*फर्जी खातों में धन ट्रांसफर करनें वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार*
फर्रूखाबाद l फर्जी प्रपत्रो के माध्यम से जस्ट डायल एप की सहायता से ट्रान्सपोर्ट के लिए फर्जी खातों में धन ट्रान्सफर करवाकर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग के 04 अभियुक्त को थाना कादरीगेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है l
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसओजी सर्विलांस टीम व थाना कादरीगेट पुलिस द्वारा फर्जी प्रपत्रों के माध्यम से जस्ट डायल एप की सहायता से ट्रान्सपोर्ट के लिए फर्जी खातों में धन ट्रान्सफर करवाने वाले गैंग के 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है l
थाना कादरीगेट पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम ने फर्जी प्रपत्रों के आधार पर जस्ट डायल एप की सहायता से ट्रान्सपोर्ट के लिए फर्जी खातों में धन ट्रान्सफर करवाने वाले गैंग के 04 अभियुक्तगण 1. प्रिंस गुप्ता 02. आर्यन 03. रोहित कुमार 04. अनमोल सिंह उर्फ अन्नू को 07 मोबाइल फोन, 11 एटीएम कार्ड, 03 बैंक कार्ड, 03 सिम कार्ड, फर्जी कूट रचित बिल बाउचर आदि, 02 पेन कार्ड , 02 आधार कार्ड, 02 आईडी कार्ड, 100 वर्क स्क्रीन श़ॉट सहित गिरफ्तार कर लिया है l गिरफ्तार अभियुक्त स पूछने पर बताया कि सभी लोग एक साथ मिलकर मोबाइल पर जस्ट डायल एप पर ट्रान्सपोर्ट के लिये डील करते है और उनको कम्प्यूटर के माध्यम से फर्जी कूटरचित दस्तावेज को एप व व्हाट्सएप के माध्यम से दिखाकर फर्जी खुलवाये गये खातों में पैसे डलवाते हैं जिनके एटीएम कार्ड हम लोग अपने पास रखते हैं।
एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसा निकाल कर आपस में बांट लेते हैं। जब किसी व्यक्ति का काम नही होने पर अपने पैसे वापस मागंता है, तो हम लोग कम्प्यूटर से आरटीजीएस की फर्जी कूटरचित रसीद बनाकर उसको व्हाट्सएप कर देते है।
गिरफ्तार अभियुक्तो में प्रिंस गुप्ता पुत्र प्रदीप कुमार निवासी बढपुर थाना कादरीगेट,आर्यन पुत्र सुनील सिंह निवासी 06/36 आवास विकास कालोनी थाना कादरीगेट हाल निवासी सृजना एनक्लेव निकट रेडियेन्टो हास्पिटल लकूला रोड थाना कादरीगेट,रोहित कुमार पुत्र रामऔतार शुक्ला निवासी शान्ति नगर पजाबा थाना कादरीगेट और अनमोल सिंह उर्फ अन्नू पुत्र संजीव सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट गाँधी थाना राजेपुर को किया है l
पुलिस ने 7 मोबाइल फोन,11 एटीएम कार्ड,03 बैंक कार्ड, 03 सिम कार्ड फर्जी कूट रचित बिल बाउचर ,02 पेन कार्ड , 02 आधार कार्ड, 02 आईडी कार्ड,100 वर्क स्क्रीन शॉट भी बरामद किए हैं lगिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 विनोद कुमार शुक्ल थाना कादरीगेट ने पुलिस बल,
निरीक्षक अमित गंगवार प्रभारी एसओजी मय टीम,उ0नि0 विशेष कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल टीम मौजूद रहे l
Jan 17 2024, 16:57