/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *किसान यूनियन ने बनाए सदस्य* Farrukhabad1
Farrukhabad1

Jan 12 2024, 21:46

*किसान यूनियन ने बनाए सदस्य*

फर्रूखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानू गुट द्वारा किसान जोड़ों पर यात्रा के दौरान आज ग्राम कुइया में नरवीर सिंह सोमवंशी जी को राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

बृजेश तिवारी को ग्राम अध्यक्ष बनाया गया एवं ग्राम गांधी से सागर सिंह को ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया गया राजेपुर ब्लॉक में किसान जोड़ो पदयात्रा अब लगभग अंतिम चरण में है आज इस यात्रा में प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सोमवंशी जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू दीक्षित जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेत्रपाल सिंह जिला महामंत्री शीशपाल सिंह राजपूत जिला सचिव बबलू यादव डॉ अजय शुक्ला जिला सचिव बृजपाल सिंह ठाकुर हरनाम सिंह ठाकुर शिवपाल सिंह आज तमाम कार्यकर्ता यात्रा में सम्मिलित हुए l

Farrukhabad1

Jan 12 2024, 21:45

*संघर्ष के 5 साल' पत्रिका का विमोचन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया*

शमसाबाद फर्रुखाबाद l पत्रिका “संघर्ष के 5 साल” जिसमें सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फ़ारूक़ी के कार्यकाल के दौरान जनपद इस पत्रिका में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के संघर्ष को दर्शाया गया पत्रिका का विमोचन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया।

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल,वरिष्ठ नेता उदय प्रताप,राम गोविंद चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा एवम् नदीम अहमद फ़ारूक़ी एवम् जनपद समाजवादी पार्टी के नेता ज़िलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव,डा. नवल किशोर,डा.जितेंद्र सिंह यादव,सर्वेश अंबेडकर,मनदीप यादव,विजय यादव,मनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे।

पत्रिका का संपादन सुरेंद्र सिंह गौड़ ने किया l सम्पादन मण्डल के अन्य सदस्यों ने भी सहयोग किया।

Farrukhabad1

Jan 12 2024, 21:41

*एडीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक*

फर्रूखाबाद l अर्हता एक जनवरी 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गयी। 

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने 11 जनवरी 2024 तक प्राप्त दावे / आपत्तियों के निस्तारण की स्थिति से अवगत कराया गया। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से लोक सभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सुझाव आमन्त्रित किये तथा गत विधान सभा निवाचन 2022 में जिन बूथों पर प्रदेश के औसत मतदान से कम मतदान हुआ है।

 उन मतदेय स्थलों की सूची समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो को इस अनुरोध के साथ उपलब्ध करायी कि इन मतदेय स्थलों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपाय उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

Farrukhabad1

Jan 12 2024, 21:37

*युवा दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने अभियान चला दिया स्वच्छता का संदेश*

कायमगंज /फर्रुखाबाद l एनसीसी कैडेट्स द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस अवसर पर एसडी कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक। आज यूनिट 4 यूपी गल्र्स बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ सब यूनिट शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान के एनसीसी कैडेट की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में विशेष रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने कहा स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान एनसीसी कैडेटस ने पूरे कालेज परिसर व बाहर सफाई अभियान चलाया। स्वच्छता को लेकर लोगो को संदेश दिया।

एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सिल्की मिश्रा ने कहा कि जैसे हम अपने घर को साफ सुथरा रखते है। वैसे ही आसपास भी सफाई रखनी चाहिए। कूडे को सदैव कूड़ेदार में डाले। अन्य जगह न फैलाए। इस मौके पर संतोष शर्मा ,ममता सिंह , मनीष गौड़ ,विकास, लक्ष्मी गंगवार, राकेश यादव , कमल, तान्या ,साइना, पूजा, प्रियांशी ,आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Farrukhabad1

Jan 12 2024, 21:12

*शिक्षा और संस्कार की अलख जगाई सावित्रीबाई फुले*

फर्रूखाबाद l शिक्षा और संस्कार की अलख जगाने वाली, महान समाज सेविका सावित्रीबाई फुले को उनकी जन्म जयंती पर विमलेश कुमार शाक्य ने नगला जैत मैं सुंदर आयोजन कराया l

बुद्ध वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई l विद्वानों तथा समाजसेवियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए सावित्रीबाई फुले के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं की भी उपस्थित रही l

