*ढाई घाट मेले का पुलिस उपाधीक्षक ने अपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया*
शमशाबाद /फर्रुखाबाद l ढाई घाट शमशाबाद की पवित्र गंगा नदी जहां लगने वाला रामनगरिया का मेला जो पूरे 1 महीने तक लगता है इस मेले को माघ मेला के नाम से भी जाना जाता है माघ मेला जिसमें फर्रुखाबाद से ही नहीं बल्कि कन्नौज औरैया इटावा मैनपुरी आगरा एटा साहित तमाम जनपदों तथा अन्य राज्यो से श्रद्धालु व्यापारी कल्पवास करते हैं।
व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों को सजाकर महीने भर क्रय विक्रय करते हैं।
हालाकि मेले के आयोजन में अभी समय बाकी है लेकिन लगातार नजदीकियों को देखते हुए फर्रुखाबाद तथा शाहजहॉपुर जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को समीक्षा की गई ।
समीक्षा बैठक में रामनगरिया के मेले की तैयारियो को परखा गया साथ ही शेष कार्य को जल्द पूर्ण कराए जाने के आदेश दिए गए मालूम रहे पूर्णिमा पर्व तथा अन्य गंगा स्नान परबो को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोरदार तैयारिया चल रही हैं।सबसे बड़ी बात यह है शमशाबाद जनपद फर्रुखाबाद तथा शाहजहांपुर परिक्षेत्र के कुछ ऐसे भी गांव थे जिनका सोसल बर्क शमशाबाद थाना मे था मगर क्राइम क्षेत्र
शाहजहॉपुर। अपर पुलिस उपाधीक्षक फर्रुखाबाद ने बताया दो ग्राम सभाओं क्रमशा शरीफपुर छिछनी तथा गुटैटी दक्षिण के आधा दर्जन गांव कैलियाई फुला मढिया मंझा गुटैटी दक्षिण तथा चौरा आदि शाहजहांपुर से फर्रुखाबाद जनपद में शामिल किए गए।
उन्होंने यह भी बताया यहां के सारे कार्य चाहे सामाजिक स्तर के या क्राईम से संबंधित हो फर्रुखाबाद में ही देखे जाएंगे। वार्ता के दौरान पूछा गया यहां के 10 ग्राम सभाओ को फर्रुखाबाद में शामिल किए जाने की मांग की गई थी। अभी जो भी हुए हैं वह यही गांव हैं।
अपर पुलिस उपाधीक्षक फतेहगढ़ आगामी गंगा स्नान तथा रामनगरिया मेले की तैयारियो के मद्देनजर समीक्षा बैठक में सीओ कायमगंज के अलावा प्रभारी थानाध्यक्ष शमशाबाद जेके पटेल एवं अपर पुलिस उपाधीक्षक शाहजहांपुर तथा थानाध्यक्ष मिर्जापुर मौजूद रहे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
समीक्षा बैठक में आगामी मेले की तैयारियो की समीक्षा की गई साथ ही जो कार्य अपूर्ण थे उन्हें अभिलंब पूर्ण कराए जाने के आदेश दिए l ढाई घाट शमशाबाद की गंगा नदी जहां एक महीने के लिए लगने वाला रामनगरिया मेला फर्रुखाबाद शाहजहांपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत लगता था व्यवस्थाएं जिला पंचायत के अलावा जिला पंचायत शाहजहॉपुर के तहत उपलब्ध कराई जाती थी l
देखना अब है आगामी मेले की देखरेख का जिम्मा कौन संभालता हालाकि गंगा स्नान तथा रामनगरिया का मेला जिसके लगने में अभी समय शेष है लेकिन मेले में कल्प बास करने वाले तमाम लोग अभी से डेरा जमाने लगे हैं बड़ी संख्या में साधु संत जिन्होंने जगह को चिन्हित कर आशियाना बनाना शुरू कर दिया।
साथ ही तमाम व्यापारी विक्रेता भी जगह चिन्हित करने लगे हैं लोग टेंट तंबू के जरिए स्थाई आशियाना बनाने लगे हैं कई जगह संतों के आशियाने तैयार होने लगे एक बार फिर ढाई घाट शमशाबाद की पवित्र गंगा नदी जहा राम नगरिया मेले की बहार आने लगी आम लोगों मे रोमांचक माहौल देखा जा रहा है देखना है ढाई घाट गंगा नदी पर व्यवस्थाएं कब तक पूर्ण होती हैं।
मालूम रहे पूर्व में भी भाकियू नेताओ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज बिजली पानी लाइट गंगा स्नान के लिए स्नानागार की व्यवस्था आगमन के लिए सड़के सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी।
Jan 12 2024, 21:10