*खेल प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन*
नवाबगंज फरुर्खाबाद । बचपन में मां-बाप का साया सर से उठने के बाद दो बच्चों ने जिले का मान खेल दौड प्रतियोगिता में कई मेडल प्राप्त कर बढ़।या है ह्णथाना क्षेत्र के गांव कलौली महबुल्लापुर निवासी अजय कुमार पुत्र अरुण सिंह भदोरिया उम्र 19 वर्ष तथा विजय कुमार उम्र 18 वर्ष उनके माता-पिता का सहारा इनके सर से उनके बचपन में ही चला गया था और गरीबी का दम से झेल रहे दोनों युवकों ने अपनी लगन व मेहनत से 21 दिसंबर को ब्लॉक स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया वहीं 27 12 2023 को जिला स्तर पर प्रतियोगिता में फरुर्खाबाद में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
वही 14 जनवरी को झांसी में रेसर प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया दोनों भाइयों के लगन व उत्साह से ग्रामीणों को थाने के पुलिस को जानकारी हुई तो थाना अध्यक्ष जेपी शर्मा रवि चौधरी हेड कांस्टेबल थाने के दीवान वीरेंद्र सिंह ने बात सुनी तो दोनों बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके घर गए और उनकी जानकारी प्राप्त की तो देखा कि उनके मां-बाप का साया उनके बचपन में ही चला गया था ह्ण उन्होंने बताया कि उनके घर में इतने भी पैसे नहीं है कि वह दोनों भाई जूते पहनकर रेसर का कार्य कर सके नंगे पैर रेस लगाने वाले उन्होंने अजय कुमार ने अपने पैरों में पड़े छाले भी दिखायेऔर पुलिस को बताया कि वह झांसी भी गए थे तो तीन दिन मजदूरी करके गए थे उनके पास खाने पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं है।
जिस पर थानाध्यक्ष जेपी शर्मा थाने के मुंशी रवि चौधरी और वीरेंद्र सिंह ने उनके हौसला अफजाई करते हुए उनके लिए उनकी व्यवस्थाएं की तथा उन्होंने कहा कि ऐसे हो हर लोगों को अपने स्तर से जो भी सहायता होगी उसको करवाएंगे तथा उनके बारे में उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराएंगे जिससे कि होनहार व्यक्तियों को किसी मामले में रुकावट ना हो सके और वह ऊंचे स्तर पर जाकर जिले का तथा क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
Jan 17 2024, 16:13