मुझे भी( हरि गोविंद शाक्य हरि) अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया l हमने अंधविश्वास, पाखंड ,कुरीतियां तथा बुरी प्रथा ओं को दर किनार करके यथार्थ के धरातल पर कार्य करने पर बल दिया l धर्मपाल सिंह ने बुद्ध वंदना कराई तथा संचालक आदरणीय शिव शरण शाक्य जी ने भगवान बुद्ध के सिद्धांतों तथा उपदेशों को ग्रहण करने पर जोर दिया l कार्यक्रम के अध्यक्षता समाजसेवी रघुवर दयाल शाक्य जीने की l

डॉक्टर विजय सिंह शाक्य ,शिवराम शाक्य आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे l आयोजक विमलेश कुमार शाक्य का आभार व्यक्त किया l

Farrukhabad1

Jan 12 2024, 21:11

*नोडल अधिकारी ने बसेली गोवंश आश्रय किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद l नोडल अधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल, वसेली का निरीक्षण करने पर निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

निरीक्षण के समय 125 गोवंश पाये गये। समस्त गोवंश देखने पर स्वस्थ्य प्रतीत हो रहे थे। गोशाला में गोवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था पायी गयी, गोशाला से सम्बद्ध चारागाह की 05 बीघा भूमि पर हरा चारा बोया गया है। निरीक्षण के समय गोशाला में 25 कुण्टल भूसा, 10 बोरी दाना, खड़िया, नमक व चूना पाया गया है।

गोशाला में गोवंश के सर्दी से बचाव के लिए तिरपाल लगाये गये हैं तथा जिला कारागार से बनकर आये काऊ कोट गोवंशों को पहनाए गये हैं।

साथ ही रात्रि के समय सर्दी से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था की गई है।

गोशाला में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गोबर के द्वारा वर्मी कम्पोस्ट तैयार कराया जा रहा है तथा जीवामृत भी तैयार कराया जा रहा है। गोशाला में मृतक गोवंशों का रजिस्टर, गोपालक रजिस्टर, भूसा रजिस्टर व अन्य अभिलेख पाये गये। गोशाला की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी है।

गोवंश आश्रय स्थल, सितवनपुर पिथू का निरीक्षण करने पर निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी,मोहम्मदाबाद एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

निरीक्षण के समय गोशाला में 646 गोवंश पाये गये, जिनकी देखरेख के लिए गोशाला में 14 गोपालक तैनात हैं, गोवंशों की संख्या को देखते हुए गोशाला मे गोपालकों की संख्या बढ़ाये जाने की आवश्यकता है, गोपालकों की संख्या बढ़ाने के लिए मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी, मोहम्मदाबाद को निर्देशित किया गया।गोशाला से सम्बद्ध 40 बीघा भूमि पर वरसीम व 20 वीघा भूमि पर नैपियर घास लगायी गयी है, गोवंशों को निर्धारित मात्रा में हरा चारा, भूसा व दाना दिया जा रहा है।

गोशाला से लगभग 500 बीघा चारागाह की भूमि सम्बद्ध है, किन्तु 60 बीघा भूमि पर ही हरा चारा बोया गया है, ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि चारागाह की भूमि बंजर है, बंजर भूमि को उपलाऊ बनाये जाने के लिए कार्यवाही की जा रही है। गोशाला में सर्दी से बचाव के लिए तिरपाल लगाये गये हैं तथा रात्रि के समय अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है।

Farrukhabad1

Jan 12 2024, 21:10

*अमर ज्योति संगठन द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंती सम्मान समारोह*

फर्रुखाबाद पांचाल घाट अमर ज्योति द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राज्य मंत्री रजनी तिवारी रजनी तिवारी सांसद मुकेश राजपूत विधायक सुशील शाक्य एवं सैकड़ो भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता जिला महामंत्री जीएस राठौर एवं भाजपा नेता प्रभात अवस्थी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदेश त्रिवेदी मंडल महामंत्री पवन दीक्षित मंडल कोषाध्यक्ष रमेश सोमवंशी ज्ञानेंद्र सोमवंशी प्रमुख वक्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर परिचय पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्तों पर चलने को बताया गया।

Farrukhabad1

Jan 12 2024, 21:10

*ढाई घाट मेले का पुलिस उपाधीक्षक ने अपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया*

