नवागंतुक थानाध्यक्ष ने थाना में किया सुंदरकांड का पाठ
फर्रूखाबाद l राजेपुर थाने में थानाध्यक्ष कामिल खान द्वारा मंगलवार को सुंदरकांड का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना कर रहे पुलिस महकमा भी श्रद्धा और आस्था की गतिविधियों में किसी से पीछे नहीं है।यही कारण है कि आज वीर बजरंगबली का दिन माने जाने वाले मंगलवार को शाम थाने में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना के साथ विधि-विधान से वीर बजरंग बली की वीरगाथा का प्रसंग संगीतमय सुंदरकांड का सस्वर प्रारंभ हुआ।
पुलिसकर्मियों ने भगवान श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना की और दुष्टों का दमन करने वाली उनकी शक्ति को नमन किया,इसीलिए हमने थाने में सुंदरकांड का आयोजन किया है। क्योंकि यह दुनिया का सबसे सुंदर प्रसंग है।
जिसमें महाबली ने माता जानकी जी की ना सिर्फ खोज की, बल्कि रावण की लंका को तहस-नहस करके एक संदेश भी दिया कि भगवान राम द्वारा कानून उल्लंघन करने वालों को अपराध के अनुसार सजा मिलना निश्चित है और हुआ भी इसलिए हम आज वीर बजरंगबली से प्रार्थना करते हैं कि सुंदरकांड की तरह जिले की कानून और व्यवस्था स्वर्ण तथा सुंदर बनी रहे।
अपराधियों पर नियंत्रण रहे और भयमुक्त समाज का वातावरण निर्मित हो इसी कामना और प्रार्थना के साथ आयोजन किया गया। थाना प्रभारी कामिल खान ने कहा कि वीर बजरंगबली यूं तो प्रत्येक जनमानस के आराध्य है लेकिन उनकी कृपा और शक्ति पुलिस के लिए बेहद जरूरी है।
जटिल से जटिल अपराधियों की खोज अन्वेषण अपराधियों का पता लगाना और कानून के अनुसार उन्हें अंजाम तक पहुंचाना वीर बजरंगबली ने हजारों साल पहले किया था आज हर पुलिसकर्मी उनसे यही प्रार्थना कर रहा है कि ऐसी शक्ति प्रत्येक पुलिसकर्मी को मिले ताकि अपराधियों पर लगाम आरोपियों की खोजबीन और भयमुक्त समाज का निर्माण हम कर सकें इसी कामना के साथ सुंदरकांड का आयोजन थाने में किया गया है ताकि पूरे वर्ष तक सब कुछ सुंदर, सुखद, समृद्धि और शांति का माहौल बना रह सके l
इस मौके पर थानाध्यक्ष कामिल खान एसआई उदय नारायण शुक्ला श्याम बाबू आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Jan 16 2024, 20:57