शल्य चिकित्सा शिविर में लायंस क्लब ने बाटे चश्में कंबल दवा, कार्यक्रम की रूपरेखा के विस्तार पर हुईं चर्चा
कायमगंज / फर्रुखाबाद l लायंस क्लब कायमगंज ने शल्य चिकित्सा अनुवर्ती शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को चश्मा कंबल और दवाइयां वितरित किए।
सिविल में आए 170 मरीजों की आंखों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया । चिकित्सीय परीक्षण के बाद नेत्र हॉस्पिटल सीतापुर से आए चिकित्सा दल ने जिन आंख के मरीजों को दवा चश्मा की आवश्यकता थी । उन्हें उपलब्ध कराई। शिविर में आए सभी मरीजों तथा जरूरतमंद लगभग 250 लोगों को लायंस क्लब कायमगंज द्वारा सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम भी किया गया ।
भोजन व्यवस्था के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी ।भंडारे में 500 से अधिक लोगों ने भंडारे का लंगर भी छका।आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ज्ञान प्रकाश गुप्ता एवं उनके ऑफिशियल चीफ सेक्रेटरी लायन नवनीत निगम ब कन्नौज से आए लायन तिवारी उपस्थित थे । कार्यक्रम अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने लायंस क्लब कायमगंज द्वारा किए जाने वाले कार्यों की प्रशंसा की एवं लायंस अध्यक्ष डॉक्टर लायन मिथिलेश अग्रवाल ने भविष्य में होने वाले अन्य सेवा कार्यों की योजना प्रस्तुत की , लायंस सचिव अखिलेश अग्रवाल ने पूर्व में किए गए अन्य सेवा कार्यों के विषय में विस्तार से विबरण प्रस्तुत किया ।
सभा का संचालन लायन दिनेश गंगवार द्वारा धन्यवाद लायन सुधीर गुप्ता द्वारा किया गया । इस अवसर पर काफी संख्या में संस्था से जुड़े लायन सदस्य मौजूद रहे। सभी के द्वारा आयोजन व्यवस्था में स्वेच्छा से पूर्ण सहयोग किया गया ।
Jan 16 2024, 20:03