शमशाबाद /फर्रुखाबाद l ढाई घाट शमशाबाद की पवित्र गंगा नदी जहां लगने वाला रामनगरिया का मेला जो पूरे 1 महीने तक लगता है इस मेले को माघ मेला के नाम से भी जाना जाता है माघ मेला जिसमें फर्रुखाबाद से ही नहीं बल्कि कन्नौज औरैया इटावा मैनपुरी आगरा एटा साहित तमाम जनपदों तथा अन्य राज्यो से श्रद्धालु व्यापारी कल्पवास करते हैं।

व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों को सजाकर महीने भर क्रय विक्रय करते हैं।

हालाकि मेले के आयोजन में अभी समय बाकी है लेकिन लगातार नजदीकियों को देखते हुए फर्रुखाबाद तथा शाहजहॉपुर जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को समीक्षा की गई ।

समीक्षा बैठक में रामनगरिया के मेले की तैयारियो को परखा गया साथ ही शेष कार्य को जल्द पूर्ण कराए जाने के आदेश दिए गए मालूम रहे पूर्णिमा पर्व तथा अन्य गंगा स्नान परबो को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोरदार तैयारिया चल रही हैं।सबसे बड़ी बात यह है शमशाबाद जनपद फर्रुखाबाद तथा शाहजहांपुर परिक्षेत्र के कुछ ऐसे भी गांव थे जिनका सोसल बर्क शमशाबाद थाना मे था मगर क्राइम क्षेत्र

शाहजहॉपुर। अपर पुलिस उपाधीक्षक फर्रुखाबाद ने बताया दो ग्राम सभाओं क्रमशा शरीफपुर छिछनी तथा गुटैटी दक्षिण के आधा दर्जन गांव कैलियाई फुला मढिया मंझा गुटैटी दक्षिण तथा चौरा आदि शाहजहांपुर से फर्रुखाबाद जनपद में शामिल किए गए।

उन्होंने यह भी बताया यहां के सारे कार्य चाहे सामाजिक स्तर के या क्राईम से संबंधित हो फर्रुखाबाद में ही देखे जाएंगे। वार्ता के दौरान पूछा गया यहां के 10 ग्राम सभाओ को फर्रुखाबाद में शामिल किए जाने की मांग की गई थी। अभी जो भी हुए हैं वह यही गांव हैं।

अपर पुलिस उपाधीक्षक फतेहगढ़ आगामी गंगा स्नान तथा रामनगरिया मेले की तैयारियो के मद्देनजर समीक्षा बैठक में सीओ कायमगंज के अलावा प्रभारी थानाध्यक्ष शमशाबाद जेके पटेल एवं अपर पुलिस उपाधीक्षक शाहजहांपुर तथा थानाध्यक्ष मिर्जापुर मौजूद रहे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

समीक्षा बैठक में आगामी मेले की तैयारियो की समीक्षा की गई साथ ही जो कार्य अपूर्ण थे उन्हें अभिलंब पूर्ण कराए जाने के आदेश दिए l ढाई घाट शमशाबाद की गंगा नदी जहां एक महीने के लिए लगने वाला रामनगरिया मेला फर्रुखाबाद शाहजहांपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत लगता था व्यवस्थाएं जिला पंचायत के अलावा जिला पंचायत शाहजहॉपुर के तहत उपलब्ध कराई जाती थी l

देखना अब है आगामी मेले की देखरेख का जिम्मा कौन संभालता हालाकि गंगा स्नान तथा रामनगरिया का मेला जिसके लगने में अभी समय शेष है लेकिन मेले में कल्प बास करने वाले तमाम लोग अभी से डेरा जमाने लगे हैं बड़ी संख्या में साधु संत जिन्होंने जगह को चिन्हित कर आशियाना बनाना शुरू कर दिया।

साथ ही तमाम व्यापारी विक्रेता भी जगह चिन्हित करने लगे हैं लोग टेंट तंबू के जरिए स्थाई आशियाना बनाने लगे हैं कई जगह संतों के आशियाने तैयार होने लगे एक बार फिर ढाई घाट शमशाबाद की पवित्र गंगा नदी जहा राम नगरिया मेले की बहार आने लगी आम लोगों मे रोमांचक माहौल देखा जा रहा है देखना है ढाई घाट गंगा नदी पर व्यवस्थाएं कब तक पूर्ण होती हैं।

मालूम रहे पूर्व में भी भाकियू नेताओ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज बिजली पानी लाइट गंगा स्नान के लिए स्नानागार की व्यवस्था आगमन के लिए सड़के सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी।

