*स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज नॉक आउट सीजन 3 क्रिकेट मैच में आज खेला गया दूसरा क्वाटर फाइनल*
शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के चरणों में बसा तुलसीपुर नगर के स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के मैदान में हो रहे नॉक आउट सीजन 3 क्रिकेट मैच का आज दूसरा क्वाटर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें अल्वी 11 उतरौला ने खेलते हुए 163 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें एकता क्रिकेट क्लब सोनपुर मात्र 124 रन बना सके। दूसरा क्वार्टर फाइनल का मैच सक क्लब और 4777 के बीच हुआ जिसमें 4777 में जीत हासिल की।
![]()
आज के प्रथम पाली के मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला जी तथा ओंकार पटेल प्रदेश सचिव सपा तथा हाजी आरिफ खान रहे तथा दूसरे पाली के मुख्य अतिथि शैलेश कुमार सिंह शैलू पूर्व विधायक तथा मयूर सिंह सूर्यवंशी रहे पहली पाली के मैन ऑफ द मैच आरिफ 48 रन 2 विकेट रहे दूसरी पाली के मैन ऑफ द मैच असलम रहे इस खेल को संपन्न कराने में यम पैरों की प्रमुख भूमिका रही जिसमें वसीम इंदौरी तथा नदीम वासी रहे कॉमेंटेटर का भार संभालते हुए अफरोज बादल गौरव शर्मा वसलमान शाह तथा स्कोर आशीष पटेल वह अनुज यादव रहे कल सेमीफाइनल खेला जाना है







Jan 13 2024, 19:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k