/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz नवागंतुक थानाध्यक्ष ने थाना में किया सुंदरकांड का पाठ Farrukhabad1
नवागंतुक थानाध्यक्ष ने थाना में किया सुंदरकांड का पाठ

फर्रूखाबाद l राजेपुर थाने में थानाध्यक्ष कामिल खान द्वारा मंगलवार को सुंदरकांड का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना कर रहे पुलिस महकमा भी श्रद्धा और आस्था की गतिविधियों में किसी से पीछे नहीं है।यही कारण है कि आज वीर बजरंगबली का दिन माने जाने वाले मंगलवार को शाम थाने में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना के साथ विधि-विधान से वीर बजरंग बली की वीरगाथा का प्रसंग संगीतमय सुंदरकांड का सस्वर प्रारंभ हुआ।

 पुलिसकर्मियों ने भगवान श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना की और दुष्टों का दमन करने वाली उनकी शक्ति को नमन किया,इसीलिए हमने थाने में सुंदरकांड का आयोजन किया है। क्योंकि यह दुनिया का सबसे सुंदर प्रसंग है।

जिसमें महाबली ने माता जानकी जी की ना सिर्फ खोज की, बल्कि रावण की लंका को तहस-नहस करके एक संदेश भी दिया कि भगवान राम द्वारा कानून उल्लंघन करने वालों को अपराध के अनुसार सजा मिलना निश्चित है और हुआ भी इसलिए हम आज वीर बजरंगबली से प्रार्थना करते हैं कि सुंदरकांड की तरह जिले की कानून और व्यवस्था स्वर्ण तथा सुंदर बनी रहे।

 अपराधियों पर नियंत्रण रहे और भयमुक्त समाज का वातावरण निर्मित हो इसी कामना और प्रार्थना के साथ आयोजन किया गया। थाना प्रभारी कामिल खान ने कहा कि वीर बजरंगबली यूं तो प्रत्येक जनमानस के आराध्य है लेकिन उनकी कृपा और शक्ति पुलिस के लिए बेहद जरूरी है।

 जटिल से जटिल अपराधियों की खोज अन्वेषण अपराधियों का पता लगाना और कानून के अनुसार उन्हें अंजाम तक पहुंचाना वीर बजरंगबली ने हजारों साल पहले किया था आज हर पुलिसकर्मी उनसे यही प्रार्थना कर रहा है कि ऐसी शक्ति प्रत्येक पुलिसकर्मी को मिले ताकि अपराधियों पर लगाम आरोपियों की खोजबीन और भयमुक्त समाज का निर्माण हम कर सकें इसी कामना के साथ सुंदरकांड का आयोजन थाने में किया गया है ताकि पूरे वर्ष तक सब कुछ सुंदर, सुखद, समृद्धि और शांति का माहौल बना रह सके l 

इस मौके पर थानाध्यक्ष कामिल खान एसआई उदय नारायण शुक्ला श्याम बाबू आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

श्री राम नाम नगर प्रवेश यात्रा में उमड़ी भीड़,संत सत्य गिरी महाराज का भव्य स्वागत

फर्रूखाबाद l श्री पंचराम जूना अखाड़ा प्रमुख संत सतगिरी महाराज की अध्यक्षता में श्री राम नाम नगर प्रवेश यात्रा का आयोजन किया गया। पांचाल घाट से निकली यात्रा का शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भव्यता से स्वागत किया गया। संत सतगुरु महाराज को लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया।

करणी सेना जिला अध्यक्ष समेत एक सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता व पदाधिकारी यात्रा में सम्मिलित रहे।पांचाल घाट मेला श्री रामनगरिया से श्री राम नाम नगर प्रवेश यात्रा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मंगलवार को निकाली गई। करणी सेना पदाधिकारियो ने मेला रामनगरिया में 101 संतों का सम्मान कर यात्रा का शुभारंभ किया। संत सतगिरी महाराज के नेतृत्व में यात्रा पांचाल घाट पुल होते हुए कादरी गेट पहुंची। कादरी गेट पर स्थानीय लोगों के साथ करनी सेना व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक उत्कर्ष ठाकुर ने माला व अंग वस्त्र से संतों का सम्मान किया।

यात्रा का शहर क्षेत्र में साहबगंज चौराहा त्रिपोलिया चौक नेहरू रोड लाल गेट पर फर्रुखाबाद विकास मंच हिंदू महासभा युवा व्यापार मंडल सहित व्यापारियों ने भी स्वागत किया।

यात्रा के दौरान वैष्णव संप्रदाय प्रमुख संत महात्मा महाराज का भी जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा में सागरपुरी महाराज कल्याण दास महाराज कृष्ण दास महाराज, पदमपुरी,रामगिरी,छोटे भैया समेत बड़ी संख्या में संत मौजूद रहे।

