*बंदियों के बीच बांटे गए सुंदरकांड और हनुमान चालीसा की पुस्तकें*
फर्रुखाबाद- प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शनिवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड और हनुमान चालीसा की पाठ करने से बंदी अपराध की दुनिया से दूर रहेंगे। इस दौरान बंदियों को सुंदरकांड व हनुमान चालीसा की पुस्तक वितरित की गई। कारागार मंत्री ने जेल गेट पर बनाए गए बंदी उत्पादक केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया l इसके बाद कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला जेल का निरीक्षण कर बंदियों को कम्बल वितरित किए।
इसके बाद मंत्री ने जिला जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद की मनसा के अनुरूप वृक्षारोपण भी किया। कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि बहुत से ऐसे बंदी जेल में है बन्द जिनके परिजन मिलने नहीं आते हैं। सर्दी के समय ऐसे बंदियों को सर्दी से बचाने के लिए कम्पल और इनर वितरित किए हैं। उन्होंने जेल में बंद बंदियों को सुंदरकांड व हनुमान चालीसा की पुस्तकें वितरित की,कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने से अपराध की दुनिया से दूर रहेंगे। बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है, ओपन जेल में बंदियों को रोजगार भी मिलेगा। अयोध्या में 22 जनवरी को हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का प्रदेश की सभी जेलों में लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।
Jan 13 2024, 19:53