/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *दबंग के कब्जे से पीड़ित दलित परिवार कलेक्ट्रेट में बैठा आमरण अनशन पर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन* Farrukhabad1
*दबंग के कब्जे से पीड़ित दलित परिवार कलेक्ट्रेट में बैठा आमरण अनशन पर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन*

फर्रुखाबाद l दलित की जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं l सोमवार को पीड़ित दलित अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गया और बाद में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन सौंपा है l

पीड़ित ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा है कि चंद्र प्रकाश नट, पत्नी कामिनी नट, भाई बब्लू नट व राजेश्वरी पत्नी रामौतार के साथ आमरण अनशन पर बैठा l

दलित ने दबंग मनोज पुत्र लालाराम ओमवीर पुत्र शिवपाल पर जमीन पर कब्जा करके का आरोप लगाया है l

पीड़ित का आरोप शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की है l पीड़ित ने बताया कि उसकी करीब 33 डिसमिल जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं l

पीड़ित ने लेखपाल, पुलिस एवं नवाबगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पर जमीन पर कब्जा करवाने का आरोप लगाया है । पीड़ित का कहना है कि जमीन पर वह 50 वर्ष से काबिज है और उसका उपयोग कर रहा है l

*पीआऱवी कर्मियों ने सड़क किनारे पड़े व्यक्ति को परिजनों के सुपुर्द किया*

फर्रूखाबाद l पीआरवी कर्मचारी को कॉलर रमेश कुमार नि0 कुबेरपुर जुनार थाना मेरापुर द्वारा यूपी-112 के माध्यम से सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति रोड़ के किनारे पड़ा हुआ है।

सूचना पर पीआरवी कर्मचारी तत्काल घटनास्थल कुबेरपुर जुनार पहुँचकर सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़े व्यक्ति से जानकारी करने पर प्राप्त हुआ कि व्यक्ति शिवमंगल पुत्र यदुनाथ है, जो अपनी बहन मुन्नी देवी पत्नी रविन्द्र सिंह नि0 बरन थाना भोगांव जिला मैनपुरी के साथ रहता है पीआरवी ने दिये सम्बन्धित पते की जानकारी कर व्यक्ति को उसकी बहन और बहनोई को सुपुर्द किया ।

पीआरवी कर्मियों की तत्परता और सजगता के चलते व्यक्ति को उसके घर वालों को सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया, जिसकी आम जन मानस में पीआरवी कर्मियों और उप निरीक्षक धनीराम ,आरक्षी वीरेन्द्र कुमार,आरक्षी चालक मुकेश चन्द्र यादव मौजूद रहे l

*पशु चिकित्सा पर लटकता रहता ताला*

कम्पिल फर्रुखाबाद l ग्राम पंचायत रुदायन में पोस्टिग होने के बाद भी पशु अस्पताल में ताला लटकता रहता है जो सरकार के आदेशों को पतीला लगा रहा है l

पशु अस्पताल बंद रहने से यहां के क्षेत्रीय नागरिक बड़ी आशा से अपने बीमार जानवर लाते हैं और गेट पर ताला लगा देख कर मायूस होकर वापस लौट जाते है l कोई भी अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच नही करता है जबकि यहां पर डॉक्टर पुस्पेंद की तैनाती है लेकिन जब से पोस्टिग हुई तब से आज तक डॉक्टर नही आए और जब भी कोई क्षेत्रवासी संपर्ग करता है तो इनका जबाब सुनकर चुप चाप बैठ जाता है l

डॉक्टर का कहना है कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ड्यूटी करू और अस्पताल खोलू मुझे सैलरी टाइम पर मिल जाती है l विभाग में किसी अधिकारी की हिम्मत नहीं है कि मेरे ऊपर कार्यवाही करे में किसी अधिकारी से नही डरता हूं l

*पुलिस ने नामजद अभियुक्त आसिफ खां को किया गिरफ्तार*

फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवीन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कमालगंज पुलिस ने अभियुक्त आसिफ खां उर्फ मुन्ना खां पुत्र अकबर खां नि0 ग्राम नगला दाऊद सरैया थाना कमालगंज को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

तमजीद खाँ पुत्र इदरीश खां नि0 ग्रा0 नगला दाऊद थाना कमालगंज की लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी गयी कि अभियुक्त आसिफ खां उर्फ मुन्ना खां पुत्र अकबर खां नि0 ग्राम नगला दाऊद सरैया थाना कमालगंज व अन्य साथियों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर नाजायज असलाह व धारदार हथियारों से लैस होकर गाली गलौज करते हुए घर में से खींचकर जान से मारने की नियत से मारपीट की गयी। तहरीर के आधार पर थाना कमालगंज में विवेचना में 15 जनवरी 2024 को अभियुक्त आसिफ खां उर्फ मुन्ना खां पुत्र अकबर खां नि0 ग्राम नगला दाऊद सरैया थाना कमालगंज को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है l