संत सतगगिरी महाराज ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है उसी के उपलक्ष में यात्रा निकाली गई 22 जनवरी को भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा।

करणी सेना से जिला महासचिव प्रदीप सिंह राठौड़ वैभव सुमित सिंह शिवम सिंह विक्की ठाकुर कुलदीप सिंह मोंटू आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लगातार ठण्ड ने बरपाया कहर,कोहरे के साथ शीतलहर का डबल अटैक

फर्रुखाबाद l लगातार पांचवें दिन भी ठंड ने प्रचंड रूप धारण करने से कोल्ड-डे का शिकार रहा। फिलहाल यह सिलसिला थम नहीं रहा है।पारा लोगों की उम्मीद के विपरीत गिरता जा रहा है। जमीन पर पहाड़ों सी ठंड ने लोगों का जीवन दूभर कर दिया है।

 जनपदवासी धूप निकलने की उम्मीद के साथ आसमान की ओर देख रहे हैं पर उन्हें धुंध के चलते निराशा हाथ लग रही है।आंकड़ों पर गौर करें तो मंगलवार के अधिकतम व न्यूनतम तापमान का न्यूनतम अंतर सुबह से लेकर देर रात तक कड़ाके की ठंड के बने रहने का प्रमाण है।

 अधिकतम तापमान लगभग 16.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 7 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया।ऐसे में लोगों को पूरे दिन कंपाने वाली ठंड से राहत नहीं मिल सकी।

मौसम विज्ञानी के अनुसार पश्चिमोत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है,इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी हो रही है। निरंतर चल रही पछुवा हवा पहाड़ों की बर्फीली ठंड पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंचा रही है, जिसकी वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है।

सुबह से दोपहर तक चल रही पुरुआ हवा कोहरे की वजह बन रही है। फिलहाल यह क्रम जारी रहेगा, इसलिए जनपद और आसपास के लोगों को कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड को झेलने के लिए तैयार रहना होगा।

शल्य चिकित्सा शिविर में लायंस क्लब ने बाटे चश्में कंबल दवा, कार्यक्रम की रूपरेखा के विस्तार पर हुईं चर्चा

कायमगंज / फर्रुखाबाद l लायंस क्लब कायमगंज ने शल्य चिकित्सा अनुवर्ती शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को चश्मा कंबल और दवाइयां वितरित किए।

सिविल में आए 170 मरीजों की आंखों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया । चिकित्सीय परीक्षण के बाद नेत्र हॉस्पिटल सीतापुर से आए चिकित्सा दल ने जिन आंख के मरीजों को दवा चश्मा की आवश्यकता थी । उन्हें उपलब्ध कराई। शिविर में आए सभी मरीजों तथा जरूरतमंद लगभग 250 लोगों को लायंस क्लब कायमगंज द्वारा सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम भी किया गया । 

भोजन व्यवस्था के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी ।भंडारे में 500 से अधिक लोगों ने भंडारे का लंगर भी छका।आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ज्ञान प्रकाश गुप्ता एवं उनके ऑफिशियल चीफ सेक्रेटरी लायन नवनीत निगम ब कन्नौज से आए लायन तिवारी उपस्थित थे । कार्यक्रम अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने लायंस क्लब कायमगंज द्वारा किए जाने वाले कार्यों की प्रशंसा की एवं लायंस अध्यक्ष डॉक्टर लायन मिथिलेश अग्रवाल ने भविष्य में होने वाले अन्य सेवा कार्यों की योजना प्रस्तुत की , लायंस सचिव अखिलेश अग्रवाल ने पूर्व में किए गए अन्य सेवा कार्यों के विषय में विस्तार से विबरण प्रस्तुत किया ।

 सभा का संचालन लायन दिनेश गंगवार द्वारा धन्यवाद लायन सुधीर गुप्ता द्वारा किया गया । इस अवसर पर काफी संख्या में संस्था से जुड़े लायन सदस्य मौजूद रहे। सभी के द्वारा आयोजन व्यवस्था में स्वेच्छा से पूर्ण सहयोग किया गया ।

मेला रामनगरिया में अव्यवस्था से संत अशांत

फर्रुखाबाद l मेला रामनगरिया में अव्यवस्था से कल्पवासी संतों में बेहद आक्रोश है| संतो का कहना है कि संत समाज के अलावा अन्य कल्पवासी भी आ चुके है लेकिन अभी भी मेला परिसर में अव्यवस्था है|

श्री पंच दश नाम जूना अखाड़ा के अध्यक्ष सत्यगिरी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से अभी मेला रामनगरिया में तैयारियां पूरी नही की गयी हैं| कल्पवासी व साधु-संत भारी संख्या में पहुंच चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन अलाव व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, शौचालय, नल की व्यवस्था नहीं कर सका है| संतों का कहना है कि प्रशासन कल्प वासियों की व्यवस्था ठीक करे|

