*डीएम से ग्रामीणों ने कोटेदार की घटतोली की शिकायत, कोटा निरस्त करने की मांग*
फर्रुखाबाद l जनपद के ग्राम मेरापुर थाना मेरापुर के ग्राम को कोटेदार अक्षय कुमार पुत्र श्रीकृष्ण की तरीके से आया हुआ सरकारी राशन को बाजार में बेचकर सरकारी योजना का दुरूपयोग कर रहा है।
पीड़ित ने राशन कार्डो पर मशीन पर अंगूठा लगवाकर राशन देने में टालमटोल करता है तथा जब राशन गांव में बांटा जाता है तो वह उसमें राशन कम तौलता है। जब उससे कहते हैं तो वह कहता है कि लेना हो तो लो नहीं तो तुम्हारे राशनकार्ड बंद करवा दूंगा। पीड़ित जब शिकायत करने को कहते हैं तो कहता है कि अधिकारियों से संबंध है और वह पैसा देकर अपना काम करवा लेता हूं। तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
कोटेदार जबरिया सब्जी में डालने वाले मसालों को पीड़ित को दबंगई से खरीदने को बोलता है जो ग्रामीण मसाला नहीं लेगा उसको किसी प्रकार का राशन नहीं देंगे और उन मसालों पर प्रिंट रेट से ज्यादा रूपये वसूलता है। कोटदार से बहुत अधिक परेशान है कोटेदार दबंग किस्म का व्यक्ति है और आये दिन शिकायत करने की बात कहने पर गालियां देता है और उसने ग्राम वासियों को गांव में रहना दुष्वार कर दिया है जिस कारण कोटेदार अक्षय कुमार पुत्र श्रीकृष्ण का कोटा जांच कराकर निरस्त किया जाना अति आवश्यक है।
इस सम्बन्ध में पीड़ित पूर्व में भी प्रार्थना-पत्र दिया गया था जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।
पीड़ित ने कोटेदार का कोटा निरस्त करने की मांग की है । इस मौके पर हीरालाल,दीपक, अजीत दिवाकर सभासद मौजूद रहे l
Jan 16 2024, 20:01