*समग्र शिक्षा अभियान के तहत महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज का भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न*
फर्रूखाबाद- समग्र शिक्षा अभियान के तहत ज़िला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज फ़तेहगढ़ उच्च शिक्षण संस्थान का भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास नेतृत्व समूह में रहने की प्रवृत्ति आदि गुण विकसित करना है। पुस्तकीय ज्ञान से अतिरिक्त व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने हेतु शासन द्वारा भ्रमण कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष कराया जाता है।
भ्रमण प्रभारी प्रवक्ता संघमित्रा भास्कर ने बताया कि जनपद के उच्च शैक्षिक संस्थान मेजर एस ड़ी आयुर्वेदिक एवं पैरामेडिकल कालेज,मेजर एस डी सिंह विश्वविद्यालय, श्री बाबू सिंह जय सिंह पैरामेडिकल,शकुंतला देवी महाविद्यालय कायमगंज,सी पी इंस्टीट्यूट के अलावा सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र कन्नौज क़ा भ्रमण कराया गया।छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भ्रमण कार्यक्रम में भाग लिया। सहयोग में डा.अंजना दीक्षित प्राचार्य,विकास पटेल,डा.सुनीता यादव,अरुण कुमार,योगेश तिवारी प्रधानाचार्य,सुतीक्ष्ण श्रीवास्तव प्रधानाचार्य ने सहयोग प्रदान किया।भ्रमण की व्यवस्था में प्रवक्ता शिल्पी,अर्चना गुप्ता,ज्योति,शैलजा मौर्य,आरती यादव,नीलम कश्यप,गरिमा पाण्डेय,मोनी चौहान,मीनाक्षी भास्कर,रक्षपाल,बविता यादव आदि उपस्थित रहे।
Jan 13 2024, 18:23