ह्ण उन्होंने बताया कि उनके घर में इतने भी पैसे नहीं है कि वह दोनों भाई जूते पहनकर रेसर का कार्य कर सके नंगे पैर रेस लगाने वाले उन्होंने अजय कुमार ने अपने पैरों में पड़े छाले भी दिखायेऔर पुलिस को बताया कि वह झांसी भी गए थे तो तीन दिन मजदूरी करके गए थे उनके पास खाने पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं है।

जिस पर थानाध्यक्ष जेपी शर्मा थाने के मुंशी रवि चौधरी और वीरेंद्र सिंह ने उनके हौसला अफजाई करते हुए उनके लिए उनकी व्यवस्थाएं की तथा उन्होंने कहा कि ऐसे हो हर लोगों को अपने स्तर से जो भी सहायता होगी उसको करवाएंगे तथा उनके बारे में उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराएंगे जिससे कि होनहार व्यक्तियों को किसी मामले में रुकावट ना हो सके और वह ऊंचे स्तर पर जाकर जिले का तथा क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

Farrukhabad1

Jan 16 2024, 20:57

*सर्दी में कागज के अलाव जलाने को मजबूर*

नवाबगंज फर्रुखाबाद

सामुदायिक स्वास्थ्य के मरीजो के साथ आए तीमारदारों के लिए इतनी भीषण सर्दी में अलाव जलाने के लिए ना तो लकड़ी है और मरीजों के अलावा के लिए कोई व्यवस्था है मरीजों का कहना है।

रात में अगर कोई मरीज अस्पताल में आए कर्मचारियों के कमरों पर जाकर मिन्नत करना पड़ती है फिर भी जैसे तैसे उठकर मरीज को देखते हैं ना तो कोई देखने वाला है ना कोई सुनने वाला है रात में ना तो कोई चौकीदार नहीं दिखाई पड़ता है और न रात्रि कर्मचारी मौके पर अपनी ड्यूटी देता है l

अस्पताल के हालात बहुत ही खराब है, तीमारदार कागज के अलाव जलाकर अपनी ठंड छूटा रहे हैं l

Farrukhabad1

Jan 16 2024, 20:32

नवागंतुक थानाध्यक्ष ने थाना में किया सुंदरकांड का पाठ

फर्रूखाबाद l राजेपुर थाने में थानाध्यक्ष कामिल खान द्वारा मंगलवार को सुंदरकांड का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना कर रहे पुलिस महकमा भी श्रद्धा और आस्था की गतिविधियों में किसी से पीछे नहीं है।यही कारण है कि आज वीर बजरंगबली का दिन माने जाने वाले मंगलवार को शाम थाने में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना के साथ विधि-विधान से वीर बजरंग बली की वीरगाथा का प्रसंग संगीतमय सुंदरकांड का सस्वर प्रारंभ हुआ।

 पुलिसकर्मियों ने भगवान श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना की और दुष्टों का दमन करने वाली उनकी शक्ति को नमन किया,इसीलिए हमने थाने में सुंदरकांड का आयोजन किया है। क्योंकि यह दुनिया का सबसे सुंदर प्रसंग है।

जिसमें महाबली ने माता जानकी जी की ना सिर्फ खोज की, बल्कि रावण की लंका को तहस-नहस करके एक संदेश भी दिया कि भगवान राम द्वारा कानून उल्लंघन करने वालों को अपराध के अनुसार सजा मिलना निश्चित है और हुआ भी इसलिए हम आज वीर बजरंगबली से प्रार्थना करते हैं कि सुंदरकांड की तरह जिले की कानून और व्यवस्था स्वर्ण तथा सुंदर बनी रहे।

 अपराधियों पर नियंत्रण रहे और भयमुक्त समाज का वातावरण निर्मित हो इसी कामना और प्रार्थना के साथ आयोजन किया गया। थाना प्रभारी कामिल खान ने कहा कि वीर बजरंगबली यूं तो प्रत्येक जनमानस के आराध्य है लेकिन उनकी कृपा और शक्ति पुलिस के लिए बेहद जरूरी है।

 जटिल से जटिल अपराधियों की खोज अन्वेषण अपराधियों का पता लगाना और कानून के अनुसार उन्हें अंजाम तक पहुंचाना वीर बजरंगबली ने हजारों साल पहले किया था आज हर पुलिसकर्मी उनसे यही प्रार्थना कर रहा है कि ऐसी शक्ति प्रत्येक पुलिसकर्मी को मिले ताकि अपराधियों पर लगाम आरोपियों की खोजबीन और भयमुक्त समाज का निर्माण हम कर सकें इसी कामना के साथ सुंदरकांड का आयोजन थाने में किया गया है ताकि पूरे वर्ष तक सब कुछ सुंदर, सुखद, समृद्धि और शांति का माहौल बना रह सके l 

इस मौके पर थानाध्यक्ष कामिल खान एसआई उदय नारायण शुक्ला श्याम बाबू आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Jan 16 2024, 20:09

श्री राम नाम नगर प्रवेश यात्रा में उमड़ी भीड़,संत सत्य गिरी महाराज का भव्य स्वागत

फर्रूखाबाद l श्री पंचराम जूना अखाड़ा प्रमुख संत सतगिरी महाराज की अध्यक्षता में श्री राम नाम नगर प्रवेश यात्रा का आयोजन किया गया। पांचाल घाट से निकली यात्रा का शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भव्यता से स्वागत किया गया। संत सतगुरु महाराज को लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया।

