श्री रामकृष्ण +02 उच्च विद्यालय, पंडुई में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सरकार के योजनाओं की दी गई जानकारी
जहानाबाद - जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा शिक्षा संवाद कार्यक्रम का श्री रामकृष्ण +02 उच्च विद्यालय, पंडुई, जहानाबाद में विधिवत् दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। साथ हीं छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को शिक्षा संवाद कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से संबंधित संचालित योजनाओं का जानकारी दिया गया।
शिक्षा संवाद के कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी ने छात्र/छात्राओं से अपील किया कि आप सभी विद्यालय नियमित रूप से आये तथा छात्र/छात्राओं के अभिभावको से अपील नियमित रूप से छात्रों को विद्यालय भेजे। सरकार शिक्षा पद्धती को और सुदृढ़ बनाने के प्रयास में निरंतर लगी हुई है। शिक्षा को सुदृढ़ बनाने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षा प्राप्त करना हर एक बच्चे का मौलिक अधिकार है, आप सभी का यह सुनहरा अवसर है। शिक्षा विभाग बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और शिक्षको की कमी को दूर कर रही है।
कहा कि छात्र/छात्राओं के लिए विभिन्न योजना संचालित है, जिस प्रकार विद्यालय में शिक्षको की आवश्यकता जितनी जरूरी है, उतनी है आवश्यकता आप सभी छात्र/छात्राओं की भी उपस्थिति जरूरी है। आप नियमित विद्यालय आयेंगे तो नियमित पढ़ाई होगा और शिक्षक भी आपको पूरे तत्परता के साथ पढ़ायेंगे।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि सरकार आप सभी के लिए पोशाक योजना संचालित किया है, ताकि हर एक छात्र एक भेष-भूषा में आये, जिसका मुख्य उदेश्य यह है कि किसी भी छात्र के मन में हिनता का भावना उत्पन्न न हो। साथ हीें बच्चों के पढ़न-पाठन अवरूद्ध ना हो इसके लिए विद्यालयों में किताबों का वितरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चों को विद्यालय में आने के कारण उन्हें भोजन की समस्या को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यालयों में मध्याहन भोजन योजना का संचालन भी किया जाता है। साथ हीं उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किचन गार्डन की व्यवस्था की गई है।
शिक्षा संवाद कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए विद्यालयों में कम्प्यूटर की कक्षा की व्यवस्था की गई है। साथ हीं कमजोर बच्चों के लिए अलग से दक्ष मिशन कक्षा का आयोजन किया जाता है। सरकार शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। छात्रों का जाँच करने के लिए प्रत्येक माह में मासिक जाँच परीक्षा का आयोजन कर रही है।
उन्होंने बताया कि मासिक जाँच परीक्षा से छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों का भी मुल्यांकन हो रहा है। साथ हीं शिक्षा के साथ-साथ खेल की भी व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है। प्रत्येक प्रखंडों में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत् स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा हैै। साथ हीं मुख्यमंत्री के द्वारा मैडल लाओ, नौकरी पाओ योजना के तहत् भी खिलाड़ियों को नौकरी दिया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग के निदेशानुसार लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को जानकारी प्रदान जिले के सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 15 से 22 जरवरी, 2024 तक शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालयों स्तर पर यह कार्यक्रम जिले के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की अगुआई में शिक्षा विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की जाएगी। साथ हीं बैठक में प्राप्त होने वाले सुझावों का दस्तावेजीकरण कराया जाएगा। शिक्षा संवाद को सफल बनाने के लिए माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों को आच्छादित करने के उदेश्य से पदाधिकारियों का टीम का गठन किया गया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jan 15 2024, 19:05