*पांचालघाट पर लगने जा रहे मेला रामनगरिया में अव्यवस्थाओं को लेकर संतों में नाराजगी, मेला में हनुमानगढ़ी भोलेपुर के महंत चुने गए अध्यक्ष*
फर्रुखाबाद- गंगातट पांचालघाट पर लगने जा रहे मेला रामनगरिया में अव्यवस्थाओं को लेकर संत महात्माओं में असंतोष व्याप्त है। गंगा तट पर अव्यवस्थाओं की भरमार है। पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और शौचालयों की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। शौचालय के नाम पर गड्डा खोदकर खाना पूर्ति की गई। साथ ही मेला रामनगरिया में भी आवारा पशुओं की भी समस्या उत्पन्न हो रही है।
एक तरफ जहां साधु संत मेले में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराना चाहते हैं लेकिन साधु संतों की सुनने वाला कोई नहीं है। संत महात्माओं ने बैठक कर जिलाधिकारी से मांग की उनकी समस्याओं को सुना जाए और उनका निराकरण किया जाए।महात्मा जगदीश दास ने बताया कि मेले में शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह आए थे।सभी साधु संतों को बुलाया गया, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। 15 जनवरी से पहला शाही स्नान है। इसके लिए न तो मेले में सड़के बनाई गई और न ही कोई व्यवस्था की गई। पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मेला के अंदर जो शौचालय बनाए गए है, उनमें नाली बना दी गई है।पहले जेसीबी से गड्ढा खोदकर शौचालय बनाए जाते थे। इस बार खाना पूर्ति कर दी गई है। मेला लगते ही शौचालय भर जाएंगे और पूरे मेले में गंदगी फैल जाएगी।
संतों ने कहा कि मेले में आवारा पशुओं का आतंक है। इसको रोका जाए।संत समाज में पूरी तरह से असंतोष व्याप्त है। संतों ने बैठक कर मेले में व्यवस्थाएं ना होने पर नाराजगी जताई है। इस मौके पर महात्मा सुरेंद्र दास,मोहन दास सहित दो दर्जन संत महात्मा मौजूद रहे।गंगा तट पांचाल घाट पर लगे मेला राम नगरिया में हनुमान गढ़ी भोलेपुर के महंत मोहनदास को अध्यक्ष चुना गया है। संतों ने कहा कि इनका निर्णय सभी को मान्य होगा।
Jan 13 2024, 18:51