करणी सेना जिला अध्यक्ष समेत एक सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता व पदाधिकारी यात्रा में सम्मिलित रहे।पांचाल घाट मेला श्री रामनगरिया से श्री राम नाम नगर प्रवेश यात्रा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मंगलवार को निकाली गई। करणी सेना पदाधिकारियो ने मेला रामनगरिया में 101 संतों का सम्मान कर यात्रा का शुभारंभ किया। संत सतगिरी महाराज के नेतृत्व में यात्रा पांचाल घाट पुल होते हुए कादरी गेट पहुंची। कादरी गेट पर स्थानीय लोगों के साथ करनी सेना व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक उत्कर्ष ठाकुर ने माला व अंग वस्त्र से संतों का सम्मान किया।

यात्रा का शहर क्षेत्र में साहबगंज चौराहा त्रिपोलिया चौक नेहरू रोड लाल गेट पर फर्रुखाबाद विकास मंच हिंदू महासभा युवा व्यापार मंडल सहित व्यापारियों ने भी स्वागत किया।

यात्रा के दौरान वैष्णव संप्रदाय प्रमुख संत महात्मा महाराज का भी जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा में सागरपुरी महाराज कल्याण दास महाराज कृष्ण दास महाराज, पदमपुरी,रामगिरी,छोटे भैया समेत बड़ी संख्या में संत मौजूद रहे।

संत सतगगिरी महाराज ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है उसी के उपलक्ष में यात्रा निकाली गई 22 जनवरी को भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा।

करणी सेना से जिला महासचिव प्रदीप सिंह राठौड़ वैभव सुमित सिंह शिवम सिंह विक्की ठाकुर कुलदीप सिंह मोंटू आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

Jan 16 2024, 20:03

लगातार ठण्ड ने बरपाया कहर,कोहरे के साथ शीतलहर का डबल अटैक

फर्रुखाबाद l लगातार पांचवें दिन भी ठंड ने प्रचंड रूप धारण करने से कोल्ड-डे का शिकार रहा। फिलहाल यह सिलसिला थम नहीं रहा है।पारा लोगों की उम्मीद के विपरीत गिरता जा रहा है। जमीन पर पहाड़ों सी ठंड ने लोगों का जीवन दूभर कर दिया है।

 जनपदवासी धूप निकलने की उम्मीद के साथ आसमान की ओर देख रहे हैं पर उन्हें धुंध के चलते निराशा हाथ लग रही है।आंकड़ों पर गौर करें तो मंगलवार के अधिकतम व न्यूनतम तापमान का न्यूनतम अंतर सुबह से लेकर देर रात तक कड़ाके की ठंड के बने रहने का प्रमाण है।

 अधिकतम तापमान लगभग 16.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 7 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया।ऐसे में लोगों को पूरे दिन कंपाने वाली ठंड से राहत नहीं मिल सकी।

मौसम विज्ञानी के अनुसार पश्चिमोत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है,इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी हो रही है। निरंतर चल रही पछुवा हवा पहाड़ों की बर्फीली ठंड पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंचा रही है, जिसकी वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है।

सुबह से दोपहर तक चल रही पुरुआ हवा कोहरे की वजह बन रही है। फिलहाल यह क्रम जारी रहेगा, इसलिए जनपद और आसपास के लोगों को कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड को झेलने के लिए तैयार रहना होगा।

Farrukhabad1

Jan 16 2024, 20:02

शल्य चिकित्सा शिविर में लायंस क्लब ने बाटे चश्में कंबल दवा, कार्यक्रम की रूपरेखा के विस्तार पर हुईं चर्चा

कायमगंज / फर्रुखाबाद l लायंस क्लब कायमगंज ने शल्य चिकित्सा अनुवर्ती शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को चश्मा कंबल और दवाइयां वितरित किए।

सिविल में आए 170 मरीजों की आंखों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया । चिकित्सीय परीक्षण के बाद नेत्र हॉस्पिटल सीतापुर से आए चिकित्सा दल ने जिन आंख के मरीजों को दवा चश्मा की आवश्यकता थी । उन्हें उपलब्ध कराई। शिविर में आए सभी मरीजों तथा जरूरतमंद लगभग 250 लोगों को लायंस क्लब कायमगंज द्वारा सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम भी किया गया । 

भोजन व्यवस्था के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी ।भंडारे में 500 से अधिक लोगों ने भंडारे का लंगर भी छका।आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ज्ञान प्रकाश गुप्ता एवं उनके ऑफिशियल चीफ सेक्रेटरी लायन नवनीत निगम ब कन्नौज से आए लायन तिवारी उपस्थित थे । कार्यक्रम अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने लायंस क्लब कायमगंज द्वारा किए जाने वाले कार्यों की प्रशंसा की एवं लायंस अध्यक्ष डॉक्टर लायन मिथिलेश अग्रवाल ने भविष्य में होने वाले अन्य सेवा कार्यों की योजना प्रस्तुत की , लायंस सचिव अखिलेश अग्रवाल ने पूर्व में किए गए अन्य सेवा कार्यों के विषय में विस्तार से विबरण प्रस्तुत किया ।

 सभा का संचालन लायन दिनेश गंगवार द्वारा धन्यवाद लायन सुधीर गुप्ता द्वारा किया गया । इस अवसर पर काफी संख्या में संस्था से जुड़े लायन सदस्य मौजूद रहे। सभी के द्वारा आयोजन व्यवस्था में स्वेच्छा से पूर्ण सहयोग किया गया ।