*जेई व एसएसओ को पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार*
वजीरगंज(गोण्डा)।एक केवी के कामर्शियल विद्युत कनेक्शन हेतु रिश्वत न मिलने के चलते तीन माह से पीड़ित को विद्युत उपकेंद्र का चक्कर कटवाने वाले वहां तैनात जेई व एसएसओ को पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसे न्यायालय रवाना कर दिया है।
बताते हैं कि, अभी दो दिन पूर्व पीड़ित व बिजली कर्मियों में इसी को लेकर झड़प भी हुई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक
वजीरगंज विकासखंड के धनेसरपुर गांव के रहने वाले धनीराम पुत्र रक्षाराम ने डुमरियाडीह विद्युत उपकेंद्र पर एक किलो वाट के कामर्शियल विद्युत कनेक्शन लेने के लिये एप्लाई किया था।जिसके कनेक्शन के लिये वहां पर तैनात जेई कपिलदेव वर्मा व संविदाकर्मी एसएसओ रघुनन्दन सिंह उर्फ विनायक ने पीड़ित धनीराम से रिश्वत की डिमांड की थी।जिसे न दे पीने के चलते दोनो बिजली कर्मियों द्वारा लगभग तीन माह तक धनीराम को विद्युत उपकेंद्र का चक्कर कटवाया जा रहा था।
इसी को लेकर तीन दिन पूर्व पीड़ित व विद्युत कर्मियों के बीच बहस भी हुई थी।फिर भी दोनो द्वारा धनीराम का कनेक्शन नहीं करवाया गया तथा बराबर रिश्वत की मांग की जाती रही।इससे आजिज आकर धनीराम ने जिले के एंटी करप्शन थाने में शिकायत की थी।जिसके क्रम में एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाते हुये दोनो को शुक्रवार को दिन में सवा बारह बजे के करीब विद्युत उपकेंद्र पर रिश्वत के 7 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर नगर कोतवाली ले आये।
जहां उनसे पूछताछ की जा रही है,उसके बाद गिरफ्तार दोनो विद्युत कर्मियों को न्यायालय भेज दिया दिया जायेगा।
वहीं इसकी सूचना जैसे विभागीय अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया।वहीं विश्वस्त विभागीय अधिकारियों के मुताबिक रिश्वत के मामले में गिरफ्तार दोनो जेई व एसएसओ के सस्पेंड करने की कार्यवाही शुरू हो गई है।
Jan 13 2024, 12:44