Farrukhabad1

Jan 12 2024, 16:49

*ग्राम पंचायत झिझुकी में भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

फर्रुखाबाद l विकासखंड कमालगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत जीडीपी में शुक्रवार को भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद कटिहार ने की कार्यक्रम का शुभारंभ रविंद्र कटिहार को फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया खंड शिक्षा अधिकारी कमालगंज यासमीन रहमान का भी पुष्प माला से सम्मानित किया गया और भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई हर जैसे हर घर जल योजना विश्वकर्म योजना आवासीय योजना किसान सम्मान निधि योजना सुमंगला योजना और अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ,उसके बाद गोद भराई कार्यक्रम हुआ अनुप्रास कार्यक्रम हुआ और मोदी की गारंटी वन से ऑनलाइन एलइडी टीवी से मोदी का भाषण सुनाया गया और ग्राम पंचायत जिसकी की प्रधान प्रतिमा सिंह ने अपने गांव में बहुत ही अच्छा काम किया है l

ग्रामीणों को आवास आवंटित किए और हर घर शौचालय बनवाए और गांव में तालाब का सुंदरीकरण कराया और ऐसी योजनाएं हैं जिसका लाभ अपने ग्रामीण वासियों को दिया गांव में राशन भी हर किसी को मिलना चाहिए यह कहना ग्राम प्रधान प्रतिमा सिंह का है।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद कटियार, खंड शिक्षा अधिकारी कमालगंज यासमीन रहमान ,रूनी बैंक मैनेजर मनोज कुमार शर्मा, एडीओ पंचायत, कृषि अधिकारी, झिझकी की प्रधान प्रतिमा सिंह ,वीरेंद्र सिंह ओम सिंह प्रधानाध्यापक सुमंत सिंह, ललैइयां सिंह, और अन्य उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

Jan 11 2024, 18:43

*इटावा ने शाहजहांपुर को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से और फर्रुखाबाद ने हरदोई को 9-1 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया*

फर्रुखाबाद l ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में राज्य स्तरीय पुरुष आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ सीडीओ अरविंद कुमार मिश्रा द्वारा किया गया l कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में फादर डॉ० सीजू जॉर्ज प्रधानाचार्य सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौजूद रहे। दोनों ही अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया ।

मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार मिश्र जी ने अपने उद्घाटन भाषण में खिलाड़ियों से प्रेरणा लेने तथा खिलाड़ियों की तरह संयम में रहने का संदेश दिया, प्रधानाचार्य सीजू जॉर्ज ने कहा कि हार जीत तो लगी रहती है लेकिन हमको एक आदर्श खेल दिखाकर अपना प्रदर्शन करना चाहिए ।

उद्घाटन मैच शाहजहांपुर हॉकी व इटावा हॉकी के मध्य खेला गया नियत समय दो-दो गोल की बराबरी पर रहे। मैच का नतीजा पेनल्टी सूट आउट में 3-1 से इटावा के पक्ष में रहा l

दूसरा मैच फर्रुखाबाद हॉकी और हरदोई हॉकी के बीच में खेला गया जिसमें फर्रुखाबाद हॉकी की टीम ने 9- 1 से विजयश्री प्राप्त की ।

शुक्रवार को चार मैच खेले जाएंगे इसमें पहला मैच फर्रुखाबाद हॉकी तथा झांसी हॉस्टल के मध्य खेला जाएगा दूसरा मैच लखनऊ रेलवे तथा सेफई हॉस्टल के बीच खेला जाएगा तीसरा मैच इटावा तथा रामपुर हॉस्टल के मध्य खेला जाएगा l चौथा मैच एनसीआर रेलवे प्रयागराज तथा बुलंदशहर हॉकी के मध्य खेला जाएगा l

गुरुवार को मैच के दौरान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अंजुम दुबे, हॉकी संघ के अध्यक्ष सौरभ राठौर, सचिव अवनींद्र कुमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण टंडन उपाध्यक्ष अरविंद जादौन, अफजाल अहमद, सुरेंद्र यादव , हलीम कुरेशी, कलाम आजाद सिद्दीकी, नवाब सिद्दीकी तज्जु भाई आदि मौजूद रहे प्रथम मैच में लेना राजेश जो की एक अंतरराष्ट्रीय अंपायर हैं l नितिन सक्सेना ने अंपायरिंग की दूसरे मैच में कवि यादव लखनऊ और शब्बीर शाहजहांपुर ने सही अंपायरिंग की ।