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि पड़ोसी इदरीश पुत्र बादाम खां घर के बगल मे प्लाट की बाउंड्री जबरदस्ती करा रहे थे। जब लोगों ने मना किया तो लड़ने लगे । इस पर मेरे साथ तौफिक, वसीम, अक्कू उर्फ अरसद व अन्य तमाम लोग लाठी, डंडा व लोहे की राड के साथ मारपीट करने लगे। जिससे जुनैद को गंभीर चोट लग गयी थी । कुछ लोग हमारी तरफ भी घायल हुये थे।

अभियुक्त आसिफ को गिरफ्तार करने वाली थाना कमालगंज पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश राय

उ0नि0 महेन्द्र सिंह ,का0 शिवकुमार मौजूद रहे l

*पूर्व सैनिक ने एसपी को दिया पत्र, में न्याय न मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा*

फर्रुखाबाद l देश की सुरक्षा करने बाला पूर्व सैनिक न्याय के लिए दर दर भटक रहा है,दो महीने से परेशान पूर्व सैनिक अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं l सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पीड़ित पूर्व सैनिक ने पुलिस अधीक्षक को दबंगो के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है जिसमें दबंगों से परेशान पूर्व सैनिक ने कहा कि न्याय न मिला तो आत्महत्या कर लेगा l

दबंग के आतंक से परेशान पूर्व सैनिक ने पुलिस अधीक्षक से दर्ज कराई शिकायत कराई l कोतवाली मोहम्दाबाद के गांव गजियापुर के निवासी पूर्व सैनिक हरवीर की जमीन पर नितिन दबंगई के बल पर कब्जा कर रहे हैं l पूर्व सैनिक ने आरोप लगाया की उसने अपनी जमीन पर परचून की दुकान लोहे के खोखे में रखी थी l

दबंग नितिन ने उसके खोखे को फेक दिया और उसमें रखा सामान निकाल लिया l पूर्व सैनिक ने परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठने की दी चेतावनी देते हुए बोला न्याय न मिला तो जान दे देगा l

*स्वच्छता के तहत एडीएम ने लगाई झाड़ू*

फर्रुखाबाद l स्वच्छता सप्ताह के तहत रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति के नेतृत्व में 14 से 22 जनवरी तक चलने बाले स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ कलक्ट्रेट की सफाई व झाडू लगाकर कर किया गया जिसमें कलक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे l

*हाड़ कपाऊ ठंड से लोग कपकपाए, नहीं हुए सूर्य देव के दर्शन,घने कोहरे के बीच चले वाहन*

फर्रुखाबाद l रविवार को सुबह घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को लाइट जलाकर सड़कों से गुजरने को मजबूर रहे तो आने जाने वाले लोग हाड़ कपाउ ठंड से कप कपाते रहे, अलाव न जलने से लोग इधर-उधर ठंड से बचाव के लिए दुकानों के आसपास खड़े नजर आए तो कुछ तो सड़क पर पड़े कूड़े में आग जलाकर अपनी ठंड को दूर कर रहे थे ट्रेन से उतरने और बस से आने वाले लोग ठंड में सिकुड़ते नजर आए l

*मैं खाकी ,सबकी साथी*

फर्रूखाबाद l रविवार को कड़ाके की ठंड के चलते प्रभारी निरीक्षक थाना जहानगंज द्वारा अत्यधिक सर्दी से बचाव के लिए जरुरतमंदो को कम्बल वितरित किये गये।

*रामायण सीरियल के श्री राम अरुण गोविल आएंगे फर्रुखाबाद*

फर्रुखाबाद l रामायण सीरियल में भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल फर्रूखाबाद आएंगे l मेला श्री राम नगरिया को भव्य बनाने के लिए सदर विधायक का प्रयास जारी है l

सदर विधायक मेजर सुनील दत्त ने मुंबई पहुंचकर अभिनेता अरुण गोविल को निमंत्रण दिया है l रामायण सीरियल में भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को मेला श्री रामनगरिया में आने का आमंत्रण दिया है l

सदर विधायक ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि अभिनेता अरुण गोविल के साथ फोटो पोस्ट करके पोस्ट में लिखा है कि अरुण गोविल ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और फर्रुखाबाद आ रहे हैं l सदर विधायक गत दिनों मेला श्री राम नगरिया को बेहतर बनाने के लिए प्रयागराज के कुंभ मेला भी गए थे l

*सुमित शाक्य बने जिला उपाध्यक्ष*

फर्रूखाबाद lसमाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने नवाबगंज निवासी सुमित शाक्य को जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया ।

सुमित शाक्य इससे पहले जिला लोहिया वाहिनी के संगठन में कई पदों पर कार्य कर चुके हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष जहान सिंह लोधी, विधान सभा अध्यक्ष अमरतपुर उदय प्रताप भोला यादव, प्रदीप यादव टीटू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि सुमित शाक्य के संगठन में जिला उपाध्यक्ष बनने पर संगठन को और मजबूती मिलेगी और आने वाले लोकसभा चुनाव में उनसे अपेक्षा की है कि वह सभी के साथ मिलकर के अपना पूर्ण सहयोग देंगे। इस अवसर पर जिला कार्यालय पर उन्हें फूल मालाएं पहनाकर बधाई दी। जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने यह जानकारी दी।