*कड़ाके की सर्दी में गरीब मजदूर परिवारों को साहसी बालिका संस्था ने बांटे गर्म कपड़े*
कायमगंज /फर्रुखाबाद l कड़ाके की भीषण सर्दी से वैसे ही जनजीवन प्रभावित हो रहा है ।ऐसे में बहुत से परिवार अभावग्रस्त होने के कारण बिस्तर तथा गर्म कपड़ों की भी व्यवस्था करने में असमर्थ हो रहे हैं । ऐसी स्थिति में साहसी बालिका संस्था ने ईट भट्टो पर कार्य करने वाले मजदूर व उसके परिवार को गर्म कपड़े वितरित किए।
कपड़े पाकर मजदूरों को काफी सतोष मिला । साहसी बालिका टीम हर वर्ष सर्दी के मौसम में मजदूर के परिवारो को गर्म कपड़े वितरित करती है। टीम की बेटियां कई महीने गर्म कपड़े एकत्र करती है और उन्हे जरूरतमंद लोगो को वितरित करती है। इस सर्दी में भी साहसी बालिका टीम ने अताईपुर स्थित ईट भट्टे पर मजदूर व उनके परिवार को करीब तीन हजार कपड़े वितरित किए।
गर्म कपड़े पाकर उनके परिवार की महिलाएं व बच्चो में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा था । इस अवसर पर प्रयागराज हास्पिटल की डॉक्टर कविता शर्मा, लॉक प्रमुख पति अरुण दुबे, व्यापारी नेता सुभाष गुप्ता, संस्था अध्यक्ष खुशबू मिश्रा, शिल्की मिश्रा, अंकुर मिश्रा, गरिमा, संजना, निकिता, गरिमा, अंजू, कशिश, दिव्या, चांदनी आदि इन गरीब परिवारों को मदद देने के समय मौजूद थे ।
Jan 16 2024, 15:16