*भारत संकल्प यात्रा में पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर को किया गया सम्मानित*
फर्रूखाबाद- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत तहसील अमृतपुर की ग्राम पंचायत नगला हुसा में भास्करदत्त द्विवेदी सहसंयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सहसंयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ भास्कर दत्त द्विवेदी ने ग्राम वासियों से राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली और ग्राम वासियों के द्वारा सामूहिक जागरूक किया और विकासखंड राजेपुर में अंतिम विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर गरीबों के मसीहा अमित चौधरी को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही सप्लाई इंस्पेक्टर अमित चौधरी कहा कि पात्र परिवारों को राशन कार्डो से संतृप्त करना उनकी पहली प्राथमिकता है और इसके साथ-साथ आयुष्मान कार्ड एवं उज्जवला कनेक्शन लेने के लिए भी लोगों को जागरूक किया और कहा वह पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए कटिबंध है और पत्र परिवारों को खाद एवं रसद विभाग की विभिन्न योजनाओं से संतृप्त करने के लिए कटिबंध है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम मे भास्कर दत्त द्विवेदी व पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी आदि ने आंगनवाड़ी गोद भराई के द्वारा अन्नप्राशन कार्यक्रम व गोद भराई कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ए डी ओ द्वारा किया गया।विकसित भारत संकल्प यात्रा में भास्करदत्त द्विवेदी मंडल उपाध्यक्ष अध्यक्ष आलोक बाजपेई नीरज, सीडीपीओ नवीन चंद आदि लोग मौजूद रहे।
Jan 13 2024, 18:50