अयोध्या राममन्दिर प्राण प्रतिष्ठा प्रेरित निकलेगी राम नाम नगर प्रवेश यात्रा22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मन्दिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में व पांचालघाट मेंला रामनगरिया से श्री पंच दसनाम जूना अखाडा संत समिति के महत सत्यगिरी महाराज के नेतृत्व में साधू संतों के साथ विशाल एवं भव्य यात्रा 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे मेला से शुरू होकर, पांचालघाट चौकी के सामने से कादरीगेट, नाला मछरटटा, त्रिपोलिया चौक, घुमना, लालगेट, आवास विकास, होटल डायमंड, द कैयर हास्पिटल, मसेनी चौराहा होते हुए यात्रा वापस मेला श्री राम नगरिया में छठी सीढी पर सम्पन्न होगी । 

यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करानें के लिए महंत गिरी नें जिलाधिकारी को पत्र लिखा है| प्रशासन की तरफ से तैयारी तेज मेला रामनगरिया में प्रशासन की तरफ से रामनगरिया में एक नम्बर सीढी से आठ नंबर सीढ़ी तक आठ द्वार बनाएं गये हैं | कल्पवासियों के लिए 800 शौचालय, 1200 हेडपंप की व्यवस्था भी की जा रही है| एक थाना 7 चौकी, पीएसी कैंप, फायर ब्रिगेड की तैयारी भी हो रही हैं| मेला रामनगरिया में 64 सीसीटीवी कैमरा निगरानी में लगाये जायेंगे|

*डीएम से ग्रामीणों ने कोटेदार की घटतोली की शिकायत, कोटा निरस्त करने की मांग*

फर्रुखाबाद l जनपद के ग्राम मेरापुर थाना मेरापुर के ग्राम को कोटेदार अक्षय कुमार पुत्र श्रीकृष्ण की तरीके से आया हुआ सरकारी राशन को बाजार में बेचकर सरकारी योजना का दुरूपयोग कर रहा है।

पीड़ित ने राशन कार्डो पर मशीन पर अंगूठा लगवाकर राशन देने में टालमटोल करता है तथा जब राशन गांव में बांटा जाता है तो वह उसमें राशन कम तौलता है। जब उससे कहते हैं तो वह कहता है कि लेना हो तो लो नहीं तो तुम्हारे राशनकार्ड बंद करवा दूंगा। पीड़ित जब शिकायत करने को कहते हैं तो कहता है कि अधिकारियों से संबंध है और वह पैसा देकर अपना काम करवा लेता हूं। तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

कोटेदार जबरिया सब्जी में डालने वाले मसालों को पीड़ित को दबंगई से खरीदने को बोलता है जो ग्रामीण मसाला नहीं लेगा उसको किसी प्रकार का राशन नहीं देंगे और उन मसालों पर प्रिंट रेट से ज्यादा रूपये वसूलता है। कोटदार से बहुत अधिक परेशान है कोटेदार दबंग किस्म का व्यक्ति है और आये दिन शिकायत करने की बात कहने पर गालियां देता है और उसने ग्राम वासियों को गांव में रहना दुष्वार कर दिया है जिस कारण कोटेदार अक्षय कुमार पुत्र श्रीकृष्ण का कोटा जांच कराकर निरस्त किया जाना अति आवश्यक है।

इस सम्बन्ध में पीड़ित पूर्व में भी प्रार्थना-पत्र दिया गया था जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।

पीड़ित ने कोटेदार का कोटा निरस्त करने की मांग की है । इस मौके पर हीरालाल,दीपक, अजीत दिवाकर सभासद मौजूद रहे l

*कड़ाके की सर्दी में गरीब मजदूर परिवारों को साहसी बालिका संस्था ने बांटे गर्म कपड़े*

कायमगंज /फर्रुखाबाद l कड़ाके की भीषण सर्दी से वैसे ही जनजीवन प्रभावित हो रहा है ।ऐसे में बहुत से परिवार अभावग्रस्त होने के कारण बिस्तर तथा गर्म कपड़ों की भी व्यवस्था करने में असमर्थ हो रहे हैं । ऐसी स्थिति में साहसी बालिका संस्था ने ईट भट्टो पर कार्य करने वाले मजदूर व उसके परिवार को गर्म कपड़े वितरित किए।

कपड़े पाकर मजदूरों को काफी सतोष मिला । साहसी बालिका टीम हर वर्ष सर्दी के मौसम में मजदूर के परिवारो को गर्म कपड़े वितरित करती है। टीम की बेटियां कई महीने गर्म कपड़े एकत्र करती है और उन्हे जरूरतमंद लोगो को वितरित करती है। इस सर्दी में भी साहसी बालिका टीम ने अताईपुर स्थित ईट भट्टे पर मजदूर व उनके परिवार को करीब तीन हजार कपड़े वितरित किए।

गर्म कपड़े पाकर उनके परिवार की महिलाएं व बच्चो में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा था । इस अवसर पर प्रयागराज हास्पिटल की डॉक्टर कविता शर्मा, लॉक प्रमुख पति अरुण दुबे, व्यापारी नेता सुभाष गुप्ता, संस्था अध्यक्ष खुशबू मिश्रा, शिल्की मिश्रा, अंकुर मिश्रा, गरिमा, संजना, निकिता, गरिमा, अंजू, कशिश, दिव्या, चांदनी आदि इन गरीब परिवारों को मदद देने के समय मौजूद थे ।

*तिराहा मुरहास में धूमधाम से निकाली गई अक्षत कलश यात्रा*

फर्रुखाबाद l अक्षत कलश यात्रा सोमवार को क्षेत्र के मुरहास कन्हैया में धूमधाम से निकाली गई l शोभायात्रा ग्राम मुरहास कन्हैया होती हुई पट्टी खुर्द बाबा मथुरा गिरी मन्दिर से वापस ग्राम मुरहास मंदिर पर आकर समापन हुई ।श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में इस यात्रा का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता ठाकुर अनुज प्रताप सिंह और मानु ठाकुर ने की। हिंदू धर्म में सनातन धर्म को एक बहुत बड़ी उपाधि दी गई है। सनातन धर्म को मानने वालों ने श्रीराम के जयकारे लगाए। और तिराहा मुरहास कन्हैया पर रहने वाले तथा आसपास गांव के रहने वाले सनातनियों ने इस यात्रा में चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया। और श्री राम के नारे लगाए l

श्री राम अक्षत कलश यात्रा में सम्मिलित हुए। यात्रा के दौरान ठाकुर अनिल प्रताप सिंह ,मानू ठाकुर व आरएसएस के पदाधिकारी, ठाकुर अनुज प्रताप सिंह भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष, गोपाल मिश्रा, जितेंद्र राजपूत,गोल्डी राजपूत, अमित ,गुलाब सिंह, हिमांशु शाक्य, रामतीरथ राजपूत, सम्मिलित हुए। थाना मोहम्मदाबाद के इंस्पेक्टर निर्भय सिंह, नंदलाल ,शोभित चौहान, सौरभ चौधरी, अशोक कुमार, अशोक कुमार हेड कांस्टेबल, पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

*दबंग के कब्जे से पीड़ित दलित परिवार कलेक्ट्रेट में बैठा आमरण अनशन पर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन*

फर्रुखाबाद l दलित की जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं l सोमवार को पीड़ित दलित अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गया और बाद में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन सौंपा है l

पीड़ित ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा है कि चंद्र प्रकाश नट, पत्नी कामिनी नट, भाई बब्लू नट व राजेश्वरी पत्नी रामौतार के साथ आमरण अनशन पर बैठा l

दलित ने दबंग मनोज पुत्र लालाराम ओमवीर पुत्र शिवपाल पर जमीन पर कब्जा करके का आरोप लगाया है l

पीड़ित का आरोप शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की है l पीड़ित ने बताया कि उसकी करीब 33 डिसमिल जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं l

पीड़ित ने लेखपाल, पुलिस एवं नवाबगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पर जमीन पर कब्जा करवाने का आरोप लगाया है । पीड़ित का कहना है कि जमीन पर वह 50 वर्ष से काबिज है और उसका उपयोग कर रहा है l

*पीआऱवी कर्मियों ने सड़क किनारे पड़े व्यक्ति को परिजनों के सुपुर्द किया*

फर्रूखाबाद l पीआरवी कर्मचारी को कॉलर रमेश कुमार नि0 कुबेरपुर जुनार थाना मेरापुर द्वारा यूपी-112 के माध्यम से सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति रोड़ के किनारे पड़ा हुआ है।

सूचना पर पीआरवी कर्मचारी तत्काल घटनास्थल कुबेरपुर जुनार पहुँचकर सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़े व्यक्ति से जानकारी करने पर प्राप्त हुआ कि व्यक्ति शिवमंगल पुत्र यदुनाथ है, जो अपनी बहन मुन्नी देवी पत्नी रविन्द्र सिंह नि0 बरन थाना भोगांव जिला मैनपुरी के साथ रहता है पीआरवी ने दिये सम्बन्धित पते की जानकारी कर व्यक्ति को उसकी बहन और बहनोई को सुपुर्द किया ।

पीआरवी कर्मियों की तत्परता और सजगता के चलते व्यक्ति को उसके घर वालों को सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया, जिसकी आम जन मानस में पीआरवी कर्मियों और उप निरीक्षक धनीराम ,आरक्षी वीरेन्द्र कुमार,आरक्षी चालक मुकेश चन्द्र यादव मौजूद रहे l